Happy Birthday Wishes For Love: इन रोमांटिक शायरी, कोट्स से दें अपनी महबूबा को जन्मदिन की बधाई, भेजें ये प्यार भरे संदेश
Happy Birthday Wishes For Love: अगर आज आपकी पत्नी का जन्मदिन है और उसे आप शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये रोमांटिक बर्थडे विशेज भेज सकते हैं। यहां देखें बेस्ट बर्थडे विशेज फॉर कपल्स।



Happy Birthday Wishes For Love: जिंदगी में कई मौके ऐसे आते हैं जब अपनी मोहब्बत को स्पेशल फील कराना बेहद जरूरी होता है। इन्हीं खास मौकों में से एक होता है पार्टनर का बर्थडे। बॉयफ्रेंड या पति अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड के बर्थडे को खास बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। अपनी वाइफ को स्पेशल फील कराने के लिए पार्टनर सरप्राइज देते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि प्यार भरे संदेशों के जरिए भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां देखें बेस्ट बर्थडे विशेज फॉर वाइफ, लव, गर्लफ्रेंड।
Birthday Wishes For Wife Girlfriend
1. मेरा प्यार तुम, संसार तुम
मेरे चेहरे की मुस्कुराहट तुम
यह डोर सदा मजबूत रहे
हो जीवन का आधार तुम !
हैप्पी बर्थडे डियर वाइफ !
2. मैंने हमेशा तुम्हारे अपने होने का सपना देखा था,
और जब मैं जागा, तो मुझे एहसास हुआ कि
तुम पहले से ही मेरे हो। (Husband के जन्मदिन पर ये मैसेज भेजिए)
मैं तुम्हारा होना बहुत खुश हूं।
जन्मदिन मुबारक हो पत्नी !
3. कुछ लोग प्यार का मतलब
तलाशने के लिए किताबें और
कहानियां पढ़ते हैं!
मेरे लिए सिर्फ तुम्हारी
आंखों में देखना ही काफी अच्छा लगता है!
जन्मदिन मुबारक हो डियर वाइफ !
4. तुम जिस तरह की मां हो उस वजह से मेरे लिए
अच्छा पिता बनना काफी आसान हो गया।
अच्छी पत्नी और अच्छी मां बनने के लिए शुक्रिया।
जन्मदिन मुबारक लव !
5. मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है,
तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं,
खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में,
बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं।
जन्मदिन की बधाई लव !
6. चेहरा तुम्हारा फ्री हिट जैसा है,
जब भी सामने आता है,
दिल बाउंड्री पार चला जाता है।
हैप्पी बर्थडे डियर !
7. चांद में दाग है, सूरज में आग है,
मेरे साथ तुम हो, ये मेरा भाग्य है।
जन्मदिन मुबारक हो डियर !
8. न दौलत की हसरत, न शोहरत का प्यासा
हर जन्म में तुम मेरी रहो, बस यही है उस खुदा से आश।
मैं तुम्हारा, मेरा हर दिन तुम्हारा
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा !
9. मेरी जिंदगी में आने और
उसे रंगीन बनाने के लिए शुक्रिया !
हैप्पी बर्थडे जान !
10. हमारी शादी को कितने साल भी
हो जाएं, लेकिन दो पल होंगे
जब मैं तुम्हारे साथ रहना चाहूंगा
अभी और हमेशा के लिए !
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
Gold Maang Tikka: बेटियों को ऐसे मांगटीका पहनाते हैं बड़े घर के लोग, माथे पर लटका टीका ही बढ़ाता है शोभा, देखें सोने के मांगटीका डिजाइन
Remedies For Blackheads: मेरी मम्मी ने बताया है ब्लैकहेड्स हटाने का ऐसा घरेलू उपाय, अब पार्लर जाने की भी नहीं पड़ती है जरूरत
जिन लाहौर नहीं वेख्या ओ जम्याइ नइ: वो कहानी जिसने कलम से लाहौर को अमर कर दिया
Lip Care Tips: फटे होंठों से मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा, बस अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे
क्या है इनग्रोन हेयर? इससे छुटकारा पाने के लिए आज ही अपनाएं ये टिप्स
मोहम्मद सिराज ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ बरपाया कहर, कहा-अश्विसनीय है यह पल
IOC की वजह से एशिया कप हॉकी के लिए भारत आ रही पाकिस्तान टीम
IND vs ENG 2nd Test day 3 Highlights: सिराज और आकाशदीप ने फेरा ब्रूक और स्मिथ की मेहनत पर पानी, टीम इंडिया के पास हुई 244 रन की बढ़त
ट्रेन में कितने रुपये में मिलता है खाना? स्टेशन पर क्या है कीमत; रेलवे ने जारी किया स्टैंडर्ड खाने का कंपलीट मेनू
Operation Fair Play: जब पाकिस्तान का हुआ इस्लामीकरण...Pak सेना ने पीएम भुट्टो को सत्ता से कर दिया था बेदखल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited