Birthday Wishes for Daughter From Mom: इन 10 प्यार भरे मैसेज के जरिए दें अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई, भेजें ये इमेजेज, कोट्स
Birthday Wishes for Daughter From Mom: बेटियों को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। बेटियां अपनी मां की पक्की सहेली भी मानी जाती हैं। मां-बेटी का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अलग और खास रिश्ता होता है। ऐसे में अगर आज आपकी बेटी का जन्मदिन है और आप उनके बर्थडे को खास बनाना चाहती हैं तो ये बर्थडे विशेज, मैसेज, कोट्स,शायरी भेज सकती हैं।
BIRTHDAY WISHES FOR DAUGHTER IN HINDI
Birthday Wishes for Daughter From Mom: भारत में बेटियों को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। जब किसी घर में बेटियां पैदा होती हैं, तो वहां अलग ही खुशी का माहौल होता है। बेटी के जन्म पर सबसे ज्यादा मां-बाप को खुशी होती है और वो सबकी लाडली भी बन जाती हैं। बेटियां अपनी मां की पक्की सहेली भी मानी जाती हैं। बेटियां कितनी भी बड़ी हो जाए, मां-बाप का प्यार अपने बच्चों के लिए कभी कम नहीं होता है। ऐसे में पेरेंट्स उनके हर बर्थडे को खास और यादगार बनाने की कोशिश करते हैं। अगर आपकी बेटी का बर्थडे नजदीक है या फिर आ गया है तो इस दिन को खास और यादगार बनाने और अपने दिल की बातों को शब्दों के जरिए कहने के लिए ये बर्थडे विशेज, मैसेज, कोट्स, शायरी, फोटोज, इमेज, वॉलपेपर भेज सकती हैं।
BIRTHDAY MESSAGES FOR DAUGHTER IN HINDI - बर्थडे मोसेज फॉर डॉटर इन हिंदी
1. तुमने हमारे जीवन में कदम बढ़ाया
घर-आंगन को खुशियों से महकाया
गूंजी फूल से बचपन की किलकारी
खुश रहे सदा बिटिया हमारी !
Happy Birthday My Dear Daughter !
Happy Birthday Daughter
2. तेरी खुशियों को थोड़ा विस्तार दे सकूं
सबसे ज़्यादा तुझे प्यार दे सकें
है ख्वाहिश मेरी तेरे जन्मदिन पर बिटिया
जैसा तू चाहे तुझे वैसा संसार दे सकें !
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी !
3. खुशियों की तू चाबी है
अपने मन की रानी है
तेरे होने से खुशहाल है घर अपना
दुआ है, पूरा हो तेरा हर सपना !
Happy Birthday Beti !
BIRTHDAY QUOTES FOR DAUGHTER IN HINDI - बर्थडे कोट्स फॉर डॉटर इन हिंदी
4. आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है
इसलिए नहीं कि आज तुम्हारा जन्मदिन है
बल्कि इसलिए कि आज वह दिन है
जब मैंने पहली बार अपनी परी को देखा था !
जन्मदिन की बधाई बेटी !
BIRTHDAY QUOTES FOR DAUGHTER IN HINDI
5. खुश रहो, आबाद रहो
घर में रहो या हॉस्टल में रहो
जहां रहो, मुस्कुराती रहो
यूं ही खुशियों से जन्मदिन मनाती रहो !
Happy Birthday Daughter !
6. बेटी, तुम कितनी भी बड़ी हो जाओ
किंतु हमारे लिए तो तुम
हमेशा प्रिय एवं Cute Baby Girl ही रहोगी !
जन्मदिन की बधाई बेटी !
7. तुम मेरी बेटी ही नहीं मेरी सबसे
अच्छी दोस्त भी हो !
इतना समझने के लिए धन्यवाद।
Happy Birthday Daughter !
BIRTHDAY WISHES FOR DAUGHTER IN HINDI - बर्थडे विशेज फॉर डॉटर इन हिंदी
8. चांद से प्यारी चांदनी
चांदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िन्दगी
और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी परी बेटी !
Happy Birthday Beti !
9. आशाओं के दीए जलें
खुशियों के गीत बजें
मिले तुम्हें जीवन की हर खुशी
हर एक आशीर्वाद तुम पर फले।
जन्मदिन की बधाई बेटी !
Happy Birthday Little Daughter
10. तुम हो पापा की सबसे लाडली
नटखट सी गुड़िया और राजदुलारी
इस खास दिन पर पापा की है दुआ
पूरे हो तुम्हारे सपने और सारी आरजू !
Happy Birthday Daughter !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited