Hairstyles For Karwa Chauth 2024: 5 आसान और झटपट बन जाने वाले हेयरस्टाइल, जिन्हें आप कर सकती हैं करवाचौथ के दिन ट्राई

Hairstyles For Karwa Chauth 2024: आज करवाचौथ के दिन हैं। ऐसे में महिलाएं अपने श्रृंगार के लिए अलग-अलग टिप्स और डिजाइन ढूंढ रही हैं। आज हम इन्ही की मदद करने के लिए सबसे आसानी से बनने वाले हेयरस्टाइल लेकर आए हैं। इन हेयरस्टाइल को ट्राई करके आप और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी।

5 Easy Hairstyles For Karwa Chauth 2024

Hairstyles For Karwa Chauth 2024: करवाचौथ के पूजा की काफी तेजी से तैयारियां चल रही हैं। सुहागिन महिलाएं अपनी साड़ी से लेकर मेकअप तक, सब फाइनल कर चुकी हैं। ऐसें में बात फंसती है हेयरस्टाइल पर। कुछ महिलाओं को खुले बाल पसंद आते हैं तो कुछ को बंधे हुए। लेकिन करवाचौथ के लिए इन दोनों ही तरीकों से बाल बनाकर सुंदर कैसे दिखा जाए, ये भी एक कला है। आज हम आपको 5 ऐसे आसान हेयरस्टाइल बताएंगे, जिसे आप 5 से 10 मिनट में ट्राई कर पाएंगी। इन पांच हेयरस्टाइल में से आप अपनी पसंद की हेयरस्टाइल को करवाचौथ के दिन कैरी कर सकती हैं।

Hairstyle For Karwachauth / 5 Easy Hairstyles / Quick Hairstyle -

ponytail hairstyle for karwachauth

अगर आप बाल खूले नहीं रखना चाहती हैं या फिर आपका ब्लाउज हैवी है तो आपको पोनीटेल वाले हेयरस्टाइल ट्राई करने चाहिए। पोनीटेल बनाकर आप अपने बालों में गजरा या स्टोन भी लगा सकती हैं। सबसे बेस्ट ये होगा कि आप पोनीटेल को कर्ल कर लें।

gajra hairstyle for karwachauth

करवाचौथ पर गजरा हेयरस्टाइल सबसे बेस्ट लगता है। इसे बनाने में आपको 5 मिनट से ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। आप बड़ी आसान से स्लिक बन बनाकर उनपर गजरा लगा सकती हैं। अब ये आपकी च्वाइस है कि आपके गजरे से पूरे जुड़े के कवर करना है या फिर आधा ही लगाना है।

End Of Feed