Sachin Tendulkar 50th Birthday: सचिन तेंदुलकर ने पूरी की लाइफ की हॉफ सेंचुरी, सफलता पर जरूर पढ़ें उनके ये शानदार कोट्स

Sachin Tendulkar 50th Birthday: सचिन ने महज 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। 15 नवंबर 1989 को सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। सचिन ने लगभग चौबीस साल तक घरेलू स्तर पर मुंबई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया।

Sachin Tendulkar, Happy Birthday Sachin, Master Blaster

Sachin Tendulkar 50th Birthday: सफलता पर सचिन तेंदुलकर के कोट्स।

Sachin Tendulkar 50th Birthday: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का आज जन्मदिन है। आज वह 50 साल के हो गए हैं, एक तरह से कहें कि उन्होंने आज लाइफ की हॉफ सेंचुरी (Happy Birthday Sachin Tendulkar) पूरी कर ली है। सचिन (Sachin) को क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

सचिन ने महज 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। 15 नवंबर 1989 को सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। सचिन ने लगभग चौबीस साल तक घरेलू स्तर पर मुंबई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। सचिन के आज जन्मदिन के मौके पर आज हम सफलता पर उनके कुछ कोट्स (Sachin Tendulkar Quotes On Success) शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी फॉलो कर सकते हैं।

सफलता पर सचिन तेंदुलकर के कोट्स (Sachin Tendulkar Quotes On Success)

  • “लोग आप पर पत्थर फेंकते हैं और आप उन्हें मील के पत्थर में बदल देते हैं।”
  • “मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा हूँ, बस एक बार में एक चीज़ लेना चाहता हूं।”
  • “हर व्यक्ति की अपनी शैली होती है, मैदान पर और बाहर खुद को पेश करने का अपना तरीका होता है।”
  • “नफरत करना आसान है और प्यार करना मुश्किल। इस तरह से चीजों की पूरी योजना काम करती है। सभी अच्छी चीजें हासिल करना मुश्किल होता है; और बुरी चीज़ें आसानी से मिल जाती हैं।”
  • “मैच बचाने की कोशिश करते समय, महत्वपूर्ण बात छोटे लक्ष्य निर्धारित करना है।”
  • “आप जिस भी स्तर पर पहुँच जाते हैं, बेहतर होना कभी नहीं रुकता।”
  • “मैंने कभी नहीं सोचा है कि मैं कहाँ जाऊंगा, या खुद पर कोई लक्ष्य नहीं बनाया।”
  • “सफलता एक प्रक्रिया है।”
  • “मैंने कभी किसी और से अपनी तुलना करने की कोशिश नहीं की।”
  • “अगर आप अपनी योजनाओं पर अमल नहीं करते हैं, तो आप कहीं भी नहीं पहुंचते हैं।”

हमें उम्मीद है कि आपको सफलता पर सचिन तेंदुलकर के ये कोट्स जरूर पसंद आए होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited