Hanuman Jayanti 2023 Wishes in Sanskrit: हनुमान जयंती की संस्कृत में दें बधाई, भेजें ये WhatsApp Messages, Quotes, SMS और Greetings

Hanuman Jayanti 2023 Wishes in Sanskrit Quotes, Messages, SMS: आज देशभर में हनुमान जयंती की धूम है। मान्यता के अनुसार आज यानी चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन बजरंगबली हनुमान का जन्म हुआ था। इस अवसर पर आज संस्कृत में हनुमान जयंती की बधाई दे सकते हैं। आप WhatsApp Messages, Quotes, SMS और Greetings से संस्कृत में हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Hanuman Jayanti 2023 Wishes in Sanskrit: हनुमान जयंती की संस्कृत में दें बधाई, भेजें ये WhatsApp Messages, Quotes, SMS और Greetings

Hanuman Jayanti 2023 Wishes in Sanskrit Quotes, Hanuman Jayanti Sanskrit Messages, SMS: आज देशभर में हनुमान जयंती की धूम है। हनुमान जी के मंदिरों को सजाया गया है और जगह जगह सुंदरकांड के पाठ हो रहे हैं। मान्यता के अनुसार आज यानी चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन बजरंगबली हनुमान (Bajrangbali Hanuman Jayanti) का जन्म हुआ था। बजरंगबली के सभी मंदिरों में आज के दिन विशेष पूजा और अनुष्ठान होते हैं। अगर आप भगवान हनुमान को प्रसन्न करना चाहते हैं तो हनुमान जयंती पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Lyrics), हनुमान अष्टक और बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें। कहा जाता है कि इस शुभ दिन पर जो भी इन सभी का पाठ करता है उसके शारीरिक और मानसिक शक्तियों का विकास होता है और उसके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहद मंगलमय माना जाता है। भगवान हनुमान की पूजा-पाठ करने से जीन की सभी तकलीफें दूर होती हैं। हनुमान जयंती पर कुछ उपाय करना बेहद लाभदायक माना जाता है। इस अवसर पर आप लोगों के कल्याण की कामना करते हुए संस्कृत में हनुमान जयंती की बधाई (Hanuman Jayanti ki Hardik Subhkamnaye) दे सकते हैं। आप WhatsApp Messages, Quotes, SMS और Greetings से संस्कृत में हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Hanuman Jayanti 2023 Wishes in Sanskrit Quotes, Hanuman Jayanti Sanskrit Messages, SMS

ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि ।

तन्नो हनुमत् प्रचोदयात् ॥

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं

दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।

सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं

रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।

Hanuman Jayanti Wishes in Sanskrit

बुद्धिर्बलं यशो धैर्यं निर्भयत्वमरोगता।

अजाड्यं वाक्पटुत्वं च हनुमत्स्मरणाद्भवेत्।।

ॐ रामदूताय विद्महे कपिराजाय धीमहि।

तन्नो हनुमान् प्रचोदयात्॥

Hanuman Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye

मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं।

वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥

Hanuman Jayanti Sanskrit Messages, SMS

श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि।

बरनऊँ रघुवर बिमल जसु, जो दायक फल चारि।।

Hanuman Jayanti Hindi Wishes

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन कुमार।

बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार।

Hanuman Jayanti Sanskrit Wishes

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रुप।

राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुरभूप।।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited