Happy Bengali New Year 2023 wishes: बंगाली नववर्ष पर शानदार Wishes Images, Quotes और Status भेजकर दोस्तों को करें विश

Happy Bengali New Year 2023 wishes, Happy Poila Boishakh Wishes: भारत देश विविधताओं से भरा देश है। यही वजह है कि यहां क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग नववर्ष मनाए जाते हैं। आज यानी 15 अप्रैल को बंगाली नववर्ष मनाया जा रहा है। बंगाली समुदाय के लोग बैसाख महीने की पहले दिन नववर्ष मनाते हैं और इसे पोइला बोइशाख (Poila Boishakh) कहते हैं। ऐसे में अगर आप किसी बंगाली मित्र, रिश्तेदार को नववर्ष की बधाई देना चाहते हैं तो इन शानदार Wishes Images, Quotes और Status का सहारा ले सकते हैं।

Happy Bengali New Year 2023 wishes (Credit: Istock)

Happy Bengali New Year 2023 wishes, Happy Poila Boishakh Wishes: भारत देश विविधताओं से भरा देश है। यही वजह है कि यहां क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग नववर्ष मनाए जाते हैं। आज यानी 15 अप्रैल को बंगाली नववर्ष मनाया जा रहा है। आज के दिन बंगाली लोग घर में स्वादिष्ट भोजन बनाते हैं और मंदिर में जाकर पूजा करते हैं। नववर्ष मनाने का उनका तरीका बिलकुल अलग है। मान्यताओं के अनुसार 15वीं शताब्दी में मुगल बादशाह अकबर ने बांग्ला कैलेडर की शुरुआत की थी। बंगाली समुदाय के लोग बैसाख महीने की पहले दिन नववर्ष मनाते हैं और इसे पोइला बोइशाख (Poila Boishakh) कहते हैं। इस बंगाली नये साल को नाबा बर्षा, पोइला बैसाख, नोबो बोरसो या पोइला बोइशाख के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में अगर आप किसी बंगाली मित्र, रिश्तेदार को नववर्ष की बधाई देना चाहते हैं तो इन शानदार Wishes Images, Quotes और Status का सहारा ले सकते हैं।

संबंधित खबरें

Happy Bengali New Year (Poila Baisakh) 2023 Wishes Images, Messages

संबंधित खबरें

सूर्य का हो तेज आपका, जल जैसी हो शीतलता

संबंधित खबरें
End Of Feed