Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी की शुभकामनाएं, बैसाखी का अर्थ क्या है - हैपी बैसाखी के मेसेज, संदेश, विशेज, फोटोज, कोट्स, शायरी

Happy Baisakhi 2024 Wishes, Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: बैसाखी का त्यौहार कृषि और सदभावना से जुड़ा है। हर साल 13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार को देश के अलग अलग हिस्सों में बड़े उत्साह के साथ लोग मनाते हैं। खासकर उत्तरी भाग पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बैसाखी का खास महत्व है। यह त्योहार सिख नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक भी है। दिन पंचाग के मुताबित बैसाखी का शुभ मुहुर्त सुबह 5 बाजकर 45 मिनट से शुरू हो रहा है जो दोपहर 3 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। ऐसे में हैप्पी बैसाखी और बैसाखी की लख-लख बधाईयां देने के लिए देखें वैसाखी विशेज इन हिंदी, पंजाबी, शुभकामना संदेश, मैसेज, स्टेटस, इमेज, फोटो।

दोस्तों और रिश्तेदारों को बैसाखी की दे शुभकामनाएं

Happy Baisakhi 2023 Wishes, Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: बैसाखी जिसे वैसाखी भी कहते हैं देश भर में बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है। देश के अलग अलग हिस्सों में इस त्योहर पर काफी धूम देखने को मिलती है। खासकर उत्तरी भाग पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार सिख नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। इस दौरान फसलों की कटाई शुरू हो जाते हैं। बैसाखी के पर्व को वसंत फसल उत्सव के रूप में भी जाना जाता है। बैसाखी के त्योहार को असम में बिहू, बंगाल में नबा वर्षा, केरल में पूरम विशु कहा जाता है। बैसाखी की शुरुआत 13 अप्रैल 1699 से हुई थी। 13 अप्रैल 1699 को बैसाखी के ही दिन सिखों के दसवें और अंतिम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। ये त्योहार सिखों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस त्योहार को पंजाब के लोग काफी उत्हास के साथ मनाते हैं। बैसाखी मुख्य रूप से अच्छी फसल की पैदावार की खुशी में मनाया जाता है। ऐसे में बैसाखी के खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज और शायरी के साथ बधाई दे सकते हैं।

हैप्पी बैसाखी विशेज इन हिंदी

1- सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,

ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,

न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,

एक पल न गुजरे खुशियों बिन।

baisakhi wishes 2023 in hindi

2- नए दौर, नए युग की शुरुआत,

सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व,

सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!

End Of Feed