Happy Basant Panchami 2024 Hindi Wishes Images, Messages: जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग... बसंत पंचमी पर करीबियों को भेजें ये मैसेजेस, शायरी, कोट्स, HD फोटोज
Happy Basant Panchami 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: आज बसंत पंचमी के दिन, यानी 14 फरवरी को आप अपने दोस्तों, करीबियों, रिश्तेदारों को बसंत पंचमी के मैसेजेस, कोट्स, विशेज, स्टेटस भेजकर उनका दिन काफी स्पेशल बना सकते हैं।
Happy Basant Panchami 2024 Hindi Wishes Images, Messages: बसंत पंचमी पर करीबियों को भेजें ये मैसेजेस, शायरी, कोट्स।
Happy Basant Panchami 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: बसंत पंचमी (Basant Panchami) का त्योहार आज यानी 14 फरवरी के दिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी का त्योहार (Basant Panchami 2024) सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन बड़े उत्सव और भक्तिभाव से सरस्वती की पूजा की जाती है। देवी सरस्वती को समर्पित ये शुभ दिन वसंत की शुरुआत और ज्ञान और कला के उत्सव का प्रतीक है। आज बसंत पंचमी के दिन आप अपने दोस्तों, करीबियों, रिश्तेदारों को इस दिन से संबंधित मैसेजेस, कोट्स, विशेज (Basant Panchami 2024 Wishes), स्टेटस, फोटो, शायरी आदि भेजकर उनका आज का दिन स्पेशल बना सकते हैं। इसी को लेकर आज हम आपके साथ बसंत पंचमी के मैसेजेस (Basant Panchami 2024 Messages), कोट्स, हिंदी विशेज, शायरी, फोटो आदि शेयर कर रहे हैं।
बसंत पंचमी 2024 हिंदी विशेज (Basant Panchami 2024 Hindi Wishes)
1. मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपरल
हर काम आपका हो जाए सफल
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई
हैप्पी बसंत पंचमी 2024
Happy Basant Panchami 2024 17
2. फूलों की वर्षा, शरद की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार
हैप्पी बसंत पंचमी 2024
3. तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता है
तुझमें ही नवाते शीष
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष
हैप्पी बसंत पंचमी 2024
Happy Basant Panchami 2024 14
4. बल बुद्धि विद्या देहु मोहि
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई
हैप्पी बसंत पंचमी 2024
5. सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
हैप्पी बसंत पंचमी 2024
Happy Basant Panchami 2024 16
6. बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस जिंदगी का और ही रंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2024
7. पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2024
Happy Basant Panchami 2024 7
8. लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई
लो फिर बसंत है आई
Happy Basant Panchami 2024
9. वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी 2024
Happy Basant Panchami 2024 15
10. किताबों का साथ हो और पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप हमेशा पास हो
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited