Happy Baisakhi 2024 Wishes in Punjabi: खालसा मेरो रूप है खास.., अपनों को इन खास संदेशों के जरिए दें बैसाखी की लख लख बधाईयां
Happy Baisakhi 2024 Wishes in Punjabi: बैसाखी का त्योहार पंजाब और हरियाणा में खूब धूम धाम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में पंजाबी में अपने परिजनों को बैसाखी की शुभकामनाएं देने के लिए भेजे ये संदेश।
Happy Baisakhi 2024 Wishes in Punjabi: आज बैसाखी का त्योहार मनाया जा रहा है। पंजाब और हरियाणा में इसकी अलग ही धूम देखने को मिलता है। बैसाखी के दिन से फसलों की कटाई शुरू हो जाती है। इसे फसलों का त्योहार भी कहा जाता है। ये खुशहाली और समृद्धि का त्योहार है। इसे अलग अलग राज्यों में अलग अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। असम में बिहू, बंगाल में नबा वर्षा, केरल में पूरम विशु के नाम इसे जाना जाता है। बैसाखी के अवसर पर लोग अपने करीबियों, रिश्तेदारोंको अलग अलग भाषाओं में बधाईयां देते हैं। ऐसे में अगर आप अपने करीबियों को पंजाबी में बधाई देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश।
ये भी पढ़ें- बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्योहार... करीबियों और दोस्तों को भेजें बैसाखी की ये विशेज, शायरी और HD PHOTOS
ये भी पढ़ें - कब मनाई जाएगी बैसाखी? अपनों को त्योहार की बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश
Happy Baisakhi 2024 Wishes in Punjabi
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते,
तुस्सी रोन्ने ओ सानू रुआण वास्ते,
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो,
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते।
Happy Baisakhi 2024
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
Happy Baisakhi 2024
खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई
देखो है आया बैसाखी का त्यौहार
चारों तरफ है छाई फसल की बहार
बल्ले बल्ले है आया बैसाखी का त्यौहार !
चलो मिलके डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी
अब होंगी खुशियाँ न्यारी
वाह वाह आया बैसाखी का त्यौहार !
आओ सब मनाएं ये खुश्वार
एस एम एस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं
तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता
मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की
अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता
यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं
अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता
हैप्पी बैसाखी
बैसाखी आई, भंगड़ा पाओ,
खुशी मनाओ, मिलकर सब भाई
Happy Baisakhi 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
Beauty Tips of Korean Girl: साबुन नहीं चेहरे पर क्या लगाती हैं कोरियन लड़कियां, ऐसे चमकती है कांच जैसी स्किन
Top 5 Mehndi Design Republic Day 2025: देश के त्योहार पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगी, ऐसी सिंपल, ईजी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, देखें Mehndi Photo
15 साल से बेहतरीन स्वाद की मिसाल हैं RPure मसाले, खाने में भरता है शुद्धता भरा जायका
Bindi Shayari In Hindi: जब कभी ठहरती है तेरे माथे पे बिंदी... इंस्टाग्राम के लिए चाहिए कैप्शन या करनी हो प्रेमिका की तारीफ तो यहां पढ़ें बिंदी पर शायरी हिंदी में
Romantic Good Night Quotes: अपने लव पार्टनर को इन रोमांटिक मैसेजेस के साथ करें गुड नाईट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited