Baisakhi wishes in Punjabi: रब हर साल एहोजी बैसाखी लयावे.. पंजाबी में दें अपनों को दें बैसाखी दी लख-लख वधाइयां
Happy Baisakhi 2025 wishes in Punjabi, Baisakhi Quotes in Punjabi, How to wish Baisakhi in Punjabi (बैसाखी विशेज इन पंजाबी): आज पंजाबी नववर्ष यानी बैसाखी का दिन है। इस खास पर्व पर लोग एक दूसरे को बैसाखी की बधाइयां भी देते हैं। यह पर्व बेहद खुशी से मनाया जाता है। देखें बैसाखी की शुभकामनाएं पंजाबी में।

Happy Baisakhi 2025 wishes in Punjabi, How to wish Baisakhi in Punjabi
बैसाखी विशेज इन पंजाबी, Happy Baisakhi 2025 wishes in Punjabi, Baisakhi Quotes in Punjabi, How to wish Baisakhi in Punjabi: बैसाखी की लख लख बधाईयां जी। सिखों के लिए बैसाखी खास महत्व रखता है। आज के इस खास दिन से पंजाबी नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है। आज के ही दिन 1699 में सिखों के गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की नींव रखी थी। बैसाखी का दिन ना सिर्फ धार्मिक आस्था का पर्व है बल्कि यह खुशी में नाचने झूमने का भी त्योहार है। बैसाखी की रात लोग अपने-अपने घरों के बाहर आग जलाते हैं। इसी आग के चारों ओर घेरा बनाकर लोग गिद्दा और भंगड़ा पाते हैं। इस खास पर्व पर लोग एक दूसरे को बैसाखी की बधाइयां भी देते हैं। अगर आप भी अपने किसी परिवार के सदस्य या दोस्त को पंजाबी में बैसाखी शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां देखें हैप्पी बैसाखी विशेज इन पंजाबी:
Happy Baisakhi 2025 wishes in Punjabi | Happy Baisakhi in Punjabi
1. बैसाखी दी लख-लख वधाइयां!
रब तुहानूं सुख, शांति ते खुशहाली बख्शे।
खेत-खलिहान लहलहांदे रहन, ते जिंदगी विच रंग भरन!
2. वैसाखी दे इस पवित्र दिन ते दिलों दुआ, की तुहाडी जिंदगी विच हर पल खुशियां ही खुशियां हों। वाहेगुरु तुहानूं तरक्की ते सेहत दे!
3. बैसाखी दी रौनक तुहाडे घर-आंगन विच सदा बनी रहे।
रब सारी मनोकामनाएं पूरी करे ते तुहानूं हंसदा-खेलदा राखे!
4. बैसाखी दे रंगीन त्योहार ते तुहानूं ते तुहाडे परिवार नूं ढेर सारी शुभकामनाएं।
वाहेगुरु सदा तुहाडा साथ दे!
5. बैसाखी दी खुशी विच शामिल हो जाओ, नाचो-गाओ ते मस्ती करो!
रब तुहाडी हर मुश्किल आसान करे ते जिंदगी नूं खुशहाल बनाए!
6. तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते,
तुस्सी रोन्ने ओ सानू रुआण वास्ते,
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो,
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते।
Happy Baisakhi 2025
How to wish Baisakhi in Punjabi
7. एस एम एस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं
तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता
मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की
अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता
यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं
अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता
हैप्पी बैसाखी
8. बैसाखी दी तुहानूं ते तुहाडे परिवार नूं ढेर सारी वधाइयां!
वाहेगुरु तुहानूं सदा खुशियां, समृद्धि ते अच्छी सेहत बख्शे!
Baisakhi Ki Hardik Subhkamnaye Punjabi
9. वैसाखी दे रंग तुहाडी जिंदगी नूं और सुंदर बनाएं।
रब सदा तुहाडे नाल रहे ते हर कदम ते कामयाबी दे!
10. बैसाखी दी रौनक विच तुसीं सारे मिलके नाचो-गाओ!
दिलों दुआ की तुहाडा हर सपना पूरा होवे ते जिंदगी सदा हंसदी रहे!
Baisakhi Wishes in Punjabi
11. बैसाखी दे इस पावन दिन ते रब तों मंगदा हां की तुहाडे घर विच सुख-शांति ते प्यार सदा बना रहे। लख-लख वधाइयां!
12. वैसाखी दे त्योहार ते तुहानूं मिठास भरी खुशियां मिलन।
वाहेगुरु तुहानूं हर मुश्किल तों बचाए ते तरक्की दे रास्ते दिखाए!
हैप्पी बैसाखी
उम्मीद करते हैं कि बैसाखी की ये पंजाबी में शुभकामनाएं आपके काम आएंगी। अगर आप इस बैसाखी किसी अपने के चेहरे पर मु्स्कान बिखेरना चाहते हैं आप उन्हें बैसाखी की विशेज पंजाबी में भेज सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

Good Morning Motivational Quotes: जीवन को सही दिशा देने और आपको मोटिवेट करने का काम करेंगे ये मोटिवेशनल कोट्स, सुबह सुबह अपनों के साथ करें शेयर

Leg Mehndi Designs: सावन में मोरनी बनकर घूमती हैं लड़कियां, पैरों में लगाती हैं ऐसी सुंदर-सुंदर मेहंदी, देखें Foot Mehndi Design Photo

Evening Snacks Dabeli Recipe: चटपटी चटनी के साथ ऐसे बनाएं स्ट्रीट स्टाइल दाबेली, नोट करें दाबेली रेसिपी इन हिंदी

पेट हर वक्त रहता है गड़बड़, तो आज से शुरू कर दें मलासन वॉक, हमेशा फिट एंट फाइन रहेगा Stomach

कोहनी का कालापन कुछ ही दिनों में होगा दूर, आज ही अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited