Happy Basant Panchami 2023 Hindi Wishes Images, Messages: सरस्वती पूजन के त्योहार बसंत पंचमी पर अपनों को दें बधाई, भेजें ये शुभकामना संदेश
Happy Basant Panchami 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: बसंत पंचमी हिंदुओं का एक विशेष पर्व है। ज्ञान की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए लोग इस दिन माता पीला रंग का वस्त्र धारण कर मां को पीला मिठाई, पीला फूल, पीला वस्त्र अर्पित करते हैं। बसंत पंचमी के पर्व पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। आप भी Facebook, WhatsApp और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपनों को खास मैसेज भेजकर बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दें।
Happy Basant Panchami 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: बसंत पंचमी हिंदुओं का एक विशेष पर्व है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। यह दिन विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस दिन शैक्षणिक स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा आराधना की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। बसंत पंचमी के त्योहार के साथ ही ऋतुराज बसंत हम सब के जीवन में एक नई उमंग और ताजगी लेकर आने लिए तैयार रहते हैं।इस दिन भारी संख्या में लोग गंगा और यमुना जैसी पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। साथ ही मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर ज्ञान की मांग करते हैं।
ज्ञान की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए लोग इस दिन माता पीला रंग का वस्त्र धारण कर मां को पीला मिठाई, पीला फूल, पीला वस्त्र अर्पित करते हैं। पीला रंग मां को बहुत प्रिय है। ऐसा करने से माता व्यक्ति की हर मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण कर देती हैं। धर्म के अनुसार सरस्वती की पूजा आराधना करने वाला व्यक्ति हर कला में निपुण होता हैं। यदि आप ही मां सरस्वती की पूजा आराधना करते है या करने की सोच रहे है, तो यहां बसंत पंचमी का व्रत देखकर पढ़ सकते हैं।
बसंत पंचमी के पर्व पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। आप भी Facebook, WhatsApp और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपनों को खास मैसेज भेजकर बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दें। अगर आप भी इस बसंत पंचमी पर अच्छे शुभ बसंत पंचमी संदेश (Basant Panchami Messages), Vasant Panchami Shayari , Basant Panchami Quotes की तलाश में है तो यहा नीचे आपको बहुत से शुभ संदेश मिल जाएंगे।
Happy Basant Panchami 2023 Hindi Wishes Images, Messages
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग।
मौसम की नजाकत है
हसरतों ने पुकारा है
कैसे कहे की कितना याद करते है
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है।
मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
बसंत पंचमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।
Basant Panchami Shayari
लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई
लो फिर बसंत है आई।
Happy Basant Panchami
बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।
मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।
Happy Saraswati Puja 2023
कमल पुष्प पर आसीत माँ
देती ज्ञान का सागर माँ
कहती कीचड़ में भी कमल बनो
अपने कर्मो से महान बनो
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Basant Panchami Shayari SMS
लेकर मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये
दिल में भर के उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्यौहार।
उत्साह दे, उमंग दे,
आशाओं को नयी किरण दे।
ये बसंत पंचमी
आपको खुशियां अनंत दे।
Happy Basant Panchami 2023
लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई लो फिर बसंत है आई।
Happy Basant Panchami 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited