Basant Panchami Wishes Shayari, Images: जीवन का ये बसंत,खुशियां दे अनंत.., इन खूबसूरत शायरी संदेशों से अपनों को दें सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

Basant Panchami Wishes Shayari, Images: आज देशभर में बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी के मौके पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। अगर आप भी किसी अपने को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं बसंत पंचमी की शायरी। इन शायरियों की मदद से आप अपनों को बसंत पंचमी की मंगलकामना भेज सकते हैं।

basant2

Happy Basant Panchami 2025 Wishes Shayari, Images, Status, Messages in Hindi

Happy Basant Panchami 2025 Wishes Shayari, Images in Hindi: हिंदू धर्म में खास महत्व रखने वाला बसंत पंचमी का पावन पर्व आज मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के तौर पर भी मनाया जाता है। बसंत पंचमी का खास दिन सर्दियों के खत्म होने का भी प्रतीक है। बसंत पंचमी के अवसर पर लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं और देवी सरस्वती को भी पीत वस्त्र और पीली मिठाइयां समर्पित करते हैं। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान का भी अलग महत्व है। बसंत पंचमी के मौके पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। अगर आप भी किसी अपने को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं बसंत पंचमी की शायरी। इन शायरियों की मदद से आप अपनों को बसंत पंचमी की मंगलकामना भेज सकते हैं:

Basant Panchami Shayari in Hindi | Basant panchami Shayari image | Shayari on Basant panchami

1. जीवन का ये बसंत,खुशियां दे अनंत

प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग।

बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं!

2. आज सरस्वती पूजा का शुभ दिन आया है,

ज्ञान और बुद्धि का अनमोल तोहफा अपने साथ लाया है.

आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

3. सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,

पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,

मुसीबत में हिम्मत मत हारना,

समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है।

आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Basant Panchami 2025

4. मां सरस्वती का बसंत है त्योहार

आपके जीवन में आए सदा बहार

सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार

हर काम आपका हो जाए सफल।

5. उमंग है दिल में और आंखों में है प्यार,

कई खुशियां लेकर आया बसंत पंचमी का यह त्यौहार

6. फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,

चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार।

बसंत पंचमी की हार्दिक मंगलकामनाएं!

Happy Basant Panchami 2025

7. सर्दियों के जाते ही आए बसंत,

खुशियों का संग साथ लाए बसंत.

संगीत की हो धुन मधुर,

आप को मिले मां सरस्वती का आशीर्वाद.

आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

8. किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो,

कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो...

जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो!

9. मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,

दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,

बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,

आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार।

10. रंग बरसे पीला और छाए

सरसों सी उमंग,

आपके जीवन में सदा रहे

बसंत के ये अनमोल रंग छा जाएं,

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

11. लेकर मौसम की बहार, आया बसंत ऋतु का त्योहार,

आओ हम सब मिलके मनाए, दिल में भर के उमंग और प्यार,

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

12. सर्द रातों की तरह ही खत्म हो जाएं आपके सारे दुख और दर्द

प्रदान कर माम सरस्वती आपको दुनिया भर की खुशियां

हो जाए आपके घर में खूबसूरती का आगमन

हर वक्त महकता रहे आपका घर और आंगन।

उम्मीद करते हैं कि बसंत पंचमी की ये शुभकामना शायरी आपको पसंद आई होगी। आप इन शुभकामना शायरियों को भेज अपनों की बसंत पंचमी को और भी खुशनुमा बना सकते हैं। आप चाहें तो बसंत पंचमी की इन शुभकामना शायरियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited