Happy Buddha Purnima 2024 Hindi Wishes, Shayari: बुद्ध पूर्णिमा पर दोस्तों और करीबियों को दें बधाई, भेजें बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं हिंदी में
Happy Buddha Purnima 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: बुद्ध पूर्णिमा (Why is Buddha Purnima Clebrated) वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाई जाती है। इस साल 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा (Happy Buddha Purnima 2024 Date and Time) है। इस दिन बौद्ध धर्म सहित तमाम लोग मठों में जाते हैं, घर पर दीप जलाते हैं और पूजा- पाठ करते हैं। ऐसे में इस खास मौके पर आप अपने परिजनों को यहां दिए खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं (Buddhs Purnima Quotes) दे सकते हैं।
Happy Buddha Purnima 2024 Wishes Shayari in Hindi
Happy Buddha Purnima 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हिन्दू धर्म में बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) का बड़ा महत्व होता है। इस साल दुनियाभर में 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा मनाया जाएगा। इस दिन बौद्ध धर्म को मनने वाले लोग भगवान बुद्ध के जन्म और निर्वार्ण दिवस को बड़ी श्रद्धा के साथ सेलिब्रेट करते हैं। भगवान गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। बता दें कि गौतम बुद्ध (Lord Buddha) ने बिहार के बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाया था। माना जाता है कि इसी दिन बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। वहीं, गौतम बुद्ध के जीवन की तीनों महत्वपूर्ण घटनाएं - उनका जन्म, ज्ञान और मोक्ष पूर्णिमा पर ही हुए थे। हमेशा से उन्होंने अहिंसा और करुणा की सीख दी। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। ऐसे में अगर आप अपनों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देने के लिए संदेश (Buddha Purnima Wishes), शायरी (Buddha Purnima Shayari) या कोट्स (Buddha Purnima Quotes) ढूंढ रहे हैं तो हम आपका ये काम आसान कर देते हैं। यहां हम आपके लिए खास बुद्ध पूर्णिमा की कुछ चुनिंदा बधाई संदेश, फोटोज (Buddha Purnima Wishes Photo) लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेजकर आपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
बुद्ध पूर्णिमा 2024 कोट्स, विशेज, शायरी, शुभकामना संदेश (Buddha Purnima 2023 Wishes, Shayari, Quotes in Hindi) -
1) प्रभु का हाथ आपके सिर पर हो,
सुख समृद्धि आपके दर पर हो,
जो आप चाहें वो जरूर पाएं।
बुद्ध पूर्णिमा 2024 की शुभकामनाएं
2) ज्ञान में है असीम शांति,
सदा रहे प्रभु का ध्यान,
यही कहती है बुद्ध की पाती।
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
3) प्रेम स्वभाव और शांति,
यही है भगवान बुद्ध की दिशा,
इस बुद्ध पूर्णिमा पर,
करते हैं आपकी खुशहाली की आशा।
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
बुद्ध पूर्णिमा बधाई संदेश (Buddh Purnima Badhai Sandesh)
4) जीवन में कई संकट आयेंगे,
पर बुद्ध की तरह शांत रहो,
इस बुद्ध जयंती को दिल से मनाओ,
मन की हर बात हर काम प्रेम से करो।
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
5) दिल में नेक ख्याल हो,
और होंठो पर सच्चे बोल,
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर,
आपको शांति मिले अनमोल।
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
6) न ही सुख स्थायी और न ही दुख,
बुरा समय आने पर उसका डटकर सामना करना चाहिए,
और हमेशा रोशनी की तलाश करनी चाहिए।
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
बुद्ध पूर्णिमा मैसेज इन हिंदी (Buddh Purnima 2024 Message in Hindi)
7) बुद्ध के ध्यान में मगन हैं,
सबके दिल में शांति का वास है,
तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा सबके लिए इतनी ख़ास है।
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
8) हजार लड़ाई जीतने से अच्छा है,
अपने आप को जीतना,
फिर जीत तुम्हारी है।
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
बुद्ध पूर्णिमा 2024 स्टेटस (Buddh Purnima 2024 Whatsapp Status in Hindi)
9) प्रभु का हाथ आपके सर पर हो,
सुख समृद्धि आपके दर पर हो,
जो आप चाहे वो जरूर पाए।
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
10) सच का साथ देते रहो,
अच्छा सोचो अच्छा कहो,
प्रेम धारा बनकर बहो।
बुद्ध पूर्णिमा शुभ की बधाई
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited