Happy Anniversary Wishes in Hindi: 'विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे', वेडिंग एनिवर्सरी पर भेजें ये चुनिंदा बधाई संदेश
Happy Anniversary Wishes, Quotes, Messages in Hindi: विवाह की वर्षगांठ हर किसी के लिए बेहद खास अवसर होता है। इस मौके पर बधाई देने का चलन है। आज हम आपके लिए लाए कुछ यूनिक वेडिंग एनिवर्सरी विशेज, कोट्स और मैसेज।
Happy Anniversary Wishes, Quotes, Messages in Hindi
Happy Anniversary Wishes, Quotes, Messages in Hindi: विवाह की वर्षगांठ हर किसी के लिए बेहद खास अवसर होता है। इस मौके पर बधाई देने का चलन है। लोग अपने माता पिता, दोस्तों, करीबियों को बधाई संदेश देते हैं, वहीं पति पत्नी भी एक दूसरे को हैप्पी एनिवर्सरी विश करते हैं। आज हम आपके लिए लाए कुछ यूनिक वेडिंग एनिवर्सरी विशेज, कोट्स और मैसेज। इन मैसेज, कोट्स और बधाई संदेश को भेजकर आप यूनिक तरीके से विवाह की वर्षगांठ की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi | शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग़ में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में!
शादी की सालगिरह बधाई आपको!
इस शादी की सालगिरह पर,
आपको दिल से बधाई देते हैं,
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग,
दुनिया में बहुत कम होते हैं..
शुभ सालगिरह.
Happy Marriage Anniversary Quotes in Hindi
फूल से तुम महकते हो
दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चांद से तुम चमकते हो
रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह
देखो हमको याद है ना!
Happy Marriage Anniversary!
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
Happy Marriage Shayari in Hindi
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
ख्वाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
Happy Marriage Messages in Hindi
आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह आपको बधाई!
शादी है विश्वास की गांठ
बढ़ती रहे यह साठ-गांठ,
प्रेम आपका कोई पाए न बांट
मुबारक हो आपको विवाह का वर्षगांठ!
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहेगा,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited