Happy Birthday Wishes For Friend: जिगर के टुकड़े जैसे दोस्त को बर्थडे पर ऐसे करें विश, देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, शायरी
Happy Birthday Wishes For Friend (हैप्पी बर्थडे विशेस, शायरी इन हिंदी): जन्मदिन हर किसी के लिए ही खास होता है, ऐसे में किसी का दिन और अच्छा बनाने के लिए उन्हें प्यारा सा मैसेज भेजना तो बनता है। खासतौर से अगर बर्थडे आपके दोस्त का हो तो, बेस्ट फ्रेंड के लिए यहां देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, मैसेज, शायरी इन हिंदी।
Happy Birthday Wishes for Friend in Hindi
Happy Birthday Wishes For Friend (हैप्पी बर्थडे विशेस, शायरी इन हिंदी): दोस्तों के बीच का रिश्ता बहुत ही ज्यादा खास होता है, और प्यारे से दोस्त की जिंदगी के बड़े दिन पर उन्हें खास अंदाज में बधाई देना तो बनता ही है। जन्मदिन वाकई हर किसी के लिए खास होते हैं, न चाहते हुए भी कोई अगर आपके लिए सरप्राइज प्लान करें या अच्छा सा मैसेज ही भेज दे तो दिल को अच्छा लगने लगता है। ऐसे में दोस्त के बर्थडे पर खास अंदाज में विश करना है तो, ऐसे वाले मैसेज भेजना एकदम ही शानदार हो सकता है। जिसे पढ़ बेशक आपके दोस्त का दिन बन जाएगा, यहां देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, शायरी इन हिंदी, जन्मदिन की हार्दिक बधाई संदेश इन हिंदी।
Happy Birthday Wishes for Friend, Shayari, Quotes in Hindi
1. रातें तुम्हारी चमक उठे,
दमक उठे मुस्कान..
Birthday पर मिल जाए,
LED बल्ब का सामान..
हाहाहा हैप्पी बर्थडे दोस्त
2. हंसते रहे आप करोड़ों के बीच,
लिखते रहे आप लाखों के बीच..
रोशन रहे आप हजारों के बीच
जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दोस्त
3. हर खुशी मिले तुमको यही कामना है हमारी,
जिंदगी मे मिले आपको खुशियां सारी!
Happy Birthday Friend
4. दूर हैं तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें तो याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते हैं,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है।
Happy Birthday Dear Dost
5. खुदा बुरी नज़र से बचाये आपको,
चांद सितारों से सजाये आपको,
गम क्या होता है आप ये भूल ही जाओ,
खुदा जिनदगी में इतना हंसाये आपको।
Happy Birthday
6. आपके जन्मदिन पर आप पर हजारो खुशियां बरसे,
खुशियां इस कदर बरसे कि आप गम को तरसे।
जन्मदिन की बधाई, दोस्त!
7. सावन हमेशा बरसते रहे,
फूल सदा खिलता रहे,
सद्गुणो की सौरभ से,
जीवन आपका महकता रहे।
जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं!
8. ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिये,
उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिये,
तेरी दर पर आऊंगा यू ही हर साल,
उसको कभी दुख ही वजह ना दीजिये।
Happy Birthday Best Friend
9. फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आंगन में खुबसूरत सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिये,
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
10. दुआएं खुशियां मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे सदा मुस्कान,
इतनी खुशियां मिले आपको।
Happy Birthday!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव
Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा
सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद
Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited