Happy Chaiti Chhath 2024 Wishes: जय हो छठी मैया... लोक आस्था के महापर्व चैती छठ पूजा पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और शायरियां

Happy Chaiti Chhath 2024 Wishes Images, Images, Quotes, Messages And Status: चैती छठ की शुरुआत हो चुकी है। कल यानी 14 अप्रैल को सूर्यदेव की उपासना के बाद अर्घ्य दिया जाएगा। ऐसे में आप चाहें तो अपने परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों को चैती छठ के भक्तिमय विशेष, कोट्स, मैसेजेज और स्टेटस भेज सकते हैं।

Happy Chaiti Chhath 2024 Wishes Images, Quotes, Photos, Messages In Hindi
Happy Chaiti Chhath 2024 Wishes Images, Images, Quotes, Messages And Status: हिंदू धर्म में चैती छठ महापर्व का विशेष महत्व है। चैत्र नवरात्रि के छठे दिन चैती छठ (Happy Chaiti Chhath Puja 2024) मनाई जाती है। इस पर्व को यमुना छठ भी कहते हैं। यह पर्व साल में दो बार मनाया जाता है। पहला चैत्र माह में और दूसरा कार्तिक में। चैती छठ या यमुना छठ देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है। हालांकि मथुरा-वृंदावन के आसपास के इलाकों में इस पर्व पर अलग ही नजारा होता है। महिलाएं व्रत रखकर मां यमुना की उपासना करती हैं और यमुना में स्नान कर अपने मंगल की कामना करती हैं। इस व्रत की शुरुआत नहाए खाए के साथ होती है। उसके बाद से 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू करती हैं। इसके बाद खरना मनाया जाता है। षष्ठी तिथि छठ पूजा का तीसरा दिन होता है। इस दिन छठ पर्व (Happy Chaiti Chhath Puja Images) की मुख्य पूजा की जाती है। इस बार चैत्र छठ पर्व की शुरुआत 12 अप्रैल को नहाय खाय के साथ हुई। 15 अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इसका समापन होता है। सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का समापन माना जाता है। चैती छठ के मौके पर अगर आप भी अपनों को शुभकामना संदेश देना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। इन बधाई संदेशों के जरिए आप अपनों को लोक आस्था के इस महापर्व चैती छठ की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Chaiti Chhath 2024 Wishes Images, Messages, Greetings, Status-

1) ठेकुआ लाओ, लड्डू को चढ़ाओ,
छठी मैया के सभी गुण गाओ,
जय छठी मैया, जय छठी मैया,
चैती छठ पूजा की सभी को बधाई।
2) चैती छठ का पावन पर्व,
End Of Feed