Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes, Shayari: मां लक्ष्मी का वास हो...इन विशेज, शायरी, इमेजेस, कोट्स भेज दें अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: इस बार अक्षय तृतीया का पावन पर्व 22 अप्रैल 2023, शनिवार को मनाया जा रहा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान परशुराम धरती पर अवतरित हुए थे। यही वजह है कि, इस दिन परशुराम जयंती भी मनाई जाती है। इस मौके पर हम आपके लिए शानदार विशेज, शायरी, इमेजेस, कोट्स, मैसेजेस व फोटोज लेकर आए हैं, जिसे आप अपनों को भेज अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes, Shayari: इन शानदार शायरियों से दें अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हिंदू में अक्षय तृतीया के पावन पर्व का विशेष महत्व है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान परशुराम धरती पर अवतरित (Happy Akshaya Tritiya 2023) हुए थे। यही वजह है कि, इस दिन परशुराम जयंती भी मनाई (Happy Akshaya Tritiya Wishes) जाती है। वहीं धार्मिक ग्रंथों की मानें तो इस दिन श्री हरि भगवान विष्णु के चरणों से धरती पर गंगा अवतरित हुई थी। इस दिन से ही सतयुग, द्वापर व त्रेतायुग की गणना (Happy Akshaya Tritiya Quotes In Hindi) होती है।

संबंधित खबरें

मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से श्रीहरि भगवना विष्णु व धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। तथा धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव अपने भक्तों पर बना (Happy Akshaya Tritiya Shayari In Hindi) रहता है। कहा जाता है कि, इस सूर्योदय से पहले किसी पवित्र नदी में स्नान कर दान, जप, स्वाध्याय आदि करने से सुख समृद्धि व यश, वैभव की प्राप्ति होती है। इस तिथि में किया गया कार्य कभी भी क्षय नहीं होता।

संबंधित खबरें
End Of Feed