Hanuman Jayanti Good Morning Wishes: हनुमान जयंती की सुबह प्रियजनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग हनुमान जयंती मैसेज, ये हैं शुभकामना संदेश
Happy Hanuman Jayanti 2023, Hanuman Jayanti Good Morning Message, Wishes, Images: आज 6 अप्रैल है और चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि है। मान्यता है कि इस तिथि को बजरंगबली हनुमान जी का जन्म हुआ था। आज की सुबह अपने प्रियजनों को हनुमान जयंती के गुड मार्निंग मैसेज (Hanuman Jayanti Good Morning Message) भेजकर उनके कल्याण की कामना करनी चाहिए। यहां देखें हनुमान जयंती की गुड मॉर्निंग विशेज, संदेश व मेसेज।
Hanuman Jayanti Good Morning Wishes Images: हनुमान जयंती की सुबह की शुभकामनाएं
Happy Hanuman Jayanti 2023, Hanuman Jayanti Good Morning Message, Wishes, Images (हनुमान जयंती की गुड मॉर्निंग विशेज, संदेश व मेसेज): आज 6 अप्रैल है और चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि है। इस तिथि को बजरंगबली हनुमान जी का जन्म हुआ था। भगवान श्री हनुमान के भक्त इस दिनभगवान हनुमान की पूजा करते हैं । इस विशेष दिन पर भगवान राम की पूजा करना भी बेहद लाभदायक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त भगवान राम की पूजा करता है उस पर भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं। आज की सुबह अपने प्रियजनों को हनुमान जयंती के गुड मार्निंग मैसेज (Hanuman Jayanti Good Morning Message) भेजकर उनके कल्याण की कामना करनी चाहिए। नीचे दिए गए हनुमान जयंती के गुड मॉर्निंग (Good Morning Hanuman Jayanti) मैसेज से आप अपने प्रियजनों के दिन की शुरुआत करा सकते हैं।
Hanuman Jayanti Good Morning Wishes
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का
हनुमान जयंती 2023 की शुभकामना
Good Morning Hanuman Jayanti
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान, जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.
हनुमान जयंती 2023 की शुभकामनाएं
Happy Morning Good Morning Quotes
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Hanuman Jayanti Good Morning Message
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम
Good Morning Happy Hanuman Jayanti 2023
जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम जय हनुमान
हनुमान जयंती की मंगलमय शुभकामनाएं
Good Morning Hanuman Jayanti
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
Good Morning, Happy Hanuman Jayanti 2023
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।
जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
Happy Hanuman Jayanti 2023
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Happy Hanuman Jayanti 2023
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes in Hindi
पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश…
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Atul Subhash केस से फिर उठा ये बड़ा सवाल, पुरुषों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा क्यों, किस वजह से जल्दी हारते हैं हिम्मत
Interdependent Relationship: क्या होता है इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप, खुशी के लिए खुशी सेअपना रहे कपल्स, सफल शादी का रामबाण मान रहे एक्सपर्ट्स
Nails Care In Winter: सर्दियों में बार बार टूट रहे नाखून, तो इन आसान तरीकों से करें नेल केयर
Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited