Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी की शुभकामनाएं, बैसाखी का अर्थ क्या है - हैपी बैसाखी के मेसेज, संदेश, विशेज, फोटोज, कोट्स, शायरी
Happy Baisakhi 2024 Wishes, Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: बैसाखी का त्यौहार कृषि और सदभावना से जुड़ा है। हर साल 13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार को देश के अलग अलग हिस्सों में बड़े उत्साह के साथ लोग मनाते हैं। खासकर उत्तरी भाग पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बैसाखी का खास महत्व है। यह त्योहार सिख नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक भी है। दिन पंचाग के मुताबित बैसाखी का शुभ मुहुर्त सुबह 5 बाजकर 45 मिनट से शुरू हो रहा है जो दोपहर 3 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। ऐसे में हैप्पी बैसाखी और बैसाखी की लख-लख बधाईयां देने के लिए देखें वैसाखी विशेज इन हिंदी, पंजाबी, शुभकामना संदेश, मैसेज, स्टेटस, इमेज, फोटो।
दोस्तों और रिश्तेदारों को बैसाखी की दे शुभकामनाएं
Happy
हैप्पी बैसाखी विशेज इन हिंदी
1- सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
2- नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!
3- आज है दिन ख़ुशी मनाने का,
हो जाओ सब तैयार,
काट के फ़सल भोग गुरूद्वारे लगाने को,
सब को मुबारक हो किसान का त्यौहार!
4- नाच ले, गा ले हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा
और ना कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी की शुभकामनाएं!
5- बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
6- बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ!
7- बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई.
8- अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां
9- बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं
10- नचले-गाले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूरी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह,
बैसाखी मुबारक हो.
11. एस एम एस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं
तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता
मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की
अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता
यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं
अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता
हैप्पी बैसाखी
12.ठंडी हवा का झौंका है।
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियो को रोका है।
बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं
13.नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ,
रखकर सब चिंताओं को एक ओर मिलकर गीत खुशी के गाओ
और बैसाखी का त्योहार मनाओ
14.तुस्सी हंस ओ सानू हंसान वास्ते तुस्सी रोने ओ सानूं रुआण वास् इक वार रूस के ते विखाओ सोणेयो मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
हैप्पी बैसाखी 2023 (Happy Baisakhi 2023)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
Basant Panchami Poem in Hindi: रग रग में इतना रंग भरा, कि रंगीन चुनरिया झूठी है.., यहां देखें बसंत पंचमी की कविताएं हिंदी में
Gulzar Love Shayari: तुम्हें जो याद करता हूं, मैं दुनिया भूल जाता हूं.., इश्क पर बसंत का रंग चढ़ा देंगे गुलज़ार के ये रोमांटिक शेर
Basant Panchami 2025, Simple Rangoli Design LIVE: बसंत पंचमी के शुभ दिन अपने आंगन में बनाएं ऐसी सुंदर रंगोली, देखें वीणा से लेकर हंस तक की सरस्वती पूजा स्पेशल रंगोली डिजाइन Photo
Co-Dependent Relationship: क्या होता है कोडिपेंडेंट रिलेशनशिप, कैसे रिश्तों को खोखला कर रहा ये चलन, क्या हैं इस खतरनाक रिलेशनशिप के लक्षण और निकलने के तरीके
Shakeb Jalali Shayari: यूं तो सारा चमन हमारा है, फूल जितने भी हैं पराए हैं.., पतझड़ में बसंत सी है शकेबा जलाली की शायरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited