Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी की शुभकामनाएं, बैसाखी का अर्थ क्या है - हैपी बैसाखी के मेसेज, संदेश, विशेज, फोटोज, कोट्स, शायरी

Happy Baisakhi 2024 Wishes, Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: बैसाखी का त्यौहार कृषि और सदभावना से जुड़ा है। हर साल 13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार को देश के अलग अलग हिस्सों में बड़े उत्साह के साथ लोग मनाते हैं। खासकर उत्तरी भाग पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बैसाखी का खास महत्व है। यह त्योहार सिख नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक भी है। दिन पंचाग के मुताबित बैसाखी का शुभ मुहुर्त सुबह 5 बाजकर 45 मिनट से शुरू हो रहा है जो दोपहर 3 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। ऐसे में हैप्पी बैसाखी और बैसाखी की लख-लख बधाईयां देने के लिए देखें वैसाखी विशेज इन हिंदी, पंजाबी, शुभकामना संदेश, मैसेज, स्टेटस, इमेज, फोटो।

happy baisakhi 2023

दोस्तों और रिश्तेदारों को बैसाखी की दे शुभकामनाएं

Happy Baisakhi 2023 Wishes, Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: बैसाखी जिसे वैसाखी भी कहते हैं देश भर में बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है। देश के अलग अलग हिस्सों में इस त्योहर पर काफी धूम देखने को मिलती है। खासकर उत्तरी भाग पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार सिख नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। इस दौरान फसलों की कटाई शुरू हो जाते हैं। बैसाखी के पर्व को वसंत फसल उत्सव के रूप में भी जाना जाता है। बैसाखी के त्योहार को असम में बिहू, बंगाल में नबा वर्षा, केरल में पूरम विशु कहा जाता है। बैसाखी की शुरुआत 13 अप्रैल 1699 से हुई थी। 13 अप्रैल 1699 को बैसाखी के ही दिन सिखों के दसवें और अंतिम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। ये त्योहार सिखों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस त्योहार को पंजाब के लोग काफी उत्हास के साथ मनाते हैं। बैसाखी मुख्य रूप से अच्छी फसल की पैदावार की खुशी में मनाया जाता है। ऐसे में बैसाखी के खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज और शायरी के साथ बधाई दे सकते हैं।

हैप्पी बैसाखी विशेज इन हिंदी

1- सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,

ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,

न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,

एक पल न गुजरे खुशियों बिन।

2- नए दौर, नए युग की शुरुआत,

सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व,

सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!

3- आज है दिन ख़ुशी मनाने का,

हो जाओ सब तैयार,

काट के फ़सल भोग गुरूद्वारे लगाने को,

सब को मुबारक हो किसान का त्यौहार!

4- नाच ले, गा ले हमारे साथ

आई है बैसाखी खुशियों के साथ

मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा

और ना कर तू दुनिया की परवाह

बैसाखी की शुभकामनाएं!

5- बैसाखी का खुशहाल मौका है,

ठंडी हवा का झोंका है,

पर तेरे बिन अधूरा है सब,

लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।

6- बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,

तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ!

7- बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,

तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ

मिलकर सब बंधु भाई.

8- अन्नदाता की खुशहाली

और समृद्धि के पर्व

बैसाखी पर आप सभी को

ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां

9- बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई

तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ

मिलकर सब बंधु भाई

बैसाखी की शुभकामनाएं

10- नचले-गाले हमारे साथ,

आई है बैसाखी खुशियों के साथ,

मस्ती में झूम और खीर पूरी खा,

और न कर तू दुनिया की परवाह,

बैसाखी मुबारक हो.

11. एस एम एस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं

तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता

मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की

अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता

यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं

अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता

हैप्पी बैसाखी

12.ठंडी हवा का झौंका है।

पर तेरे बिन अधूरा है सब,

लौट आओ हमने खुशियो को रोका है।

बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं

13.नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,

आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ,

रखकर सब चिंताओं को एक ओर मिलकर गीत खुशी के गाओ

और बैसाखी का त्योहार मनाओ

14.तुस्सी हंस ओ सानू हंसान वास्ते तुस्सी रोने ओ सानूं रुआण वास् इक वार रूस के ते विखाओ सोणेयो मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते

बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते

हैप्पी बैसाखी 2023 (Happy Baisakhi 2023)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Kumar Vishwas Shayari मुझसे फिर बात कर रही है वो फिर से बातों में आ रहा हूं मैंप्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर

Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर

महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited