Basant Panchami Poem in Hindi: बंसत पंचमी के मौके पर कविता कॉम्पिटिशन में आपका बच्चा करेगा टॉप, याद कराएं ये कविताएं

Basant Panchami Poem in Hindi: हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान, कला और वाणी की देवी मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस साल यह त्योहार 14 फरवरी को मनाया जाएगा।

Basant Panchami Poem in Hindi

Basant Panchami Poem in Hindi

Basant Panchami Poem in Hindi: बच्चों को पालना कोई आसान काम नहीं है। छोटे बच्चों के खान-पान से लेकर उनकी एजुकेशन हर चीज का पेरेंट्स को बेहद खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। साथ ही बच्चों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के लिए भी प्रेरित करना हर पेरेंट्स के लिए जरूरी है। क्योंकि स्कूल में आए दिन कॉम्पिटिशन होते रहते हैं। कभी कविता के कॉम्पिटिशन तो कभी स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन। किसी भी कॉम्पिटिशन में बच्चा जब जीतता है तो इससे ना केवल पेरेंट्स बल्कि बच्चे का मनोबल भी काफी बढ़ता है। अब बात जब कॉम्पिटिशन की हो रही है तो कुछ दिनों में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान, कला और वाणी की देवी मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। इस खास मौके पर स्कूल में कविता के कॉम्पिटिशन होते हैं। अगर आप अपने बच्चे को स्कूल कॉम्पिटिशन में अव्वल स्थान पर देखना चाहते हैं तो उन्हें ये कविताएं याद करा सकते हैं। यहां देखें बसंत पंचमी की कविताएं।

Basant Panchami Poem: बसंत पंचमी पर कविता

1. देखो-देखो बसंत ऋतु है आयी।

अपने साथ खेतों में हरियाली लायी।।

किसानों के मन में हैं खुशियाँ छाई।

घर-घर में हैं हरियाली छाई।।

हरियाली बसंत ऋतु में आती है।

गर्मी में हरियाली चली जाती है।।

हरे रंग का उजाला हमें दे जाती है।

यही चक्र चलता रहता है।।

नहीं किसी को नुकसान होता है।

देखो बसंत ऋतु है आयी।।

2. धरा पे छाई है हरियाली

खिल गई हर इक डाली डाली

नव पल्लव नव कोपल फुटती

मानो कुदरत भी है हँस दी

छाई हरियाली उपवन मे

और छाई मस्ती भी पवन मे

उडते पक्षी नीलगगन मे

नई उमन्ग छाई हर मन मे

लाल गुलाबी पीले फूल

खिले शीतल नदिया के कूल

हँस दी है नन्ही सी कलियाँ

भर गई है बच्चो से गलियाँदेखो नभ मे उडते पतन्ग

भरते नीलगगन मे रंग

देखो यह बसन्त मसतानी

आ गई है ऋतुओ की रानी।

3. आया वसंत आया वसंत

छाई जग में शोभा अनंत।

सरसों खेतों में उठी फूल

बौरें आमों में उठीं झूल

बेलों में फूले नये फूल

पल में पतझड़ का हुआ अंत

आया वसंत आया वसंत।

लेकर सुगंध बह रहा पवन

हरियाली छाई है बन बन,

सुंदर लगता है घर आँगन

है आज मधुर सब दिग दिगंत

आया वसंत आया वसंत।

भौरे गाते हैं नया गान,

कोकिला छेड़ती कुहू तान

हैं सब जीवों के सुखी प्राण,

इस सुख का हो अब नही अंत

घर-घर में छाये नित वसंत।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
    संबंधित खबरें
    Childrens Day Poem चिल्ड्रेन्स डे पर बच्चों के चेहरे पर बिखेरे मुस्कान भेजें बाल दिवस की कविताएं हिंदी में यहां देखें Bal Diwas par Kavita

    Children's Day Poem: चिल्ड्रेन्स डे पर बच्चों के चेहरे पर बिखेरे मुस्कान, भेजें बाल दिवस की कविताएं हिंदी में, यहां देखें Bal Diwas par Kavita

    Tulsi Vivah Special Rangoli Design Dev Uthani Ekadashi Rangoli Tulsi Puja Havan छोटी रंगोली फोटो LIVE UPDATES तुलसी विवाह पर इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन से सजाएं आंगन देखें लेटेस्ट ट्रेंडी Easy रंगोली Design Photo

    Tulsi Vivah Special Rangoli Design, Dev Uthani Ekadashi Rangoli, Tulsi Puja Havan छोटी रंगोली फोटो LIVE UPDATES: तुलसी विवाह पर इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन से सजाएं आंगन, देखें लेटेस्ट, ट्रेंडी, Easy रंगोली Design Photo

    Birthday Quotes For Wife पार्टनर के जन्मदिन को बनाएं यादगार इन रोमांटिक मैसेज कोट्स के जरिए कहें हैप्पी बर्थडे

    Birthday Quotes For Wife: पार्टनर के जन्मदिन को बनाएं यादगार, इन रोमांटिक मैसेज, कोट्स के जरिए कहें हैप्पी बर्थडे

    Childrens Day 2024 Wishes Shayari in Hindi शायराना अंदाज में दें अपनों को बाल दिवस की शुभकामनाएं यहां देखें दो लाइन की शायरी

    Children's Day 2024 Wishes Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में दें अपनों को बाल दिवस की शुभकामनाएं, यहां देखें दो लाइन की शायरी

    Tulsi Vivah Wishes In Sanskrit मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणीसंस्कृत में दें तुलसी विवाह की शुभकामनाएं देखें माता तुलसी के संस्कृत श्लोक और मंत्र

    Tulsi Vivah Wishes In Sanskrit: मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी...संस्कृत में दें तुलसी विवाह की शुभकामनाएं, देखें माता तुलसी के संस्कृत श्लोक और मंत्र

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited