Birthday Wishes for Wife: मेरा प्यार तुम संसार तुम, मेरे चेहरे की मुस्कान तुम.., पत्नी के जन्मदिन को बनाएं खास, इन रोमांटिक शुभकामनाओं से वाइफ को करें खुश

Happy Birthday Wishes for Wife in Hindi: हम आपको पत्नी के जन्मदिन पर उन्हें विश करने के लिए कुछ बेहतरीन शुभकामना संदेश दे रहे हैं। जन्मदिन की इन शुभकामनाओं के साथ आप अपनी पत्नी का दिल जीत सकते हैं। तो आइए यहां देखें पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के कुछ बेहतरीन, संदेश, शायरी, कोट्स और व्हाट्सएप स्टेटस:

Birthday Wishes to Wife in Hindi

Happy Birthday Wishes to Wife in Hindi text

Happy Birthday Wishes for Wife in Hindi: जन्मदिन की मुबारकबाद देना और लेना हमेशा खास होता है। बात जब अपनी जीवनसंगिनी, अपनी हमसफर, अपनी अर्धांगिनी के जन्मदिन की हो तो फिर क्या ही कहने। पत्नी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए पति ना जाने क्या क्या करते हैं। कई तरह के सरप्राइज प्लान करते हैं लेकिन जन्मदिन पर एक प्यारा सा मैसेज लिखने में चूक जाते हैं। ऐसे में हम आपकी मदद कर रहे हैं। हम आपको पत्नी के जन्मदिन पर उन्हें विश करने के लिए कुछ बेहतरीन शुभकामना संदेश दे रहे हैं। जन्मदिन की इन शुभकामनाओं के साथ आप अपनी पत्नी का दिल जीत सकते हैं। तो आइए यहां देखें पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के कुछ बेहतरीन, संदेश, शायरी, कोट्स और व्हाट्सएप स्टेटस:

happy birthday wishes to wife in hindi text

- चांद तारों की बारात हो,

खुशियों की सौगात हो,

आपके इस जन्मदिन पर,

जहां की खुशियां आपके साथ हो।

जन्मदिन की बधाई हमसफर

birthday wishes whatsapp status for wife

- हमारे दिल से आज यही के खास दिन पर यही दुआ है,

तुम्हारी जीवन की हर ख्वाहिश पूरी हो,

तुम्हारे कदम जहां भी जाएं,

वहां खुशियों की खूब बरसात हो

हैप्पी बर्थडे जान

- मेरा प्यार तुम, संसार तुम

मेरे चेहरे की मुस्कुराहट तुम

यह डोर सदा मजबूत रहे

हो जीवन का आधार तुम

हैप्पी बर्थडे डियर वाइफ !

birthday wishes messages for wife

- मैंने हमेशा तुम्हारे अपने होने का सपना देखा था,

और जब मैं जागा, तो मुझे एहसास हुआ कि

तुम पहले से ही मेरे हो।

मैं तुम्हारा होना बहुत खुश हूं।

जन्मदिन मुबारक हो पत्नी

- तुम जिस तरह की मां हो उस वजह से मेरे लिए

अच्छा पिता बनना काफी आसान हो गया।

अच्छी पत्नी और अच्छी मां बनने के लिए शुक्रिया।

जन्मदिन मुबारक लव

Romantic Birthday Message for Wife in Hindi ( रोमांटिक बर्थडे मैसेज फॉर वाइफ इन हिंदी)

- मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है,

तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं,

खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में,

बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं।

जन्मदिन की बधाई लव

- कुछ लोग प्यार का मतलब

तलाशने के लिए किताबें और

कहानियां पढ़ते हैं!

मेरे लिए सिर्फ तुम्हारी

आंखों में देखना ही काफी अच्छा लगता है।

जन्मदिन मुबारक हो डियर वाइफ

birthday wishes quotes for wife

- जन्मदिन का सबसे मीठा केक भी

इतना मीठा नहीं हो सकता

जितनी मीठी तुम हो।

मेरे प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

- चेहरा तुम्हारा फ्री हिट जैसा है,

जब भी सामने आता है,

दिल बाउंड्री पार चला जाता है।

हैप्पी बर्थडे डियर

Birthday Status for Wife in Hindi ( पत्नी के जन्मदिन पर स्टेटस)

- न दौलत की हसरत, न शोहरत का प्यासा

हर जन्म में तुम मेरी रहो, बस यही है उस खुदा से आश।

मैं तुम्हारा, मेरा हर दिन तुम्हारा

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।

- चांद में दाग है, सूरज में आग है,

मेरे साथ तुम हो, ये मेरा भाग्य है।

जन्मदिन मुबारक हो डियर !

birthday wishes quotes messages greetings status for wife

- तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी,

तकलीफों से न कोई वास्ता हो,

तुम चलो जिस भी रास्ते से,

वो कामयाबी का ही रास्ता हो।

हैप्पी बर्थडे डियर।

- मेरी जिंदगी में आने और

उसे रंगीन बनाने के लिए शुक्रिया।

हैप्पी बर्थडे जान !

पत्नी के जन्मदिन पर कोट्स(Birthday Quotes for Wife in Hindi)

- हमारी शादी को कितने साल भी

हो जाएं, लेकिन दो पल होंगे

जब मैं तुम्हारे साथ रहना चाहूंगा

अभी और हमेशा के लिए।

हैप्पी बर्थडे माय लाइफ

उम्मीद करते हैं कि आपको ये बधाई संदेश पसंद आए होंगे। तो फिर देर किस बात की। उठाइए मोबाइल और भेज दीजिए पत्नी के जन्मदिन पर इनमें से कोई पसंदीदा संदेश।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Guru Gobind Singh Quotes in Hindi सवा लाख से एक लड़ाऊं चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पढ़ें उनके 21 अनमोल विचार

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi: सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं.., गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पढ़ें उनके 21 अनमोल विचार

विदेशी महिला से शादी करने वाला पहला भारतीय इतिहास में दर्ज है इश्क मौत के बाद भी नसीब नहीं हुई वतन की मिट्टी

विदेशी महिला से शादी करने वाला पहला भारतीय, इतिहास में दर्ज है इश्क, मौत के बाद भी नसीब नहीं हुई वतन की मिट्टी

New Born Baby Wishes In Hindi घर में किलकारियां गूंजी नए मेहमान के आने पर लगाएं ऐसा स्टेट्स देखें बच्चे के जन्म पर बधाई संदेश और शायरी

New Born Baby Wishes In Hindi: घर में किलकारियां गूंजी.. नए मेहमान के आने पर लगाएं ऐसा स्टेट्स, देखें बच्चे के जन्म पर बधाई संदेश और शायरी

सर्दी का स्वाद तेजी से बढ़ाना है खून तो सर्दियों में पीएं चुकंदर का ये लाल सूप Maggi से भी जल्दी हो जाता है तैयार नोट करें रेसिपी

सर्दी का स्वाद: तेजी से बढ़ाना है खून तो सर्दियों में पीएं चुकंदर का ये लाल सूप, Maggi से भी जल्दी हो जाता है तैयार, नोट करें रेसिपी

Josh Malihabadi Shayari हद है अपनी तरफ़ नहीं मैं भी और उन की तरफ़ ख़ुदाई है सीधे दिल में उतरते हैं जोश मलीहाबादी के ये चुनिंदा शेर

Josh Malihabadi Shayari: हद है अपनी तरफ़ नहीं मैं भी, और उन की तरफ़ ख़ुदाई है.., सीधे दिल में उतरते हैं जोश मलीहाबादी के ये चुनिंदा शेर

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited