Happy Birthday Wishes to Colleague: इन 10 खूबसूरत मैसेज, कोट्स, शायरी से दें Colleague को जन्मदिन की शुभकामनाएं, भेजे ये फोटोज
Happy Birthday Wishes to Colleague: अगर आपके कलीग्स का बर्थडे है या फिर जन्मदिन आने वाला है और उनके जन्मदिन को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो ये बर्थडे विशेज, कोट्स, मैसेज, शायरी, फोटोज भेज सकते हैं।
Happy Birthday Wishes to Colleague: नौकरीपेशा लोग घर से ज्यादा ऑफिस में समय बिताते हैं। ऑफिस में हमारे कई दोस्त बनते हैं, लेकिन कुछ ऐसे दोस्त बन जाते हैं जिनके हम हर सुख दुख के साथी बन जाते हैं। अपने खास ऑफिस कलीग की हर छोटी बड़ी खुशियों में शामिल होने का भी मौका मिलता है। लेकिन जब ऑफिस कलीग्स का जन्मदिन होता है, तो उसे खास और यादगार बनाने की कोशिश ऑफिस में काम करने वाले हर लोग करते हैं। कोई गिफ्ट्स देता है तो कोई केक कटवाकर उन्हें स्पेशल फील कराता है। ऐसे में अगर आपके ऑफिस कलीग का भी जन्मदिन है या आने वाला और आप उन्हें स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो ये बर्थडे विशेज, मैसेज, कोट्स, शायरी, फोटोज भेज सकते हैं।
Happy Birthday Wishes to Colleague
1. जीवन में हमेशा मिले कामयाबी
हर वक्त सदा तू खुशहाल रहे
न डगमगाए किसी भी डगर पर तू
हर कदम इतना तेरा बेमिसाल रहे !
Happy Birthday !
Birthday Quotes for Colleague
2. ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का
इसकी रोशनी में चांद जैसी तेरी सूरत समाई।
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
3. है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको
ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको
लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा
इस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको !
Happy Birthday Dear!
4. बादल ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला सूरज से
हम कहते हैं आपको दिल से
जन्मदिन की बधाई !
Happy Birthday !
5. ना मैसेज से ना जुबान से
ना गिफ्ट से ना पैगाम से
आपको जन्मदिन मुबारक हो
सीधे दिल और जान से !
जन्मदिन की बधाई !
Birthday shayari for Colleague
6. ऊपर वाला हम से भी पहले
आपकी दुआ कबूल करें
आपकी उम्र बढ़ती रहें
और इसी तरह जवान दिखती रहें !
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
7. हर राह आसान हो
हर राह पे खुशियां हो
हर दिन खूबसूरत हो
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो !
Happy Birthday !
BIRTHDAY QUOTES FOR COLLEAGUE - बर्थडे कोट्स फॉर कलीग्स
8. ये नजारे सारे तेरे उत्सव में
तेरे साथ होना चाहते हैं
तेरे इस Special दिन में
तुझे सब आशीर्वाद देना चाहते हैं !
जन्मदिन की बधाई !
9. हर ख़ुशी पर हक हो आपका,
खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका !
Happy Birthday !
Birthday Wishes to Colleague
10. हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके
और मिले खुशियों का जहां आपको
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको !
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited