Birthday Wishes For Sister In Law: सिस्टर इन लॉ का हो बर्थडे वो भेजें उन्हें ये खास संदेश, शायरी और मैसेज, दिल से कहें हैप्पी बर्थडे ननद जी

Birthday Wishes For Sister In Law: भाभी और ननद का रिश्ता बेहद खास होता है। दोस्ती और प्यार से बने इस रिश्ते को अक्सर लोग बदनाम करते हैं लेकिन आज भी कई घरों में भाभी और ननद बड़े प्यार से साथ रहती हैं और एक दूसरे के सुख-दुख में खड़ी होती है। अगर आप भी किसी की भाभी हैं और आपकी भी एक प्यारी सी ननद है तो उनके बर्थडे पर आप यहां दिए मैसेज से उन्हें बर्थडे विश कर सकती हैं।

Happy Birthday Wishes For Sister In Law In Hindi

Birthday Wishes For Sister In Law: देवर-भाभी, देवरानी-जेठानी के रिश्ते के बारे में तो हर कोई बात करता है लेकिन ननद-भाभी और सास-बहू के रिश्ते के बारे में लोग ज्यादा बात नहीं करते। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये रिश्ता कहीं न कहीं तकरार के लिए बदनाम रहता है। कहते हैं कि घर में सबसे ज्यादा कलेश सास बहू के बाद ननद और भाभी के बीच होता है। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। आज भी कई सारे ऐसे घर हैं, जहां ननद-भाभी न सिर्फ साथ में रहती हैं बल्कि एक-साथ मिलकर पूरा घर भी संभालती हैं। कुछ घर तो ऐसे हैं, जहां अगर ननद शादीशुदा हो तो वो अपनी मां से ज्यादा बातें भाभी मां संग शेयर करती है। ननद-भाभी के रिश्ते में दोस्ती और प्यार का एक अच्छा संतुलन होता है। अगर आपकी भी कोई प्यारी ननद रानी हैं और उनका बर्थडे यानी जन्मदिन आ रहा है तो आप यहां से उनके लिए सबसे प्यारे मैसेज और बर्थडे विशेज चुन सकती हैं।

10+ Birthday Wishes For Sister In Law-

1. है वो सबकी लाड़ली,

है वो सबकी प्यारी,

है वो सबकी दुलारी,

वो कोई और नहीं बल्कि

है वो मेरी ननद न्यारी

2. दुनिया की सबसे अच्छी ननद को,

जन्मदिन मुबारक हो!

यह हंसी, अच्छे समय और

आपकी सभी पसंदीदा चीजों से भरा हो।

End Of Feed