Happy Bada Mangal Wishes: संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं, तीसरे बड़े मंगल आज पर भेजें ये Wishes, कोट्स और स्टेटस
Happy Bada Mangal Wishes, Quotes and Shayari: पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल आज यानी 23 मई 2023 को है। इस अवसर पर भंडारे और हनुमान जी की पूजा का आयोजन होता है। आज इस दिन बजरंगली के भक्तों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
Happy Bada Mangal 2023 wishes Quotes in Hindi
Happy Bada Mangal 2023 wishes, Quotes, Images, Status, Hanuman Ji images in Hindi: पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 09 मई 2023 को था और दूसरा बड़ा मंगल 16 मई को था। आज यानी 23 मई को तीसरा बड़ा मंगल है। जबकि चौथा और आखिरी बड़ा मंगल 30 मई 2023 को है। मान्यता है बड़ा मंगल पर बजरंगी की पूजा, व्रत और दान करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की पीड़ा से राहत मिलती है। इस पवित्र अवसर पर एक दूसरे को बधाई और शुभकामना देने का चलन है। इस अवसर पर भंडारे और हनुमान जी की पूजा का आयोजन होता है। जगह जगह सुंदरकांड, हनुमान चालीसा आदि का पाठ होता है। इस अवसर पर आप बजरंगली के भक्तों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
Happy Bada Mangal wishes Quotes in Hindi
पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।
Happy Bada Mangal 2023
दुश्मन का करते हरदम नाश,
भक्तों को कभी नहीं करते निराश
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
जय जय बजरंगबली
Happy Bada Mangal 2023
Bade Mangal ki hardik shubhkamnaye in hindi
जाके बल से गिरिवर कांपे
रोग दोष जाके निकट न झांके
अंजनी पवन पुत्र महाबलदायी
संतान के प्रभु सदा सहाई।
जिन्हें राम जी का वरदान है
जिनकी शान है गदा धारी
जिनकी बजरंगी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान हैं।
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Happy Bada Mangal wishes in Hindi
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
Happy Bada Mangal quotes in Hindi
पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश…
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
Happy Bada Mangal status in Hindi
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
Hanuman Ji Bada Mangal wishes in Hindi
बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बालों पर मुल्तानी मिट्टी या अंडा, कौन सा चीज लगाना ज्यादा फायदेमंद है, यहां जानें
Orange Peel Toner For Skin: घर पर संतरे के छिलके से तैयार करें टोनर, स्किन हमेशा करेगी ग्लो
Birthday Wishes For Best Friend in Hindi: अपने जिगर के छल्ले को इन संदेशों से दें जन्मदिन की बधाई, भेजें ये बर्थडे विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज
Winter Skincare Routine: सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें? सोने से पहले करें ये 3 काम तो मिलेगा गोरापन और निखार
Pongal Rangoli Designs 2025: पोंगल पर ऐसी सुंदर रंगोली से सजाएं अपना घर तो बरसेगी सूर्य देव की कृपा, देखें Bhogi Pongal से Mattu Pongal तक के रंगोली डिजाइन्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited