Happy Chaiti Chhath 2024 Wishes: जय हो छठी मैया... लोक आस्था के महापर्व चैती छठ पूजा पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और शायरियां
Happy Chaiti Chhath 2024 Wishes Images, Images, Quotes, Messages And Status: चैती छठ की शुरुआत हो चुकी है। कल यानी 14 अप्रैल को सूर्यदेव की उपासना के बाद अर्घ्य दिया जाएगा। ऐसे में आप चाहें तो अपने परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों को चैती छठ के भक्तिमय विशेष, कोट्स, मैसेजेज और स्टेटस भेज सकते हैं।
Happy Chaiti Chhath 2024 Wishes Images, Quotes, Photos, Messages In Hindi
Happy Chaiti Chhath 2024 Wishes Images, Images, Quotes, Messages And Status: हिंदू धर्म में चैती छठ महापर्व का विशेष महत्व है। चैत्र नवरात्रि के छठे दिन चैती छठ (Happy Chaiti Chhath Puja 2024) मनाई जाती है। इस पर्व को यमुना छठ भी कहते हैं। यह पर्व साल में दो बार मनाया जाता है। पहला चैत्र माह में और दूसरा कार्तिक में। चैती छठ या यमुना छठ देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है। हालांकि मथुरा-वृंदावन के आसपास के इलाकों में इस पर्व पर अलग ही नजारा होता है। महिलाएं व्रत रखकर मां यमुना की उपासना करती हैं और यमुना में स्नान कर अपने मंगल की कामना करती हैं। इस व्रत की शुरुआत नहाए खाए के साथ होती है। उसके बाद से 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू करती हैं। इसके बाद खरना मनाया जाता है। षष्ठी तिथि छठ पूजा का तीसरा दिन होता है। इस दिन छठ पर्व (Happy Chaiti Chhath Puja Images) की मुख्य पूजा की जाती है। इस बार चैत्र छठ पर्व की शुरुआत 12 अप्रैल को नहाय खाय के साथ हुई। 15 अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इसका समापन होता है। सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का समापन माना जाता है। चैती छठ के मौके पर अगर आप भी अपनों को शुभकामना संदेश देना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। इन बधाई संदेशों के जरिए आप अपनों को लोक आस्था के इस महापर्व चैती छठ की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Chaiti Chhath 2024 Wishes Images, Messages, Greetings, Status-
1) ठेकुआ लाओ, लड्डू को चढ़ाओ,
छठी मैया के सभी गुण गाओ,
जय छठी मैया, जय छठी मैया,
चैती छठ पूजा की सभी को बधाई।
2) चैती छठ का पावन पर्व,
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार।
चैती छठ 2024 की शुभकामनाएं।
3) खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान, धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान।
खरना और चैती छठ पूजा की शुभकामनाएं।
4) जय हो सूर्य देव की,
जय-जय हो छठी मैया की,
यमुना छठ महापर्व और नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं।
5) सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें.
खरना और चैती छठ पूजा की शुभकामनाएं
6) सुनहरे रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,
चैती छठ पर्व की शुभकामनाएं,
मेरी ओर से करें स्वीकार।
चैती छठ पर्व 2024 की शुभकामनाएं
7) चैती छठ पूजा का पावन दिन है आया,
सूर्य देवता और छठ माता की पूजा करने का दिवस है आया,
यमुना छठ पूजा की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
8) जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों पर हैं जो सवार,
न कभी रुके, न कभी देर करें,
ऐसे हैं हमारे सूर्यदेव,
आओ मिलकर करें इस चैती छठ पर पूजा,
सभी को महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
9) छठ महापर्व है आया,
जीवन में खुशियां है लाया,
उल्लास कण-कण में है समाया,
चैती छठ पूजा की हार्दिक बधाई।
10) पूरे एक साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इस महापर्व को,
धूमधाम से मनाया है।
खरना और चैती छठ पूजा की शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
Barack Obama Quotes: कामयाबी के लिए बड़े काम की हैं बराक ओबामा की ये 25 बातें, फॉलो करते ही कदम चूमने लगेगी सफलता
Peacock Rangoli Designs: खूब ट्रेंड में है ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, सालभर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा तो घर में आएंगी खुशियां, देखें Mor Rangoli Designs
उम्र से पहले सफेद हो गए हैं बाल, तो आज ही आजमाएं दादी-नानी के ये नुस्खे, जड़ से काले होंगे बाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited