Birthday Wishes For Sister In Law: सिस्टर इन लॉ का हो बर्थडे वो भेजें उन्हें ये खास संदेश, शायरी और मैसेज, दिल से कहें हैप्पी बर्थडे ननद जी

Birthday Wishes For Sister In Law: भाभी और ननद का रिश्ता बेहद खास होता है। दोस्ती और प्यार से बने इस रिश्ते को अक्सर लोग बदनाम करते हैं लेकिन आज भी कई घरों में भाभी और ननद बड़े प्यार से साथ रहती हैं और एक दूसरे के सुख-दुख में खड़ी होती है। अगर आप भी किसी की भाभी हैं और आपकी भी एक प्यारी सी ननद है तो उनके बर्थडे पर आप यहां दिए मैसेज से उन्हें बर्थडे विश कर सकती हैं।

Happy Birthday Wishes For Sister In Law In Hindi

Happy Birthday Wishes For Sister In Law In Hindi

Birthday Wishes For Sister In Law: देवर-भाभी, देवरानी-जेठानी के रिश्ते के बारे में तो हर कोई बात करता है लेकिन ननद-भाभी और सास-बहू के रिश्ते के बारे में लोग ज्यादा बात नहीं करते। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये रिश्ता कहीं न कहीं तकरार के लिए बदनाम रहता है। कहते हैं कि घर में सबसे ज्यादा कलेश सास बहू के बाद ननद और भाभी के बीच होता है। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। आज भी कई सारे ऐसे घर हैं, जहां ननद-भाभी न सिर्फ साथ में रहती हैं बल्कि एक-साथ मिलकर पूरा घर भी संभालती हैं। कुछ घर तो ऐसे हैं, जहां अगर ननद शादीशुदा हो तो वो अपनी मां से ज्यादा बातें भाभी मां संग शेयर करती है। ननद-भाभी के रिश्ते में दोस्ती और प्यार का एक अच्छा संतुलन होता है। अगर आपकी भी कोई प्यारी ननद रानी हैं और उनका बर्थडे यानी जन्मदिन आ रहा है तो आप यहां से उनके लिए सबसे प्यारे मैसेज और बर्थडे विशेज चुन सकती हैं।

10+ Birthday Wishes For Sister In Law-

1. है वो सबकी लाड़ली,

है वो सबकी प्यारी,

है वो सबकी दुलारी,

वो कोई और नहीं बल्कि

है वो मेरी ननद न्यारी

2. दुनिया की सबसे अच्छी ननद को,

जन्मदिन मुबारक हो!

यह हंसी, अच्छे समय और

आपकी सभी पसंदीदा चीजों से भरा हो।

हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद जी

3. बार बार दिन यह आए,

बार बार दिल यह गाए,

मेरी प्यारी ननद को मेरी उम्र भी लग जाए।

हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद

Happy Birthday Sister In Law Wishes In Hindi -

4. चहेती हो तुम सबकी,

इसमें कोई शक न सवाल है,

खुदा हमेशा सलामत रखे आपको।

हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद

5. तितलियों की तरह इस घर में,

अनेक खूबसूरत रंगों को बिखेरने वाली,

प्यारी ननद को जन्मदिन की बधाई।

हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद

6. फूलों की तरह कोमल है,

बच्चों की तरह नादान है,

जादूगर है ननद मेरी।

हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद

7. मेरी प्यारी ननद,

आप हर तरीके से एक परफेक्ट ननद हो,

आपके जन्मदिन पर,

आपकी खुशहाली की कामना करती हूं।

हैप्पी बर्थ डे प्यारी ननद

Happy Birthday Nanad Ji In Hindi, Quotes And Shayari-

8. अधूरी न रहे कोई इच्छा,

पूरी हो आपकी हर अभिलाषा,

आपका जीवन है प्यार की परिभाषा।

हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद

9. खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो,

जिस घर में आपके कदम पड़े,

वहा फूलो की बरसात हो,

हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद

10. जीवन की कठिन उलझनों को,

चुटकियों में सुलझाने वाली,

प्यारी ननद को,

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।

हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited