Happy Bada Mangal Wishes: जय हनुमान ज्ञान गुन सागर...जय कपीस तिहुं लोक उजागर, चौथे बड़े मंगल पर बजरंगबली के भक्तों को भेजें ये Wishes, कोट्स और स्टेटस

Happy Bada Mangal Wishes, Quotes and Shayari: पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह का चौथा बड़ा मंगल आज यानी 30 मई 2023 को है। इस अवसर पर भंडारे और हनुमान जी की पूजा का आयोजन किया जाता है। आज के दिन बजरंगली के भक्तों को शुभकामना संदेश भेज कर बनाएं उनका बड़ा मंगल बेहद खास।

बड़ा मंगल की शुभकामनाएं (Source:istock)

Happy Bada Mangal 2023 wishes, Quotes, Images, Status, Hanuman Ji images in Hindi: हिंदी पंचांग के अनुसार, Eबड़ा मंगल है। इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। यह पर्व हर वर्ष ज्येष्ठ माह में मनाया जाता है। ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 09 मई 2023 को था और दूसरा बड़ा मंगल 16 मई को था। तीसरा 23 मई को था जबकि चौथा और आखिरी बड़ा मंगल आज यानी 30 मई 2023 को मनाया जा रहा है। ज्येष्ठ माह में प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमत भक्तों द्वारा पूरे श्रद्धा भाव से महाबली हनुमान की पूजा की जाती है। इसके अलावा हनुमान जी की कृपा पाने के लिए ज्येष्ठ माह में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। मान्यता है बड़ा मंगल पर बजरंगी की पूजा, व्रत और दान करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की पीड़ा से राहत मिलती है। इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में इस अवसर पर आप बजरंगली के भक्तों को इन कोट्स, मैसेज, स्टेटस के जरिए शुभकामना दे सकते हैं।

दुश्मन का करते हरदम नाश,

भक्तों को कभी नहीं करते निराश

सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना

जय जय बजरंगबली

Happy Bada Mangal 2023

जाके बल से गिरिवर कांपे

रोग दोष जाके निकट न झांके

अंजनी पवन पुत्र महाबलदायी

संतान के प्रभु सदा सहाई।

जिन्हें राम जी का वरदान है

जिनकी शान है गदा धारी

जिनकी बजरंगी पहचान है

संकट मोचन वो हनुमान हैं।

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,

सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,

पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,

End Of Feed