Birthday Wishes for Friend in Hindi: अपने जिगर के छल्ले को खास अंदाज में बर्थडे करें विश, भेजें ये शुभकामना संदेश, यादगार बन जाएगा दिन

Birthday Wishes Shayari or Friend: दोस्ती का रिश्ता सभी रिश्तों से खास होता है। हर किसी के जीवन में दोस्त का होना बेहद जरूरी है। दोस्त की हर व्यक्ति के जीवन में बेहद खास जगह होती है। ऐसे में अगर आप अपने दोस्त के बर्थडे को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Birthday Wishes for Friend in Hindi

Birthday Wishes for Friend in Hindi

Birthday Wishes Shayari or Friend: वो कहते हैं ना कि किस्मत वालों को अच्छे और सच्चे दोस्त मिलते हैं। हमारे जीवन में कई रिश्ते होते हैं जो बेहद खास होते हैं। उनमें से एक है दोस्ती का रिश्ता। हम सभी की लाइफ में कुछ ऐसे दोस्त होते हैं जो हर सुख-दुख में हमारे साथ खड़े रहते हैं। एक सच्चा दोस्त जीवन में कभी भी आपको अकेला और कमजोर नहीं पड़ने दे सकता है। इसलिए हर किसी के जीवन में दोस्त का होना बेहद जरूरी है। दोस्तों से हम हर तरह की बात शेयर कर सकते हैं, जो शायद हम अपने घर वालों से ना कर पाएं। ऐसे में जब उस खास दोस्त का बर्थडे आता है तो इसे हम यादगार बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। अगर आप भी अपने दोस्त के बर्थडे को यादगार और खास बनाना चाहते हैं तो ये बर्थडे विशेज भेज सकते हैं। यहां देखें दोस्तों के लिए बर्थडे विशेज, मैसेज इन हिंदी।

Birthday Wishes for Best Friend in Hindi

1. तुम्हारी पसंद मेरी चाहत बन गयी है,

तुम्हारी हंसी मेरे दिल की राहत बन गयी है,

और तुम्हें खुश देखना मेरी आदत बन गयी है !

जन्मदिन की बधाई आपको !

2. रातें तुम्हारी चमक उठे

दमक उठे मुस्कान

Birthday पर मिल जाए तुम्हे

LED बल्ब का सामान !

Happiest Birthday Dear Friend!

3. प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,

खुशियां से भरे पल मिले आपको,

कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,

ऐसा आने वाला कल मिले आपको।

Happy Birthday Friend !

Heart Touching Birthday Wishes for Friend

4. उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,

उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको।

Happy Birthday Dear Friend!

5. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है

आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना

और मुश्किल होता जाता है।

जन्मदिन की बधाई आपको !

6. आज सिर्फ तुम्हारा ही खास दिन नहीं है,

यह मेरा भी है क्योंकि, आज के ही दिन

मेरा सबसे अच्छा दोस्त

इस दुनिया में आया था।

जन्मदिन मुबारक !

7. दोस्त तू है सबसे न्यारा

तुझे मुबारक हो तेरा

जन्मदिन ओ यारा !

Happy Birthday Dear Friend !

8. न गिला करता हूं ,

न ही शिकवा करता हूं,

तू जन्मदिन की पार्टी दे दें

बस यह दुआ करता हूं।

हैप्पी बर्थडे फ्रेंड

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited