Happy Birthday Wishes to Boss: ऑफिस में होगी आपकी वाह-वाही.. बॉस के जन्मदिन पर बस ऐसे करें विश, देखें हैप्पी बर्थडे शायरी, विशेज इन हिंदी
Happy Birthday Wishes to Boss (बर्थडे शायरी फॉर बॉस): बॉस संग हर किसी का रिश्ता कुछ अनोखा सा ही होता है। दोस्ती, सीख, प्यार और तकरार वाले इस रिश्ते को बॉस के जन्मदिन पर और खास बनाना है। तो ये बर्थडे विशेज फॉर बॉस, हैप्पी बर्थडे शायरी इन हिंदी, बर्थडे फोटो बेस्ट रहेंगी।
Happy Birthday Wishes To Boss in Hindi
Happy Birthday Wishes to Boss (बर्थडे शायरी फॉर बॉस): ऑफिस में आपकी सबसे ज्यादा तकरार तो प्यार भरे पल दोनों ही आपके बॉस के साथ रही होगी। बॉस के साथ लगभग हर किसी का रिश्ता काफी अनोखा ही होता है। खट्टी-मीठी नोक झोंक वाले इस रिश्ते में एक दूसरे के खास पर कुछ करना तो बनता ही है। तो अगर आपके भी बॉस का जन्मदिन आने वाला है, तो आप उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए ये हैप्पी बर्थडे विशेज, शायरी, कोट्स भेज सकते हैं। जन्मदिन हर किसी के लिए बड़ा प्यारा दिन होता है, ऐसे में बॉस को अच्छा सा मैसेज भेजेंगे, तो जरूर ही वे आपसे बहुत खुश होंगे। देखें हिंदी में बॉस को जन्मदिन विश कैसे करें, बॉस के लिए हैप्पी बर्थडे शायरी इन हिंदी, विशेज, मेसेज, कोट्स।
हैप्पी बर्थडे शायरी फॉर बॉस, Happy Birthday Wishes for Boss in hindi
1. हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले
जो आजतक किसी को कभी मिला नहीं !
जन्मदिन मुबारक हो बॉस !
2. भगवान बुरी नजर से बचाए आपको
चांद सितारों से सजाए आपको
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको !
Happy Birthday बॉस !
3. हर साल-दर-साल हमारे बीच का मेल
मजबूत होता गया है
और मैं चाहता हूं कि
वह हमेशा इसी तरह हमेशा बने रहें।
Happy Birthday Dear Boss !
4. आपकी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं
5. बार बार दिन ये आए..
बार बार हम ये गाएं..
आप जिएं हज़ारों साल
हैप्पी बर्थडे बॉस
6. हर हार में आपने संभाला है..
जिंदगी में डर को दूर करना सिखाया है,
आपके इस खास दिन को और खास कैसे बनाएं..
आपने तो हमारा जीवन सफलताओं से सजाया है
Thank You For Everything Boss
7. आप आशावाद और कड़ी मेहनत के प्रतीक हैं।
काम पर हर दिन हमें प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद।
Many Many Happy Returns of The day Boss !
8. हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे
हर गम से आप अनजान रहे
जिसके साथ महक उठे आपकी जिन्दगी
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे !
Happy Birthday Boss !
9. आप एक अच्छे इंसान और सबसे शानदार बॉस हैं,
मैं आपको आपके जन्मदिन की बधाई देता हूं !
जन्मदिन मुबारक हो बॉस !
10. आपका विशेष दिन हमारे लिए बहुत खास है,
एक अविश्वसनीय BOSS और
अविश्वसनीय दोस्त के भी रूप में
आप हमारे लिए विशेष हैं !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited