Birthday Wishes For Sister: हर मुश्किल आसन हो...प्यारी बहन के जन्मदिन को बनाएं खास, भेजे ये हैप्पी बर्थडे मैसेज

Birthday Wishes For Sister: बर्थडे वैसे तो हर किसी के लिए ही खास होता है। लेकिन जब बहन का बर्थडे हो तो इस दिन को यादगार बनाने की भाई हर मुमकिन कोशिश करता है। हम आपके लिए कुछ बर्थडे विशेज, मैसेज, कोट्स, लेकर आए हैं जिसे शेयर कर आप अपनी बहन के जन्मदिन को खास बना सकते हैं।

Birthday Wishes For Sister

Birthday Wishes For Sister: भाई-बहन का रिश्ता सबसे खास रिश्तों में से एक होता है। भाई-बहन एक दूसरे से खूब लड़ते-झगड़ते हैं लेकिन फिर भी दोनों के बीच का अटूट रिश्ता हमेशा बरकरार रहता है। जब भाई किसी मुसीबत में फंसता है तो बहनें अक्सर भाई को घर पर बचाती हैं और उसके साथ खड़ी रहती है। भाई अपनी बहनों से कितना भी लड़-झगड़ लें लेकिन उनके खास दिन को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। ऐसे में जब बहन का बर्थडे हो तो भाई इस दिन को खुशनुमा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। सरप्राइज प्लान करने से लेकर उनकी पसंदीदा चीज गिफ्ट करके भाई अपनी बहनों को स्पेशल फील कराते हैं। इसके अलावा कुछ भाई अपनी बहनों के प्रति प्यार व्यक्त करने के लिए मैसेज, कोट्स, शायरी का भी भेजते हैं। ऐसे में अगर आपकी बहन का बर्थडे हैं तो अपनी बहन को स्पेशल फील कराने के लिए ये मैसेज भेज सकते हैं।

Birthday Messages For Sister in Hindi

1. हर मुश्किल आसन हो,

हर पल में खुशियां हो,

हर दिन आपका खूबसूरत हो,

ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,

जन्मदिन मुबारक प्यारी बहना !

2. ऐ खुदा मेरी दुआओं में असर इतना रहे,

कि मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे !

End Of Feed