Birthday Wishes For Father In Law: खूब मिलेगा आशीर्वाद, ससुर जी के जन्मदिन पर भेजें ये खास शुभकामना संदेश, अलग अंदाज में कहें Happy Birthday Sasur Ji
Birthday Wishes For Father In Law in Hindi: अगर ससुर जी का जन्मदिन हो तो उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं भेजना तो बनता है। वैसे भी ससुर हो या फिर कोई और अपना, उनके अहमियत का एहसास कराने के लिए जन्मदिन के मौके पर उन्हें धन्यवाद देना बहुत ही स्पेशल होता है। आइए देखते हैं ससुर के लिए चंद बेहतरीन जन्मदिन के शुभकामना संदेश
Birthday Wishes for Father in Law in Hindi
Happy Birthday Wishes For Father In Law (ससुर को जन्मदिन की शुभकामनाएं ): हमारे जीवन में ससुर की अहमियत पिता के समान ही होती है। शादी के बाद किसी लड़की या लड़के के लिए उनका ससुर उनके पिता का किरदार निभाता है। वे हमें मार्गदर्शन के साथ ही समर्थन और प्यार भी देते हैं। एक ससुर अपनी बहू या दामाद के लिए हमेशा उसी तरह से खड़ा रहता है जैसे पिता खड़े होते हैं। ऐसे में अगर ससुर जी का जन्मदिन हो तो उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं भेजना तो बनता है। वैसे भी ससुर हो या फिर कोई और अपना, उनके अहमियत का एहसास कराने के लिए जन्मदिन के मौके पर उन्हें धन्यवाद देना बहुत ही स्पेशल होता है। आइए देखते हैं ससुर के लिए चंद बेहतरीन जन्मदिन के शुभकामना संदेश:
Heart Touching Birthday Wishes For Father In Law
खुशी-खुशी बीते हर दिन
सुहानी हर रात हो
कदम पड़े जहां आपके
वहां फूलों की बरसात हो।
आपके जन्मदिन के इस खास दिन पर,
मैं आपको खुशियों, स्वास्थ्य और समृद्धि की शुभकामनाएं भेजता हूं।
आपके साथ हर पल यादगार होता है।
Happy Birthday Papa
हैप्पी बर्थडे पापा जी
हमारे जीवन में पिता का दर्जा प्रभु से कम नहीं होता
आप न सिर्फ मेरी पत्नि आदर्श हैं, बल्कि आप मेरे भी आदर्श व्यक्ति हैं।
आपके जन्मदिन पर, मैं आपको ढेर सारी खुशियों की कामना करता हूं।
Birthday Quotes For Father In Law
आपकी सलाह मेरे लिए अनमोल रत्न की तरह है।
आपके जैसा ससुर पाकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
भगवान आपको सुख-समृद्ध जीवन दें
Happy Birthday Dear Papa Ji
भगवान करे आने साल आपके लिए
इसी साल की तरह खूबसूरत यादों से भरा हो।
आपके जन्मदिन पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
आप मेरे जीवन में सूरज की तरह हैं,
जो हमेशा मेरे जीवन को प्रकाशित करते हैं।
ससुर जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Birthday Sasurji
ससुर जी, जन्मदिन की बधाई हो!
आप हमेशा हमारे लिए एक आदर्श बने रहें हैं।
आपके जैसा प्रेम और समर्थन हर किसी को नहीं मिलता।
happy birthday wishes quotes message status for father in law
न मजबूरियां रोक सकती हैं
न मुसीबत रोक सकती हैं
आ जाते हैं पिता जब भी बच्चे दिल से याद करते हैं
उन्हें तो मिलों की दूरी भी नहीं रोक सकती है।
ससुर जी आप हमारे पूरे घरा का प्यार हैं,
आपके अनुभव से हमने हर बार कुछ नया ही सीखा है।
हैप्पी बर्थडे, अपने दिन को एंजॉय करें!
Happy Birthday Papa JI
ससुर को जन्मदिन की शुभकामनाएं (Birthday Wishes For Father In Law)
जन्मदिन की बधाई हो, ससुरजी!
आपके आशीर्वाद और प्यार ने हमें हमेशा संभाला है।
आपके साथ बिता हर पल बेहद खास होता है।
आप मेरे जीवन में खुशियां लाते हैं।
आपके जन्मदिन पर मैं आपको ढेर बधाई
आप मेरे लिए एक पिता के समान हैं।
मैं आपके प्यार और मार्गदर्शन के लिए हमेशा आपके आभारी रहूंगा।
पापा आप मेरे मान और सम्मान हैं।
मुझको हर वक्त हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान हैं आप
पापा आपको जन्मदिन की खूब मुबारकबाद।
Happy Birthday Uncle
उम्मीद करते हैं कि आपको ये शुभकामना संदेश पसंद आए होंगे। इन संदेशों के जरिए आप अपने ससुर के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। तो फिर देर किस बात की। उठाइए अपना मोबाइल और भेज दीजिए इन संदेशों में से अपनी पसंद का कोई भी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
Indian Dad Jokes in Hindi: बाप-बेटे की मजेदार नोंकझोक पढ़ आएगा मजा, देखें शानदार और लोटपोट इंडियन डैड जोक्स हिंदी में
Christmas Decoration Ideas: क्रिसमस पर सजाना ऑफिस या घर तो यहां से लें टिप्स, बलून ही नहीं ये चीजें भी कर सकते हैं डेकोरेशन के लिए ट्राई
Majrooh Sultanpuri: उस 'घायल' शायर का वो गीत जिसे सुन बौखला गई थी नेहरू सरकार, दो साल जेल में रहे पर झुके नहीं
Adam Gondvi Shayari: उतरा है रामराज विधायक निवास में.., पढ़ें अदम गोंडवी के 21 आग उगलते शेर
Leftover Dal Easy Recipe: रात की बची दाल से सुबह सुबह नाश्ते में बनाएं ये वाली डिशेज, देखें दाल से बनने वाली डिशेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited