Happy Bengali New Year 2023 wishes: बंगाली नववर्ष पर शानदार Wishes Images, Quotes और Status भेजकर दोस्तों को करें विश
Happy Bengali New Year 2023 wishes, Happy Poila Boishakh Wishes: भारत देश विविधताओं से भरा देश है। यही वजह है कि यहां क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग नववर्ष मनाए जाते हैं। आज यानी 15 अप्रैल को बंगाली नववर्ष मनाया जा रहा है। बंगाली समुदाय के लोग बैसाख महीने की पहले दिन नववर्ष मनाते हैं और इसे पोइला बोइशाख (Poila Boishakh) कहते हैं। ऐसे में अगर आप किसी बंगाली मित्र, रिश्तेदार को नववर्ष की बधाई देना चाहते हैं तो इन शानदार Wishes Images, Quotes और Status का सहारा ले सकते हैं।
Happy Bengali New Year 2023 wishes (Credit: Istock)
Happy Bengali New Year 2023 wishes, Happy Poila Boishakh Wishes: भारत देश विविधताओं से भरा देश है। यही वजह है कि यहां क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग नववर्ष मनाए जाते हैं। आज यानी 15 अप्रैल को बंगाली नववर्ष मनाया जा रहा है। आज के दिन बंगाली लोग घर में स्वादिष्ट भोजन बनाते हैं और मंदिर में जाकर पूजा करते हैं। नववर्ष मनाने का उनका तरीका बिलकुल अलग है। मान्यताओं के अनुसार 15वीं शताब्दी में मुगल बादशाह अकबर ने बांग्ला कैलेडर की शुरुआत की थी। बंगाली समुदाय के लोग बैसाख महीने की पहले दिन नववर्ष मनाते हैं और इसे पोइला बोइशाख (Poila Boishakh) कहते हैं। इस बंगाली नये साल को नाबा बर्षा, पोइला बैसाख, नोबो बोरसो या पोइला बोइशाख के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में अगर आप किसी बंगाली मित्र, रिश्तेदार को नववर्ष की बधाई देना चाहते हैं तो इन शानदार Wishes Images, Quotes और Status का सहारा ले सकते हैं।संबंधित खबरें
Happy Bengali New Year (Poila Baisakh) 2023 Wishes Images, Messages
सूर्य का हो तेज आपका, जल जैसी हो शीतलतासंबंधित खबरें
मन में घुली हो शहद की मिठास जैसे,संबंधित खबरें
इस पोइला बैसाख आपके लिए हमारी है यही आस,संबंधित खबरें
Happy Bengali New Year 2023संबंधित खबरें
Happy Bengali New Year 2023 Wishes Images, Messages
नए वर्ष की नई प्रभा में,
सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को जियो जीवन में..
Happy Bengali New Year 2023
Poila Baisakh 2023 Wishes Images, Messages
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,संबंधित खबरें
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,संबंधित खबरें
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!संबंधित खबरें
Happy Bengali New Year 2023
Happy Bengali New Year 2023 Wishes in Hindi, Images, Messagesसंबंधित खबरें
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,संबंधित खबरें
गंगन के पांव से धुघरु चुरा के लाया है,संबंधित खबरें
थिरकते कदमों से आया है आज का यह नया सालसंबंधित खबरें
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया हैसंबंधित खबरें
हैप्पी पोइला बोइशाख 1429
Happy Pohela Boishakhसंबंधित खबरें
Happy Bengali New Year 2023 Images, Messages
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,संबंधित खबरें
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,संबंधित खबरें
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
हैप्पी पोइला बोइशाख 1429
Happy Pohela Boishakh
Happy Bengali New Year (Poila Baisakh) 2023 Wishes in English
- I wish you much happiness and prosperity in the coming year. Subho Noboborsho 2023.
- It’s all about new beginnings. This year, may you achieve new heights in your life. Shubho Nabo Barsho.
- The month of Pohela Boishakh has arrived! Spend the day with your loved ones. Shubho Nabo Barsho.
- Shubho Nabo Barsho! I wish you a year as sweet as the rossogolla! Bengali New Year greetings!
- On this Pohela Boishakh, I wish you peace, love, and prosperity!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited