Happy Baisakhi Shayari in Hindi: तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते.., बैसाखी के महापर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2024 Wishes, Shayari: बैसाखी को खुशहाली और समृद्धि का पर्व कहा जाता है। ऐसे में अपनों को इस त्योहार की बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश, शायरी, कोट्स।
HAPPY Baisakhi 2024
Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2024 Wishes, Shayari: आज बैसाखी का त्योहार मनाया जा रहा है। यह त्योहार पंजाब में खूब धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन को सिख धर्म के लोग नव वर्ष के रूप में मानते हैं। बैसाखी को खुशहाली और समृद्धि का पर्व कहा जाता है। बैसाखी को सिख धर्म की स्थापना और खेतों में लहराती हुई फसलों के पकने की खुशी के रूप में मनाया जाता है। बैसाखी के मौके पर पंजाब में लोग खूब नाच-गाना करते हैं और तरह तरह के पकवान बनाते हैं। इसके साथ ही बैसाखी के मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाईयां भी देते हैं। अगर आप भी बैसाखी के मौके पर अपनों को बधाईयां देना चाहते हैं तो यह शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी, मैसेज, विशेज भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्योहार... करीबियों और दोस्तों को भेजें बैसाखी की ये विशेज, शायरी और HD PHOTOS
ये भी पढ़ें-तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते... अपनों को इन खास संदेशों के जरिए दें बैसाखी की लख लख बधाईयां
Happy baisakhi 2024 wishes images quotes messages
1. नाच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,
और ना कर तू दुनिया की परवाह।
Happy Baisakhi 2024!
Baisakhi wishes
2. तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते,
तुस्सी रोन्ने ओ सानू रुआण वास्ते,
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो,
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते।
Happy Baisakhi 2024!
3. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ!
हैप्पी बैसाखी!
4. सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
बैसाखी की बहुत बधाई!
Baisakhi Shayari
5. सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने,
बैसाखी की लख लख बधाई !
6. खुशबू तेरी यारी दी साणूं महका जांदी है
तेरी हर इक किती होयी गल साणूं बहका जांदी है
साह तां बहुत देर लगांदे ने आण जाण विच
हर साह तो पहले तेरी याद आ जांदी है
हैप्पी बैसाखी डियर !
7. खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस
बैसाखी की लख लख बधाई !
Baisakhi quotes
8. फूलों की महक,
गेहूं की बलियान,
तितलियों की रंगत,
अपनों का प्यार,
सब को दिल से
मुबारक हो बैसाखी का त्यौहार !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited