Happy Baisakhi 2024 Wishes Images, Quotes: नाच ले, गा ले हमारे साथ..., इन कोट्स के साथ भेजें बैसाखी की लख-लख बधाइयां
Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: किसानों के पर्व के नाम से मशहूर बैसाखी सिख समुदाय का प्रमुख पर्व है। पूरे पंजाब और कई दूसरे राज्यों में इसे खूब धूमधाम से मनाया जाता है। बैसाखी के अवसर पर आप इन कोट्स, मैसेज, इमेज ये बधाई संदेश भेज सकते हैं।
Happy Baisakhi 2023 Wishes Images
Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: बैसाखी का पर्व सिख समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। वैसे तो यह पर्व 13 अप्रैल को मनाया जाता है लेकिन इस साल यह त्योहार 14 अप्रैल (Baisakhi 2023 Date) को है। बैसाखी के बाद ही गेंहू के फसल की कटाई शुरू होती है, इसलिए इस त्योहार को किसानों का पर्व भी कहा जाता है। इस अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान करने का चलन है और इसे काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। लोग इस दिन अनाज की पूजा करते हैं। इसके अलावा तो आप भी इस बैसाखी को बनाएं खास और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, जानने वालों को इन मैसेज, फोटोज, कोट्स के जरिए भेजें बैसाखी की शुभकामनाएं।
Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, GIF Pics
ठंडी हवा का झौंका है।
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियो को रोका है।
बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं
बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका हैं,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है,
बैसाखी की शुभकामनाएं
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ,
मिलकर सब बंधु भाई।
बैसाखी की शुभकामनाएं।
Happy Baisakhi 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, GIF
आज मुस्कुराया है चेहरा, हर और खुशी है छाई,
खुशियों के त्यौहार बैसाखी की आप सभी को बधाई
नए दौर, नए युग की शुरुआत, सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है, मानवता का पाठ।
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
आप प्यार और खुशी के साथ फसलों के त्योहार की कामना करते हैं,
आशा है कि भगवान आपको सबसे अच्छी, खुश वैशाखी प्रदान करें।
Happy Baisakhi 2023 Wishes in Hindi
नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ,
रखकर सब चिंताओं को एक ओर मिलकर गीत खुशी के गाओ
और बैसाखी का त्योहार मनाओ
नाच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,
और ना कर तू दुनिया की परवाह।
Happy Baisakhi 2023
Happy Baisakhi 2023 Quotes in Hindi
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते,
तुस्सी रोन्ने ओ सानू रुआण वास्ते,
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो,
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते।
Happy Baisakhi 2023
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
Happy Baisakhi 2023
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
Happy Baisakhi 2022
Happy Baisakhi 2023 shayari in Hindi
सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छी कोई ड्रेस,
दोस्तों का साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने।
Happy Baisakhi 2023
अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां
खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई
Happy Baisakhi Wishes in Punjabi
देखो है आया बैसाखी का त्यौहार
चारों तरफ है छाई फसल की बहार
बल्ले बल्ले है आया बैसाखी का त्यौहार !
चलो मिलके डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी
अब होंगी खुशियाँ न्यारी
वाह वाह आया बैसाखी का त्यौहार !
आओ सब मनाएं ये खुश्वार
खुशियां कभी न हों कम
मस्ती कभी न हो खत्म
अपनों सुरूर छाया रहे,
दिल में भरी माया रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए
Baisakhi का त्योहार..!
बैसाखी आई, भंगड़ा पाओ,
खुशी मनाओ, मिलकर सब भाई
Happy Baisakhi 2023
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ
Happy Baisakhi Punjabi Wishes
एस एम एस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं
तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता
मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की
अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता
यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं
अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता
हैप्पी बैसाखी
ठंडी हवा का झौंका है।
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियो को रोका है।
बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Dry Fruits of Afghanistan: ड्राई फ्रूट्स की खान है अफगानिस्तान, क्यों अफगानी मेवों का दीवाना है हिंदुस्तान, कैसे भारत की रगों में बस गए 'काबुलीवाले'
Swami Vivekananda Motivational Quotes: गोली की रफ्तार से मिलेगी सफलता, अगर गांठ बांध ली Swami Vivekananda की ये 10 बातें
Nasir Kazmi Shayari: गम है या खुशी है तू, मेरी जिंदगी है तू.., दिल की हर गिरह खोल कर रख देंगे नासिर काज़मी के ये 20 शेर
Best Birthday Messages For Dada Ji: दादा जी के बर्थडे को बनाएं यादगार, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited