Akshaya Tritiya Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में दें आखा तीज की बधाई, देखें अक्षय तृतीया की शायरी हिंदी में
Akshaya Tritiya Shayari in Hindi (Happy Akshaya Tritiya 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages): अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार शुक्रवार, 10 मई यानी आज (Akshaya Tritiya 2024 Date) मनाया जा रहा है। आखा तीज यानी अक्षय तृतीया की शायरी और हिंंदी विशेज व बधाई संदेश आप यहां देख सकते हैं।
Akshay Tritiya 2024 Wishes in Hindi
Happy Akshaya Tritiya 2024 Wishes Hindi Shayari: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का खास महत्व है। अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार शुक्रवार, 10 मई (Akshay Tritiya 2024 Date) यानी आज मनाया जा रहा है। इसी दिन भगवान परशुराम ने धरती पर अवतरित हुए थे। अक्षय तृतीया को परशुराम जयंती (Happy Parshuram Jayanti) के तौर पर भी मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता ये भी है कि अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya Wishes Shayari) वाले दिन ही भगवान विष्णु के चरणों से मां गंगा धरती पर आई थीं। हिंदू धर्म के अनुसार, अक्षय तृतीया वाले दिन हर तरह के मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं, वह भी बिना शुभ मुहूर्त देखे। दरअसल इस दिन अबूझ मुहूर्त होना माना जाता है। आप कोई शुभ कार्य, शादी-ब्याह, मकान, वाहन, सोना-चांदी आदि की खरीदारी इस दिन कर सकते हैं। अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya Hindi Wishes) को आखा तीज भी कहा जाता है। इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया वाले दिन खासतौर पर धन की देवी मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा-आराधना की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन पूरे विधि विधान से पूजा करने वालों को कभी धन की कमी नहीं होती है। यह त्योहार जीवन में सौभाग्य लाने का भी प्रतीक है। इस खास मौके पर अगर आप अपनों को शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। देखें अक्षय तृतीया विशेज हिंदी में:
ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya Puja Muhurat 2024
ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya Gold Purchase Muhurat
ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya Par Kya Kharide
Happy Akshay Tritiya 2024 Wishes Shayari Messages Whatsapp Status Quotes in Hindi
1. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
2. आपका कारोबार बढ़ता जाए इसी तरह दिन ब दिन
सदा बना रहे परिवार में प्यार, अपनापन और स्नेह
यूं ही बरसती रहे सदा आप पर धन की बौछार
कुछ ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार
अक्षय तृतीया 20024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
3. हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो लक्ष्मी का आगमन,
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
4. आपके घर में लक्ष्मी जी का वास हो
घर में सदा धन की बरसात हो
संकटों का नाश हो और शांति का वास हो.
हैप्पी अक्षय तृतीया 2024
5. अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी,
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी,
इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके,
न-वैभव की देवी घर आएं आपके।
Happy Akshaya Tritiya 2024
6. आपकी कदम चूमती रहे कामयाबी
खुशियां घूमती रहे घर के आसपास
धन की हो भरमार, मिले अपनों का आपको प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार।
Akshaya Tritiya 2024 की शुभकामनाएं
7.वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आएं उपहार ही उपहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!
अक्षय तृतीया 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
8. मां लक्ष्मी बैठकर आई हैं सोने, चांदी की पालकी में
देने आपके परिवार को ढेर सारा आशीर्वाद.
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं!
9. इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे,
आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें।
आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए,
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।
अक्षय तृतीया 2024 पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
10. मां लक्ष्मी का नूर आप पर सदा बरसे
हर कोई आपसे रुपये पैसे लेने के लिए तरसे
लक्ष्मी जी दें इतना धन की आपकी खुशियों में
होने लगे तेजी से इजाफा.
हैप्पी अक्षय तृतीया 2024
11. आपके घर में सदा धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का भी हमेशा घर में वास हो
हर तरह का डर और संकटों का नाश हो
सदा आपके घर परिवार में शांति का वास हो.
हैप्पी अक्षय तृतीया
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
LIVA MISS DIVA 2024 ने भारत का सबसे बड़ा फैशन हंट किया लॉन्च ! यहां जानें इवेंट से जुड़ी जरूरी जानकारियां
Desi Ghee For Skin Care: डल और ड्राई त्वचा से अब मिनटों में मिलेगा छुटकारा, बस इस तरह करें देसी घी का इस्तेमाल
ब्लैक अंडरआर्म्स की वजह से होना पड़ रहा शर्मिंदा, तो आज ही अपना लें ये घरेलू उपाय, दो दिन में मिलेगा Dark Underarms से छुटकारा
Side Effect of Mustard Oil on Skin: सर्दियों में खूब करते हैं सरसों तेल का इस्तेमाल, तो ठहरिए, पहले जान लें क्या होते हैं नुकसान
Peacock Rangoli Designs: घर के आंगन में बनाएं ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, सालभर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा तो घर में आएंगी खुशियां, देखें Mor Rangoli Designs
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited