Happy Birthday Wishes to Boss: ऑफिस में होगी आपकी वाह-वाही.. बॉस के जन्मदिन पर बस ऐसे करें विश, देखें हैप्पी बर्थडे शायरी, विशेज इन हिंदी

Happy Birthday Wishes to Boss (बर्थडे शायरी फॉर बॉस): बॉस संग हर किसी का रिश्ता कुछ अनोखा सा ही होता है। दोस्ती, सीख, प्यार और तकरार वाले इस रिश्ते को बॉस के जन्मदिन पर और खास बनाना है। तो ये बर्थडे विशेज फॉर बॉस, हैप्पी बर्थडे शायरी इन हिंदी, बर्थडे फोटो बेस्ट रहेंगी।

Happy Birthday Wishes To Boss in Hindi

Happy Birthday Wishes to Boss (बर्थडे शायरी फॉर बॉस): ऑफिस में आपकी सबसे ज्यादा तकरार तो प्यार भरे पल दोनों ही आपके बॉस के साथ रही होगी। बॉस के साथ लगभग हर किसी का रिश्ता काफी अनोखा ही होता है। खट्टी-मीठी नोक झोंक वाले इस रिश्ते में एक दूसरे के खास पर कुछ करना तो बनता ही है। तो अगर आपके भी बॉस का जन्मदिन आने वाला है, तो आप उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए ये हैप्पी बर्थडे विशेज, शायरी, कोट्स भेज सकते हैं। जन्मदिन हर किसी के लिए बड़ा प्यारा दिन होता है, ऐसे में बॉस को अच्छा सा मैसेज भेजेंगे, तो जरूर ही वे आपसे बहुत खुश होंगे। देखें हिंदी में बॉस को जन्मदिन विश कैसे करें, बॉस के लिए हैप्पी बर्थडे शायरी इन हिंदी, विशेज, मेसेज, कोट्स।

हैप्पी बर्थडे शायरी फॉर बॉस, Happy Birthday Wishes for Boss in hindi

1. हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं

वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं

आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले

जो आजतक किसी को कभी मिला नहीं !

End Of Feed