Hanuman Jayanti Rangoli: हनुमान जयंती के लिए Easy रंगोली डिजाइंस, हनुमान जन्मोत्सव पर घर-मंदिर को सजाए पवनपुत्र के नाम की ऐसी रंगोली से

Hanuman Jayanti Rangoli: Rangoli for Hanuman Jayanti, Hanuman Jayanti rangoli dots designs, om, swastik rangoli- हनुमान जयंती रंगोली के लिए बनाएं ये खास ईजी, लेटेस्ट और बहुत ही सिंपल डिजाइंस। जिन्हें देखकर ऐसा लगेगा मानो स्वयं श्री राम और उनके परम भक्त बजरंगबलि आपके द्वार पर आकर खड़े हो गए हैं। देखें हनुमान जयंती 2023 के लिए स्पेशल स्वास्तिक जय हनुमान रंगोली।

Hanuman jayanti rangoli designs easy simple dots om swastik jai hanuman rangoli latest

Hanuman Jayanti Rangoli: Rangoli for Hanuman Jayanti, Hanuman Jayanti rangoli dots designs, om, swastik rangoli- हनुमान जयंती रंगोली: हनुमान जयंती की मधुर बेला हर वर्ष चैत्र मास की (Hanuman Jayanti 2023) पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है। इसी दिन प्रभु श्री राम के परम भक्त, संकटमोचन हनुमान का जन्म हुआ था। केसरीनंदन के जन्म की खुशियां मनाने के लिए ही इस दिन देश भर में हनुमान जयंती का उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि जब भी रावण जैसे असुर का विनाश करने के लिए (Rangoli designs for Hanuman Jayanti Images, Photos) विष्णु भगवान ने धरती पर श्री राम का अवतार लेकर जन्म लिया था। उसी वक्त भगवान शिव ने श्री राम की रक्षा करने के उद्देश्य से पृथ्वी लोक पर अपने 11वं रूद्र अवतार में जन्म लिया था।

संबंधित खबरें

हनुमान जयंती के त्योहार पर देश भर में विशाल भंडारे, सुंदरकांड, हनुमान चालिसा के पाठ आदि का आयोजन होता है। साथ ही इस दिन प्रभु बजरंगबलि को प्रसन्न करने तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हनुमान भक्त, विशेष पूजन अर्चन, व्रत, कथा, स्नान करते हैं। अगर आप भी भगवान हनुमान को घर में आदर सत्कार के साथ आमंत्रित करना चाहते हैं, तो ऐसे में व्रत, कथा और विधिवत पूजा करने के साथ साथ घर की साज सज्जा (Rangoli designs for Hanuman Jayanti) का भी विशेष महत्व होता है। आप घर के आंगन में या मंदिर के द्वार पर पवनपुत्र को समर्पित खास रंगोली बना सकते हैं। घर को आप किसी भी प्रकार की आसान सुंदर रंगोली से सजा ( Hanuman Jayanti Rangoli Designs for Bajrangbali) सकते हैं, रंगोली के अलावा आप विशेष मुग्गलु भी बना सकते हैं। यहां देखें श्री हनुमान जयंती 2023 स्पेशल रंगोली और मुग्गलु (Muggulu Designs for Hanuman Jayanti) डिजाइंस - लेटेस्ट, सिंपल और ट्रैंडी

संबंधित खबरें

हनुमान जयंती पर आप अंजनीपुत्र की तस्वीर, फोटो, इमेज वाली रंगोली बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। अगर आपको रंगोली बनानी नहीं आती है, तो आप भी ऐसे बिंदू बनाकर आसान सी लेटेस्ट रंगोली डिजाइन बना सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed