Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड को खास अंदाज में करें बर्थडे विश, भेजें ये शुभकामना संदेश, मैसेज, कोट्स
Birthday Wishes For Girlfriend: अगर आज आपकी गर्लफ्रेंड का बर्थडे है और इसे आप खास बनाना चाहते हैं तो ये प्यार भरा बर्थडे विशेज शेयर कर सकते हैं। यहां देखें गर्लफ्रेंड के लिए बेहतरीन बर्थडे विशेज, कोट्स, मैसेज, शायरी, फोटोज।
Birthday Wishes For Girlfriend: जन्मदिन हर किसी के जीवन में बेहद खास होता है। इस दिन का लोग बेसब्री से साल भर इंतजार करते रहते हैं। लेकिन बॉयफ्रेंड को जिस दिन का इंतजार रहता है वो है गर्लफ्रेंड का बर्थडे। अपनी दिलरूबा के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए बॉयफ्रेंड हर मुमकिन कोशिश करते हैं। ताकि उनके चेहरे पर मुस्कान आ सके और उनका जन्मदिन खास और यादगार बन सके। गर्लफ्रेंड के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए बॉयफ्रेंड डिनर और लंच डेट प्लान करते हैं और साथ ही उन्हें पसंदीदा गिफ्ट भी देते हैं। लेकिन एक और तरीका है जिससे आप अपनी दिलरूबा के बर्थडे को खास बना सकते हैं। वो हैं प्यार भरा संदेश भेजकर। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ प्यार भरा गुड मॉर्निंग विशेज लेकर आए हैं जिसे शेयर कर आप अपनी गर्लफ्रेंड को खास बना सकते हैं।
Birthday Wishes For Girlfriend in Hindi
1) मेरे दिल की हर एक धड़कन पर
हुकुमत करने वाली
जन्मदिन की बधाई हो मेरी रानी
हैप्पी बर्थडे
2) तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूं,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूं,
कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता,
पर सोचा,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूं।
हेप्पी बर्थडे
3) हस्ते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमानों के बीच।
4) उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आंसू,
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा।
जन्मदिन मुबारक हो
5) दुआ है कि सलामत रहे
एक तुम और
दूसरा तुम्हारा मुस्कुराना
जन्मदिन की बधाई
Birthday Wishes for Love in Hindi
6) थोड़ी गुस्से वाली
थोड़ी नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो
मेरी जान हो तुम
हैप्पी बर्थडे
7) अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक सांसे तुम्हारी चलती है,
लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है।
हेप्पी बर्थडे
8) फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी बर्थडे टू यू
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited