Happy Birthday Bhabhi: लक्ष्मी की मूरत, ममता की सूरत.. प्यारी भाभी को इन शायरी और संदेश से दीजिए जन्मदिन की बधाई, कहें हैप्पी बर्थडे भऊजी
Happy Birthday Bhabhi, Wishes 2 Line Shayari: देवर-भाभी या ननद-भाभी का रिश्ता सबसे प्यारा होता है। इस रिश्ते में प्यार के साथ सम्मान और ममता है। कहते हैं भाभी मां के बाद मां बराबर ही होती हैं, उन्हें वही सम्मान दिया जाता है। ऐसे में अगर भाभी का जन्मदिन हो और देवर या ननद शुभकामनाएं ना दे तो भाभी को बुरा लगाना बनता है। यहां हम आपकी भाभी जी के लिए जन्मदिन की शुभकामना संदेश लेकर आए हैं।
happy birthday wishes for bhabhi in hindi
Happy Birthday Bhabhi Hindi Wishes: हमारे देश में रिश्तों की वैल्यू काफी ज्यादा है। यहां पैसे और दौलत से ऊपर रिश्तों को रखा जाता है। यहां एक उम्र के बाद अपने माता-पिता या रिश्तेदारों से मिलने के लिए अपॉइनमेंट नहीं लेना पड़ता। हर त्योहार और शादी फंक्शन में सभी एक साथ मिलजुल कर हंसी-खुशी रहते हैं। इन्हीं में से एक रिश्ता ननद/देवर के साथ भाभी का रिश्ता है। हमारे यहां भाभी को मां का दर्जा दिया जाता है। देवर के लिए भाभी जहां मां समान होती है तो वहीं ननद के लिए भाभी किसी बहन या सहेली से कम नहीं होती। ऐसे में बात जब इसी मां, बहन और सहेली यानि भाभी के जन्मदिन की आती है तो भला उन्हें कैसे विश न किया जाये। अगर आपने विश नहीं किया तो आपकी भाभी मां नाराज भी हो सकती हैं। इसलिए हम आपके लिए यहां एक से बढ़कर एक Birthday wishes For Bhabhi के मैसेज, शायरी और स्टेटस लेकर आये हैं। इन मैसेज को भेजकर आप अपनी भाभी के बर्थडे को और भी स्पेशल बना सकते हैं।
15+ Birthday Wishes For Bhabhi In Hindi, Birthday Quotes, Messages, HD Images To Download
1) लक्ष्मी की मूरत, ममता की सूरत,
लाखो में एक हमार भौजी।
Happy Birthday Bhabhi Ji
2) अगर आपको लगता है कि मैं बस आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देने आया हूं और चला जाऊंगा, तो आप गलत सोच रहे हैं। मैं यहां जन्मदिन की पार्टी और रिटर्न गिफ्ट भी मांग रहा हूं। भाभी आप को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
Happy Birthday Bhabhi Maa
3) आयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नये जोश की नयी किरन चमके
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना।
Happy Birthday Bhabhi
4) करते है हम सब आपसे बहुत ज्यादा प्यार,
भाभी आपको जन्मदिन की शुभकामनायें बारम्बार।
Happy Birthday Pyari Bhabhi
5) हम सब ख्याल रखने वाली,
मेरी भाभी माँ को हैप्पी बर्थडे।
Happy Birthday Beautiful Bhabhi
6) भगवान करे आपका बर्थडे पहले वाले सभी बर्थडे से भी अच्छा हो और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों। भाभी आप को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
Happy Birthday Bhabhi Jaan
7) इश्क़ से भरी लाइफ मिले आपको, खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े, ऐसा प्यार भरा कल मिले आपको।
Happy Birthday Bhabhi Maa
8) सफलताओं से भरी हो जिंदगी, छूओ ऊंचाइयों को हर पल,
खुशियां मिले इतनी कि, बहुत खुशनुमा हो आपका कल।
Happy Birthday to My Bhabhi
9) हंसती खिलती रहे जिंदगी, फूल खिलते रहे खुशियों के जीवन में,
रिश्ते अच्छे रहे आपके सबसे, खूब प्यार मिले जीवन के आंगन में।
Happy Birthday My Sweet Bhabhi
10) मुस्कान आपकी कोई चुरा ना पाए, कोई ग़म आपको कभी रुला ना पाये,
खुशियों के फूल खिले जीवन में ऐसे, कि कोई आंधी-तूफ़ान भी उन्हें हिला ना पाये।
Happy Birthday Bhabhi Ji
11) भगवान करे आपका बर्थडे पहले वाले सभी बर्थडे से भी अच्छा हो,
और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों,
भाभी आप को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
Happy Birthday bhabhi
12) आप वोह गुलाब हो जो भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,
ख़ुशी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते।
Happy Birthday Bhabhi
13) बुलंद रहे सदा आपके सितारे टलती रहें,
आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी,
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Happy Birthday bhabhi
14) दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।
Happy Birthday Bhabhi
15) भाभी मैं दुआ करता हूँ कि आप ऐसे ही मुस्कुराते रहो,
अपने देवर का ऐसे ही ध्यान रखते रहो, और अपने बर्थडे पर पार्टी देते रहो।
Happy Birthday Bhabhi Ji
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited