Happy Birthday Wishes For Friend: जिगर के टुकड़े जैसे दोस्त को बर्थडे पर ऐसे करें विश, देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, शायरी

Happy Birthday Wishes For Friend (हैप्पी बर्थडे विशेस, शायरी इन हिंदी): जन्मदिन हर किसी के लिए ही खास होता है, ऐसे में किसी का दिन और अच्छा बनाने के लिए उन्हें प्यारा सा मैसेज भेजना तो बनता है। खासतौर से अगर बर्थडे आपके दोस्त का हो तो, बेस्ट फ्रेंड के लिए यहां देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, मैसेज, शायरी इन हिंदी।

Happy Birthday Wishes for Friend in Hindi

Happy Birthday Wishes For Friend (हैप्पी बर्थडे विशेस, शायरी इन हिंदी): दोस्तों के बीच का रिश्ता बहुत ही ज्यादा खास होता है, और प्यारे से दोस्त की जिंदगी के बड़े दिन पर उन्हें खास अंदाज में बधाई देना तो बनता ही है। जन्मदिन वाकई हर किसी के लिए खास होते हैं, न चाहते हुए भी कोई अगर आपके लिए सरप्राइज प्लान करें या अच्छा सा मैसेज ही भेज दे तो दिल को अच्छा लगने लगता है। ऐसे में दोस्त के बर्थडे पर खास अंदाज में विश करना है तो, ऐसे वाले मैसेज भेजना एकदम ही शानदार हो सकता है। जिसे पढ़ बेशक आपके दोस्त का दिन बन जाएगा, यहां देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, शायरी इन हिंदी, जन्मदिन की हार्दिक बधाई संदेश इन हिंदी।

Happy Birthday Wishes for Friend, Shayari, Quotes in Hindi

1. रातें तुम्हारी चमक उठे,

दमक उठे मुस्कान..

Birthday पर मिल जाए,

LED बल्ब का सामान..

हाहाहा हैप्पी बर्थडे दोस्त

2. हंसते रहे आप करोड़ों के बीच,

लिखते रहे आप लाखों के बीच..

रोशन रहे आप हजारों के बीच

जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच

End Of Feed