Birthday Wishes for Daughter From Mom: इन 10 प्यार भरे मैसेज के जरिए दें अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई, भेजें ये इमेजेज, कोट्स

Birthday Wishes for Daughter From Mom: बेटियों को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। बेटियां अपनी मां की पक्की सहेली भी मानी जाती हैं। मां-बेटी का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अलग और खास रिश्ता होता है। ऐसे में अगर आज आपकी बेटी का जन्मदिन है और आप उनके बर्थडे को खास बनाना चाहती हैं तो ये बर्थडे विशेज, मैसेज, कोट्स,शायरी भेज सकती हैं।

BIRTHDAY WISHES FOR DAUGHTER IN HINDI

Birthday Wishes for Daughter From Mom: भारत में बेटियों को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। जब किसी घर में बेटियां पैदा होती हैं, तो वहां अलग ही खुशी का माहौल होता है। बेटी के जन्म पर सबसे ज्यादा मां-बाप को खुशी होती है और वो सबकी लाडली भी बन जाती हैं। बेटियां अपनी मां की पक्की सहेली भी मानी जाती हैं। बेटियां कितनी भी बड़ी हो जाए, मां-बाप का प्यार अपने बच्चों के लिए कभी कम नहीं होता है। ऐसे में पेरेंट्स उनके हर बर्थडे को खास और यादगार बनाने की कोशिश करते हैं। अगर आपकी बेटी का बर्थडे नजदीक है या फिर आ गया है तो इस दिन को खास और यादगार बनाने और अपने दिल की बातों को शब्दों के जरिए कहने के लिए ये बर्थडे विशेज, मैसेज, कोट्स, शायरी, फोटोज, इमेज, वॉलपेपर भेज सकती हैं।

BIRTHDAY MESSAGES FOR DAUGHTER IN HINDI - बर्थडे मोसेज फॉर डॉटर इन हिंदी

1. तुमने हमारे जीवन में कदम बढ़ाया

घर-आंगन को खुशियों से महकाया

गूंजी फूल से बचपन की किलकारी

खुश रहे सदा बिटिया हमारी !

Happy Birthday My Dear Daughter !

End Of Feed