Akshaya Tritiya Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में दें आखा तीज की बधाई, देखें अक्षय तृतीया की शायरी हिंदी में

Akshaya Tritiya Shayari in Hindi (Happy Akshaya Tritiya 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages): अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार शुक्रवार, 10 मई यानी आज (Akshaya Tritiya 2024 Date) मनाया जा रहा है। आखा तीज यानी अक्षय तृतीया की शायरी और हिंंदी विशेज व बधाई संदेश आप यहां देख सकते हैं।

Akshay Tritiya 2024 Wishes in Hindi

Akshay Tritiya 2024 Wishes in Hindi

Happy Akshaya Tritiya 2024 Wishes Hindi Shayari: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का खास महत्व है। अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार शुक्रवार, 10 मई (Akshay Tritiya 2024 Date) यानी आज मनाया जा रहा है। इसी दिन भगवान परशुराम ने धरती पर अवतरित हुए थे। अक्षय तृतीया को परशुराम जयंती (Happy Parshuram Jayanti) के तौर पर भी मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता ये भी है कि अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya Wishes Shayari) वाले दिन ही भगवान विष्णु के चरणों से मां गंगा धरती पर आई थीं। हिंदू धर्म के अनुसार, अक्षय तृतीया वाले दिन हर तरह के मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं, वह भी बिना शुभ मुहूर्त देखे। दरअसल इस दिन अबूझ मुहूर्त होना माना जाता है। आप कोई शुभ कार्य, शादी-ब्याह, मकान, वाहन, सोना-चांदी आदि की खरीदारी इस दिन कर सकते हैं। अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya Hindi Wishes) को आखा तीज भी कहा जाता है। इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है।

अक्षय तृतीया वाले दिन खासतौर पर धन की देवी मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा-आराधना की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन पूरे विधि विधान से पूजा करने वालों को कभी धन की कमी नहीं होती है। यह त्योहार जीवन में सौभाग्य लाने का भी प्रतीक है। इस खास मौके पर अगर आप अपनों को शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। देखें अक्षय तृतीया विशेज हिंदी में:

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya Puja Muhurat 2024

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya Gold Purchase Muhurat

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya Par Kya Kharide

Happy Akshay Tritiya 2024 Wishes Shayari Messages Whatsapp Status Quotes in Hindi

1. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार।

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं

2. आपका कारोबार बढ़ता जाए इसी तरह दिन ब दिन

सदा बना रहे परिवार में प्यार, अपनापन और स्नेह

यूं ही बरसती रहे सदा आप पर धन की बौछार

कुछ ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार

अक्षय तृतीया 20024 की हार्दिक शुभकामनाएं.

3. हर काम पूरा हो,

कोई सपना न अधूरा हो,

धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,

घर में हो लक्ष्मी का आगमन,

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

4. आपके घर में लक्ष्मी जी का वास हो

घर में सदा धन की बरसात हो

संकटों का नाश हो और शांति का वास हो.

हैप्पी अक्षय तृतीया 2024

5. अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी,

मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी,

इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके,

न-वैभव की देवी घर आएं आपके।

Happy Akshaya Tritiya 2024

6. आपकी कदम चूमती रहे कामयाबी

खुशियां घूमती रहे घर के आसपास

धन की हो भरमार, मिले अपनों का आपको प्यार

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार।

Akshaya Tritiya 2024 की शुभकामनाएं

7.वैसे ही हो धन की वर्षा,

मंगलमय हो यह त्यौहार,

भेंट में आएं उपहार ही उपहार,

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!

अक्षय तृतीया 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

8. मां लक्ष्मी बैठकर आई हैं सोने, चांदी की पालकी में

देने आपके परिवार को ढेर सारा आशीर्वाद.

अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं!

9. इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे,

आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें।

आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए,

अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।

अक्षय तृतीया 2024 पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

10. मां लक्ष्मी का नूर आप पर सदा बरसे

हर कोई आपसे रुपये पैसे लेने के लिए तरसे

लक्ष्मी जी दें इतना धन की आपकी खुशियों में

होने लगे तेजी से इजाफा.

हैप्पी अक्षय तृतीया 2024

11. आपके घर में सदा धन की बरसात हो

मां लक्ष्मी का भी हमेशा घर में वास हो

हर तरह का डर और संकटों का नाश हो

सदा आपके घर परिवार में शांति का वास हो.

हैप्पी अक्षय तृतीया

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में जानिए आखिर क्या था उस किताब में

1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited