Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Images, Status: सोने का रथ, चांदी की पालकी..., अपनों को भेजें अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं, कोट्स, मैसेज, विशेज

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हर साल अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। इस अक्षय तृतीया को आप भ इस तरह से खास बना सकते हैं और इन मैसेज, कोट्स, संदेशों के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को भेजें शुभकामनाएं।

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Images

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Images

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: 22 अप्रैल 2023 यानी आज अक्षय तृतीया का पर्व है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हर साल अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। अक्षय तृतीया यानी आखा तीज (Akha Teej 2023) पूजा का शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा और इसकी समाप्ति दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर होगी। इसी के साथ इस दिन परशुराम जयन्ती (Parshuram Jayanti date 2023) भी मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया का दिन पितृ दोष से मुक्ति के लिए भी उत्तम माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत इस दिन से की जा सकती है। कहा यहां तक जाता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता है, वो निष्फल नहीं होता है। तो इस अक्षय तृतीया को आप भी बनाएं खास और इन मैसेज, कोट्स, संदेशों के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को भेजें अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photosदिल का दरवाज़ा खोल दो

जो मन में है बोल दो

अक्षय तृतीया की खुशियों में

प्रेम का शहद घोल दो

आपके घर में धन की बरसात हो

लक्ष्मी का वास हो

संकटों का नाश हो

शांति का वास हो

Happy Akshay Tritiya 2023

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्‍योहार !

Happy Akshaya Tritiya 2023

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes in Hindi

कामयाबी कदम चूमती रहे,

खुशियां आस-पास घूमती रहें।

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार।

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

Happy Akshaya Tritiya

Happy Akshaya Tritiya 2023 Quotes

मां लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आए

आपको एवं आपके परिवार को अक्षया तृतीया की शुभकामनाएं

Happy Akshaya Tritiya 2023

Happy Akshaya Tritiya 2023 Images

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार।

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Akshaya Tritiya 2023

Happy Akshaya Tritiya Wishes in Hindi

घनर घनर बरसे जैसे घटा, वैसे ही हो धन की वर्षा,

मंगलमय हो यह त्योहार, भेंट में आये उपहार ही उपहार

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Akshaya Tritiya 2023

कामयाबी कदम चूमती रहे,

खुशियां आस-पास घूमती रहें।

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार।

Happy Akshaya Tritiya 2022

Akshaya Tritiya ki Hardik subhkamnaye

इस अक्षय तृतीया पर, आपको हर वो खुशी मिले

जिसकी आपने इच्छा की है.

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।

घनर-घनर बरसे जैसे घटा,

वैसे ही हो धन की वर्षा,

मंगलमय हो यह त्यौहार,

भेंट में आएं उपहार ही उपहार,

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!

Akshaya Tritiya ki subhkamnaye

हर काम पूरा हो,

कोई सपना न अधूरा हो,

धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन,

घर में हो मां लक्ष्‍मी का आगमन !

सोने का रथ, चांदी की पालकी

बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आईं

देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई !

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited