Happy Bhai Dooj 2022: खुशनसीब होती है वो बहन....शायराने अंदाज में दें भाईदूज की शुभकानाएं, बढ़ेगा प्यार
Happy Bhai Dooj 2022 Wishes Images, Quotes, shayari and photos: आज यानी 27 अक्टूबर 2022 को भारत के कई राज्यों में भाईदूज का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए भाईदूज के शानदार कोट्स, विशेज और शायरी लेकर आए हैं, जिसे अपनों को भेज आप शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Bhai Dooj 2022 Wishes Images, Quotes, shayari and photos: दिवाली के दूसरे दिन भाईदूज का पर्व मनाया जाता है। हालांकि इस बार 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण के कारण अधिकतर शहरो में आज यानी 27 अक्टूबर को यह पर्व मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन की तरह भाईदूज का त्योहार भी भाई बहन के स्नेह को अभिव्यक्त करता है। इस दिन बहन भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसके दीर्घायु की कामना करती हैं और भाई बहनों (Bhai Dooj 2022) को उपहार देता है और बहन के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लेता है। पौराणिक कथाओं में भी इस पर्व का उल्लेख किया गया है। मान्यता है कि, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यमदेव अपनी बहन छाया से मिलने गए थे। इस दिन से प्रत्येक वर्ष भाईदूज का पर्व मनाया जाता है।
इस दिन यमदेव की पूजा का भी विधान है। मान्यता है कि भाईदूज के दिन विधिवत यमदेव की पूजा अर्चना करने से भाई पर आने वाले सभी विपदाओं का नाश होता है और जीवन में खुशियों का वास होता है। इस मौके पर लोग मित्रों, करीबियों व सगे संबंधियों को भाईदूज की शुभकामनाएं भेज बधाई दे रहे हैं। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए भाईदूज के शानदार कोट्स, विशेज और शायरी (
बहन लगाएंगी तिलक, फिर खिलाती हैं मिठाई
आपको मेरी ओर से भाई दूज की बधाई
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
हैप्पी भाईदूज 2022
भाई दूज का दिन बहुत है खास
मन में आस्था और सच्चा है विश्वास
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्योहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियां तुम्हारे चारो ओर हो,
पर भगवान से इतना प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो....!
Happy Bhai Dooj 2022
बहन-भाई का प्यार है अटूट
नहीं चाहिए महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे हमेशा
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
Happy Bhai Dooj 2022
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता है तोहपा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कबी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited