Happy Birthday Wishes For Love: इन रोमांटिक शायरी, कोट्स से दें अपनी महबूबा को जन्मदिन की बधाई, भेजें ये प्यार भरे संदेश

Happy Birthday Wishes For Love: अगर आज आपकी पत्नी का जन्मदिन है और उसे आप शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये रोमांटिक बर्थडे विशेज भेज सकते हैं। यहां देखें बेस्ट बर्थडे विशेज फॉर कपल्स।

Birthday Wishes For Love

Happy Birthday Wishes For Love: जिंदगी में कई मौके ऐसे आते हैं जब अपनी मोहब्बत को स्पेशल फील कराना बेहद जरूरी होता है। इन्हीं खास मौकों में से एक होता है पार्टनर का बर्थडे। बॉयफ्रेंड या पति अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड के बर्थडे को खास बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। अपनी वाइफ को स्पेशल फील कराने के लिए पार्टनर सरप्राइज देते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि प्यार भरे संदेशों के जरिए भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां देखें बेस्ट बर्थडे विशेज फॉर वाइफ, लव, गर्लफ्रेंड।

Birthday Wishes For Wife Girlfriend

1. मेरा प्यार तुम, संसार तुम

मेरे चेहरे की मुस्कुराहट तुम

यह डोर सदा मजबूत रहे

हो जीवन का आधार तुम !

हैप्पी बर्थडे डियर वाइफ !

2. मैंने हमेशा तुम्हारे अपने होने का सपना देखा था,

और जब मैं जागा, तो मुझे एहसास हुआ कि

End Of Feed