Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes, Shayari: मां लक्ष्मी का वास हो...इन विशेज, शायरी, इमेजेस, कोट्स भेज दें अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: इस बार अक्षय तृतीया का पावन पर्व 22 अप्रैल 2023, शनिवार को मनाया जा रहा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान परशुराम धरती पर अवतरित हुए थे। यही वजह है कि, इस दिन परशुराम जयंती भी मनाई जाती है। इस मौके पर हम आपके लिए शानदार विशेज, शायरी, इमेजेस, कोट्स, मैसेजेस व फोटोज लेकर आए हैं, जिसे आप अपनों को भेज अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes, Shayari: इन शानदार शायरियों से दें अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हिंदू में अक्षय तृतीया के पावन पर्व का विशेष महत्व है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान परशुराम धरती पर अवतरित (Happy Akshaya Tritiya 2023) हुए थे। यही वजह है कि, इस दिन परशुराम जयंती भी मनाई (Happy Akshaya Tritiya Wishes) जाती है। वहीं धार्मिक ग्रंथों की मानें तो इस दिन श्री हरि भगवान विष्णु के चरणों से धरती पर गंगा अवतरित हुई थी। इस दिन से ही सतयुग, द्वापर व त्रेतायुग की गणना (Happy Akshaya Tritiya Quotes In Hindi) होती है।संबंधित खबरें
मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से श्रीहरि भगवना विष्णु व धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। तथा धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव अपने भक्तों पर बना (Happy Akshaya Tritiya Shayari In Hindi) रहता है। कहा जाता है कि, इस सूर्योदय से पहले किसी पवित्र नदी में स्नान कर दान, जप, स्वाध्याय आदि करने से सुख समृद्धि व यश, वैभव की प्राप्ति होती है। इस तिथि में किया गया कार्य कभी भी क्षय नहीं होता।संबंधित खबरें
इस दिन शनिवार पड़ने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। मत्यस्य पुराण में वर्णित एक कथा के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन धूप, घी का दीप व लाल पुष्प द्वारा श्रीहरि भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की अराधाना करने से विष्णु जी की कृपा सदैव अपने भक्तों पर बनी (Happy Akshaya Tritiya Images) रहती है। साथ ही इस दिन कुछ खास उपाय करने से धरती लोक पर संपूर्ण सुखों को भोगने के बाद स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। हिंदु पंचांग के अनुसार तृतीया तिथि 22 अप्रैल 2023, शनिवार को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से प्रारंभ होकर 22 अप्रैल को सुबह ही 07 बजकर 47 मिनट पर समाप्त (Happy Akshaya Tritiya GIF) होगी। इस मौके पर हम आपके लिए शानदार विशेज, कोट्स, शायरी, इमेजेस, फोटोज व स्टेटस लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों, करीबियों व सगे संबंधियों के भेज आप अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दे सकते हैं।संबंधित खबरें
Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages
इस अक्षय तृतीया पर,
आपको हर वो खुशी मिले,
जिसकी आपने इच्छा की है,
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं..संबंधित खबरें
Happy Akshaya Tritiya 2023
दिल से दिल मिलाते रहिये
हमारे घर आते जाते रहिये
अक्षय तृतीया का मौका है
खुशियों के गीत गाते रहिये
हैप्पी अक्षय तृतीया
Happy Akshaya Tritiya Wishes In Hindi
- आपके जीवन में संकटों का नाश हो, शांति का वास हो, घर में धन की बरसात हो। लक्ष्मी जी का वास हो। Happy Akshay Tritiya 2023संबंधित खबरें
Happy Akshaya Tritiya Wishes In Hindi
- लक्ष्मी जी कृपा आपके समस्त परिवार पर बनी रहे, अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाइयां..संबंधित खबरें
Happy Akshaya Tritiya Shayari In Hindi
- अक्षय तृतीया आई है संग खुशियां लाई है सुख समृद्धि पाई है प्रेम की बहार छाई है आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई है!संबंधित खबरें
- अक्षय तृतीया आई है, संग खुशियां लाई है, सुख समृद्धि पाई है, प्रेम की बहार छाई है। आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाईसंबंधित खबरें
Happy Akshaya Tritiya Wishes Images
- कामयाबी कदम चूमती रहे, खुशियां आस पास घूमती रहे, धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार। ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहारसंबंधित खबरें
Happy Akshaya Tritiya Shayari In Hindi
- परशुराम का जन्म दिवस, अक्षय तृतीया का पावन पल, लेकर आए खुशियां ढेर सारी, सुख, समृद्धि और मनोबल. अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!संबंधित खबरें
Happy Akshaya Tritiya 2023 Images
- सोने का रथ, चांदी की पालकी बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आई, देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई। Happy Akshaya Tritiya 2023संबंधित खबरें
- आज के दिन धन-संपदा का क्षय न हो अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों ! अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !संबंधित खबरें
Happy Akshaya Tritiya Images, GIF, Greetings
- दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा आप पर धन की बौछार, ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार। अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।संबंधित खबरें
Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Quotes
- घनर घनर बरसे जैसे घटा, वैसे ही हो धन की वर्षा, मंगलमय हो यह त्योहार, भेंट में आये उपहार ही उपहार। अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं अपार!संबंधित खबरें
Happy Akshaya Tritiya Messages In Hindi
- मां लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आएं, आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की शुभकामनाए। Happy Akshaya Tritiya 2023संबंधित खबरें
- आपके घर में लक्ष्मी जी का वास हो, घर में सदा धन की बरसात हो, संकटों का नाश हो और शांति का वास हो। हैप्पी अक्षय तृतीया 2023संबंधित खबरें
Happy Akshaya Tritiya Wishes Quotes
- मां लक्ष्मी बैठकर आई हैं सोने, चांदी की पालकी में, देने आपके परिवार को ढेर सारा आशीर्वाद। अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं!संबंधित खबरें
Happy Akshaya Tritiya Messages In Hindi
- दिल का दरवाजा खोल दो, जो मन में है बोल दो, अक्षय तृतीया की खुशियों में प्रेम का शहद घोल दो ! Happy Akshaya Tritiya 2023संबंधित खबरें
Happy Akshaya Tritiya Wishes In Marathi
- मां लक्ष्मी का नूर आप पर सदा बरसे, हर कोई आपसे रुपये पैसे लेने के लिए तरसे, लक्ष्मी जी दें इतना धन की आपकी खुशियों में, होने लगे तेजी से इजाफा। हैप्पी अक्षय तृतीया 2023संबंधित खबरें
- आपके घर में सदा धन की बरसात हो, मां लक्ष्मी का भी हमेशा घर में वास हो, हर तरह का डर और संकटों का नाश हो, सदा आपके घर परिवार में शांति का वास हो। हैप्पी अक्षय तृतीया 2023संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited