Happy Vaisakhi 2023 Hindi Wishes: आई है बैसाखी, चलो जश्‍न मनाओ..., देखें बैसाखी की हिंदी विशेज, मेसेज, शायरी, कोट्स, इमेज, फोटो

Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: बैसाखी का पर्व हर साल अप्रैल महीने में मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 14 अप्रैल यानी आज मनाया जा रहा है। इस त्योहार को फसलों का त्योहार और किसानों का त्योहार भी कहा जाता है। बैसाखी के दिन से ही फसलों की कटाई शुरू होती है। देश के कई हिस्सों में लोग इस त्योहार को काफी धूमधाम से मनाते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं। इस अवसर पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजने का चलन है। बैसाखी के अवसर पर आप भी इन मजेदार, मैसेज, कोट्स, शायरी को भेजकर लोगों को बैसाखी की शुभकामनाएं भेजें और दिल से मुबारकबाद दें।

Happy Vaisakhi 2023 Hindi Wishes: आई है बैसाखी, चलो जश्‍न मनाओ..., देखें बैसाखी की हिंदी विशेज, मेसेज, शायरी, कोट्स, इमेज, फोटो

Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: बैसाखी का पर्व हर साल अप्रैल महीने में मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 14 अप्रैल यानी आज मनाया जा रहा है। लोग इस दिन अनाज की पूजा करते हैं। इसके अलावा पवित्र नदियों में इस दिन स्नान को भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस त्योहार को फसलों का त्योहार और किसानों का त्योहार भी कहा जाता है। बैसाखी के दिन से ही फसलों की कटाई शुरू होती है। देश के कई हिस्सों में लोग इस त्योहार को काफी धूमधाम से मनाते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं।

दिन पंचाग के अनुसार बैसाखी का शुभ मुहुर्त (Baisakhi Muhurat) सुबह 5 बाजकर 45 मिनट से शुरू हो रहा है जो दोपहर 3 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। बैसाखी की शुरुआत 13 अप्रैल 1699 से हुई थी। 13 अप्रैल 1699 को बैसाखी के ही दिन सिखों के दसवें और अंतिम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। इस अवसर पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजने का चलन है। बैसाखी के अवसर पर आप भी इन मजेदार, मैसेज, कोट्स, शायरी को भेजकर लोगों को बैसाखी की शुभकामनाएं भेजें और दिल से मुबारकबाद दें।

Baisakhi Hindi Wishes 2023

खालसा मेरो रूप है खास,

खालसे में करूं निवास,

खालसा मेरा मुख है अंगा

खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई

Happy Vaisakhi 2023 Hindi quotes

देखो है आया बैसाखी का त्यौहार

चारों तरफ है छाई फसल की बहार

बल्ले बल्ले है आया बैसाखी का त्यौहार !

चलो मिलके डालें भंगड़ा यार

अब कटेंगी फसलें हमारी

अब होंगी खुशियाँ न्यारी

वाह वाह आया बैसाखी का त्यौहार !

आओ सब मनाएं ये खुश्वार

Happy Vaisakhi 2023 Hindi Wishes

खुशियां कभी न हों कम

मस्ती कभी न हो खत्म

अपनों सुरूर छाया रहे,

दिल में भरी माया रहे,

शोहरत की हो बौछार,

ऐसा आए आपके लिए

Baisakhi का त्योहार..!

बैसाखी आई, भंगड़ा पाओ,

खुशी मनाओ, मिलकर सब भाई

Happy Baisakhi 2023

Happy Vaisakhi 2023 Punjabi wishes

एस एम एस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं

तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता

मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की

अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता

यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं

अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता

हैप्पी बैसाखी

Happy Vaisakhi 2023 Shayari

ठंडी हवा का झौंका है।

पर तेरे बिन अधूरा है सब,

लौट आओ हमने खुशियो को रोका है।

बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,

तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ,

मिलकर सब बंधु भाई।

बैसाखी की शुभकामनाएं।

नए दौर, नए युग की शुरुआत, सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है, मानवता का पाठ।

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Baisakhi Wishes, Quotes in English

  • A reminder to forever stand up, speak up and fight against injustice. Happy Baisakhi 2023
  • A reminder to forever stand up, speak up and fight against injustice. Happy Baisakhi.
  • May Waheguru blesses you with growth, health and peace on this festival of harvest. Celebrate Baisakhi 2023 with our love and joy.
  • I convey my heartiest wishes to you and your family on the glorious occasion of Vaisakhi. May this be the beginning of a lucky year ahead!
  • May god shower you with endless blessing, love and happiness. This festival brings the best growth you. Happy Baisakhi!
  • Baisakhi is my wakeup call to follow the Mantra of Love. Love and Laugh!!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited