Pakistani Ubtan: साबुन-क्रीम नहीं चेहरे पर बस ये देसी लेप मलती हैं पाकिस्तानी हसीनाएं, चेहरे पर ऐसे लगाएं दो दिन में आएगा निखार

Pakistani Bridal Ubtan at Home (उबटन कैसे बनाया जाता है): खूबसूरती के मामले में बेशक ही पाकिस्तानी हसीनाएं किसी से कम नहीं होती हैं। उनकी नेचुरली ग्लो करती त्वचा जैसी त्वचा आपको भी घर बैठे चाहिए, तो साबुन-क्रीम छोड़ ये देसी उबटन लगाना बेस्ट है। देखें पाकिस्तानी ब्राइडल उबटन कैसे बनाएं, हल्दी सेरेमनी।

Pakistani bridal ubtan, ubtan face wash, how to make ubtan haldi ceremony

Pakistani bridal ubtan for glowing skin how to make ubtan face wash at home

Pakistani Bridal Ubtan at Home (उबटन कैसे बनाया जाता है): खराब लाइफस्टाइल, बिगड़ी हुई खानपान की शैली तो प्रदूषण आदि के कारण त्वचा पर दाग, धब्बे और एक्ने डलनेस आना आम होता है। ऐसे में अगर आप भी बेदाग त्वचा के लिए तरह तरह के केमिकल वाले उत्पाद, महंगे मेडिकल ट्रिटमेंट्स आदि करवाते हैं, तो आपके लिए पाकिस्तानी महिलाओं के नेचुरल निखार का देसी नुस्खा काम का हो सकता है। पाकिस्तानी दुल्हने शादी से पहले मायून बैठतीं हैं जिसमें चेहरे पर बेहतरीन ग्लो के होने वाली दुल्हन को उबटन लगाया जाता है। इसी उबटन वाली रस्म को हमारे यहां शादियों में हल्दी की रस्म या पीठी कहते हैं। देखें पाकिस्तानी ब्राइडल उबटन कैसे बनाएं, उबटन कैसे बनाया जाता है इन हिंदी।

उबटन कैसे बनाया जाता है, Ubtan Powder Bridal Ubtan benefits for skin

चेहरे पर उबटन लगाने के बहुत से फायदे होते हैं, तो अगर आप भी रोजमर्रा की दिनों में दुल्हन जैसा चमकता चेहरा चाहती हैं। तो ये वाला उबटन लगाना एकदम गजब का हो सकता है। बता दें कि उबटन को चेहरे पर या शरीर पर लगाने से आपकी त्वचा डीप क्लींज होती है, उबटन में मौजूद नेचुरल तत्व स्किन पर स्क्रब की तरह भी काम करते हैं और त्वचा को एक्सफॉलिएट करते हैं। जिससे त्वचा को पोषण मिलता है और स्किन का एक्ने, डलनेस, स्किन का लटकना और काले घेरों की समस्या भी दूर हो जाती है। देखें ये चमत्कारी उबटन कैसे बनाया जाता है।

Ubtan Face Wash At Home

पाकिस्तानी ब्राइडल उबटन के लिए आपको 2 चम्मच बेसन में हल्दी, संतरा के छिलके का पाउडर, एक चुटकी सोडा, गुलाब की सुखी पत्तियां, 1 चम्मच दही मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लेना है। बेहतरीन फायदों के लिए उबटन लगाने से पहले शरीर-चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें। फिर उबटन हर जगह अच्छे से मल लें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गोल गोल करके ठंडे पानी से धो लें। दुल्हन से नूर के लिए आप उबटन हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं। इससे स्किन हेल्दी और फ्रेश रहेगी। हालांकि एलर्जी और प्रेगनेंसी में इसे लगाने से पहले डॉक्टर से पूछे। हल्दी वाले उबटन के बजाय आप स्किन के ग्लो के लिए एलोवेरा, शहद, नींबू, ओट्स और दही वाला पैक भी बनाकर लगा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited