Eid-al-Adha Mubarak 2023 Hindi Wishes: मुबारक हो आपको बकरीद..मोहब्बत भरे इन विशेज, कोट्स और शायरी के जरिए दें बकरीद की मुबारकबाद
Happy Eid-al-Adha, Bakrid Mubarak 2023 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: हर साल जुल हिज्जाह माह के 10वें दिन बकरीद का पर्व मनाया जाता है। इस बार ईद उल अजाह आज यानी 29 जून को मनाया जाएगा। इस खास मौके को शानदार बनाने के लिए हम आपके लिए खूबसूरत विशेज, कोट्स, शायरी, मैसेजेस, इमेजेस और फोटोज लेकर आए हैं।



Eid-al-Adha Mubarak 2023 Hindi Wishes, Images: ईद उल अजहा विशेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस
Happy Eid-al-Adha, Bakrid Mubarak 2023 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: इस्लाम धर्म के अनुसार इस बार ईद उल अजहा का पर्व आज यानी 29 जून को मनाया जाएगा। बकरीद इस्लाम धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह पर्व प्रत्येक वर्ष जुल हिज्जाह माह के 10वें दिन मनाया जाता है। इस्लाम धर्म के जानकारों की मानें तो ईद का पर्व रमजान माह के 70 दिन बाद मनाया (Happy Eid-al-Adha Wishes In Hindi) जाता है। इस पर्व को मनाने की शुरुआत पैगंबर हजर मुहम्मद साहब ने (Eid-al-Adha Mubarak Wishes In Hindi) की थी।
अल्लाह ने हजरत साहब की इबादत से प्रसन्न होकर उनके सबसे कीमती चीज की कुर्बानी (Eid-al-Adha Mubarak Quotes In Hindi) मांगी थी। हजरत साहब के लिए उनके लिए सबसे प्रिय उनका बेटा था। अल्लाह के रहमो करम से कुर्बानी देने के बाद भी उनके बेटे का बाल बांका ना हुआ।
इस दिन से प्रत्येक वर्ष बकरे की कुर्बानी देकर ईद का पर्व मनाया (Eid-al-Adha Mubarak Shayari In Hindi) जाता है। इसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। कुर्बानी को तीन हिस्सों में विभाजित किया जाता है। पहला भाग रिश्तेदारों, दोस्तों के लिए होता है, वहीं दूसरा भाग गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए होता है और तीसरा हिस्सा परिवार के लिए होता है।
इस दिन गरीब व जरूरतमंद लोगों का खास ध्यान रखा (Eid-al-Adha Mubarak Shayari) जाता है। बकरीद के खास मौके पर हम आपके लिए मोहब्बत भरे विशेज, कोट्स, शायरी, इमेजेस, फोटोज शायरी लेकर आए हैं, इसे अपने दोस्तों व सगे संबंधियों के संग साझा कर आप बकरीद की शुभकामनाएं दे सकते हैं व अल्ला ताला की दुआओं के लिए इबादत कर सकते हैं।
दीए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
Eid-al-Adha Mubarak 2023 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages In Hindi
तारों से खिला रहे आसमां,
चाँद की तरह पाक हो आपका प्यार,
मिलता रहे यू ही अपनों का दीदार,
मुबारक हो आपको बकरीद का त्यौहार।
Eid-al-Adha Mubarak



Al adha Mubarak Wishes In Hindi
खुशियों का नजराना भेजा है,
दुआओं का खजाना भेजा है,
कुबूल फ़रमायें हमारा ये प्या,
मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार।
Eid-al-Adha Mubarak
Eid-al-Adha Mubarak Wishs In Hindiफूलों की तरह महकते रहो,
भंवरों की तरह चहकते रहो,
लबों पर रखो अल्लाह का नाम,
जमकर मनाओं ईद का जश्न।
Happy Eid-al-Adha
Eid-al-Adha Mubarak Quotes In Hindiमुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए।
Eid al-Adha Mubarak!



Happy Eid al-Adha Shayari In Hindi
चांद सी रौशन हो दुनिया तुम्हारी,
खुशियों से भरे घर की हर क्यारी,
शिकायत हो दूर सारी,
बस यही है दुआ हमारी,
बकरीद मुबारक।
Eid-al-Adha Mubarak Shayari In Hindiसूरज की किरणें, तारों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
आपका हर पर हो खुशहाल,
मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्यौहार
Happy Bakra Eid 2023!



Happy Eid al-Adha Wishes In Hindi
Bakra Eid Wishes In Hindiईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियाँ,
ईद मिटा देती हैं इन्सान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक।
Bakra Eid Quotes In Hindiआज के दिन क्या बादलों की घटा छाई हैं
चारों ओर खुशियों की फिजा छाई हैं!
ईद उल अधा आई है,
तो मेरी तरफ से तुम्हें ढेर सारी बधाई है
Eid al-Adha Mubarak!
Bakra Eid Shayari In Hindiअल्लाह की रहमत छाई है
खुशियां कितनी लाई है
कयामत ने बात दोहराई है
देखो फिर से ईद आई है
Happy Eid-Ul-Adha 2023!
Bakra Eid Messages In Hindiतमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
Eid al-Adha Mubarak



Eid al adha mubarak Wishes In Hindi
Eid al-Adha Wishes In Hindiहर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम है यह दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद-उल-अजहा 2023 मुबारक!
Eid al-Adha Mubarak
Happy Eid al-Adha Wishes In Hindiचलो कि रोते हुओं को हँसा के ईद मनाएँ !!
किसी के दर्द को अपना बना के ईद मनाएँ !!
Eid al-Adha Mubarak Wishes



Eid al adha mubarak Quotes In Hindi
अल्लाह की रहमत छाई है
खुशियां कितनी लाई है
कयामत ने बात दोहराई है
देखो फिर से ईद आई है
Happy Eid-Ul-Adha 2023!
Happy Eid al-Adha Quotes In Hindiईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का !!
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का !!
Happy Eid al-Adha Shayari In Hindiअल्लाह आपको खुशियां और अता करें,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरीद पर आप और सवाब हासिल करें,
ईद-अल-अजहा आपको मुबारक !
Eid al-Adha Mubarak
Happy Eid al-Adha Messahes In Hindiहै ईद मय-कदे को चलो देखता है कौन !!
शहद ओ शकर पे टूट पड़े रोज़ा-दार आज !!



Eid al adha mubarak Shayari In Hindi
Happy Eid al-Adha Mubarak In Arabicऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो !!
और कहियो कि कोई याद किया करता है !!
Eid al-Adha Mubarak
ईद के बाद वो मिलने के लिए आए हैं !!
ईद का चाँद नज़र आने लगा ईद के बाद !!
Bakra Eid Mubarak Wishes In Hindiहर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम है यह दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Happy Bakra Eid 2023!
माह-ए-नौ देखने तुम छत पे न जाना हरगिज़
शहर में ईद की तारीख़ बदल जाएगी
- जलील निज़ामी
Bakra Eid Mubarak Quotes In Hindiकहते हैं ईद है आज अपनी भी ईद होती !!
हम को अगर मयस्सर जानाँ की दीद होती !!
Eid al-Adha Mubarak Wishes In Hindiसदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद-अल-अजहा
Eid al-Adha Mubarak !



Eid al adha mubarak
ईद का चाँद जो देखा तो तमन्ना लिपटी !!
उन से तक़रीब-ए-मुलाक़ात का रिश्ता निकला !
Bakra Eid Mubarak Shayari In Hindiदुआ है हमारी आपके लिए ये पैग़ाम भी है आपके लिए !!
ईद पर तुम्हारी राह देख रहे हैं इस बार की ईदी आपके लिए !!
अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
आपकी ज़िंदगी की थाली हमेशा मीठी सेवइयां और खुशियों से भरी रहे।
बकरा ईद मुबारक !
Bakra Eid Mubarak
Bakra Eid Mubarak Messages In Hindiआज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है !!
राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है !!
Bakra Eid Mubarak 2023
Bakra Eid Mubarak Wishes In Hindiहै ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से !!
जाते हो कहां जान मिरी आ के मुकाबिल।
ऊपर दिए इन शानदार विशेज, कोट्स, शायरी, फोटोज के जरिए दें बकरा ईद की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited