Happy Anniversary Wishes: पत्नी को यूं मोहब्बत भरे अंदाज में दें शादी की सालगिरह की बधाई, देखें हैप्पी एनिवर्सरी विशेज, शायरी
Happy Anniversary Wishes (हैप्पी एनिवर्सरी विश): शादी की सालगिरह को अपने पार्टनर के लिए और भी ज्यादा यादगार बनाना है, तो आपके लिए ये वाली रोमांटिक एनिवर्सरी विशेज के मैसेज, शायरी, कोट्स सबसे बेस्ट हो सकते हैं। देखें हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी विश, फॉर वाइफ, पत्नि के लिए लव शायरी इन हिंदी।
Happy Anniversary wishes in Hindi for Wife
Happy Anniversary Wishes (हैप्पी एनिवर्सरी विश): शादी का दिन तो शादी का बंधन दोनों ही चीजें हर कपल के दिल के बेहद करीब होती है। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में आपकी और आपके पार्टनर की भी वेडिंग एनिवर्सरी आने वाली है, तो इस खास दिन को और खास बनाने के लिए आप भी अपने बेटर हाफ तो ऐसे रोमांटिक मैसेज, विश तो शायरी भेज उनका दिन बना सकते हैं। रिश्तों में हमेशा महंगे तोहफे नहीं बल्कि कभी कभी ऐसी छोटी छोटी रोमांटिक बातें भी बहुत जरूरी होती है। ऐसे में आपको भी जरूर ही इस बार की एनिवर्सरी पर ये विशेज, मैसेज, कोट्स, तो शायरी के माध्यम से अपने प्यार का इज़हार करना ही चाहिए।
Happy Anniversary Wishes in Hindi
1. जिंदगी की हर मुश्किल और कठिनाई से लड़ जाऊंगा,
बस जो साथ रहे हमेशा तेरा संग।
तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान ही है मेरा सब।
तो अब यूं ही खुश बनी रहना मेरे संग।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी लव।
2.मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये सांस भी तेरी है।
नहीं रह सकते हैं अब तेरे बिन कभी,
इसलिए हमें आपके संग ये जिंदगी गुलाब सी लगती है।
हैप्पी एनिवर्सरी माय डियर वाइफ।
3. सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहें।
आपको शादी की सालगिरह मुबारक...!
Happy Anniversary wishes for Wife
4. मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये सांस तेरी हैं,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं!
Happy Wedding Anniversary Life Partner!
5. चांद सितारों की तरह चमकता,
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं...!
6. तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है,
तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है
जनम-जनम तू मेरा ही बने,
बस खुदा से यही दरकार है!
Happy Wedding Anniversary Better Half!
Romantic Wedding Anniversary Shayari
7. हम जब भी तुम्हें देखते है,
तब-तब हमें अपनी पसंदगी पर बहुज नाज होता है!
I Love you
8. खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसा जीवनसाथी मेरे लिए बनाया होगा।
न जाने कैसे सालों की मेरी दुआ हुई मुकम्मल और उसने हमें आपसे मिलाया होगा।
हैप्पी एनिवर्सरी माय डियर वाइफ।
अपने पार्टनर को भी आपको जरूर ही ऐसे खास अंदाज में हैप्पी एनिवर्सरी की बधाई देनी ही चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited