Happy Chaiti Chhath Puja 2023 Wishes, Images: इन भक्तिमय विशेज और कोट्स को भेजकर दें छठ पूजा के तीसरे व चौथे दिन की शुभकामनाएं
Happy Chaiti Chhath Puja 2023 Wishes Images, Quotes In Hindi: आज चैती छठ का तीसरा दिन है। छठी मइया को सूर्यदेव की बहन माना जाता है। बिना सूर्यदेव के छठ व्रत को संपूर्ण नहीं माना जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए छठ महापर्व की भक्तिमय विशेज, कोट्स, मैसेजेस व स्टेटस लेकर आए हैं। जिसे आप अपनों को भेज छठ की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Chaiti Chhath Wishes, Images: हैप्पी चैती छठ पूजा विशेज, इमेजेस, कोट्स और स्टेटस
Happy Chaiti Chhath Puja 2023 Wishes Images, Quotes In Hindi: नहाय खाय के साथ शुरू होने वाले चैती छठ का आज यानी सोमवार को तीसरा दिन है। आज व्रती महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद भगवान सूर्यदेव को संध्या अर्घ्य देंगी। छठ पूजा पर छठी मइया व सूर्यदेव की पूजा का विधान है। छठी मइया को सूर्यदेव की बहन माना जाता है।
मान्यता है कि विधि विधान से छठी मइया की पूजा अर्चना करने व सूर्यदेव को जल अर्घ्य देने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण होता है। साथ ही निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है और संतान संबंधी सभी समस्याओं का निवारण होता है सोमवार को संध्या अर्घ्य का समय शाम 06 बजकर 36 मिनट है।
वहीं कल यानी 28 मार्च को उषाकाल अर्घ्य का समय सुबह 06 बजकर 16 मिनट है। सूर्यदेव की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण होता है। इस पावन अवसर पर हम आपके लिए भक्तिमय विशेज, कोट्स, मैसेजेस व स्टेटस लेकर आए हैं। इसे आप अपने दोस्तों, करीबियों व रिश्तेदारों को भेज आप चैती छठ महापर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Chaiti Chhath Puja 2023 Wishes Images, Quotes, Photos, GIF, Status
ठेकुआ लाओ, लड्डू को चढ़ाओ, छठी मैया के सभी गुण गाओ, जय छठी मैया, जय छठी मैया चैती छठ पूजा की सभी को बधाई
चैती छठ का पावन पर्व, करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम, आपको मिले सुख-शांति अपार! चैती छठ 2023 की शुभकामनाएं।
Happy Chaiti Chhath Puja 2023 Wishes
इस व्रत को करने से मिलता है, संतान को दीर्घायु का वरदान। छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकमानाएं।
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग, उल्लास और खुशियां अपार। मुबारक हो आपको छठ का त्योहार। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Chaiti Chhath Puja Wishes In Hindi
छठ महापर्व है आया, जीवन में खुशियां है लाया, उल्लास कण-कण में है समाया, चैती छठ पूजा की हार्दिक बधाई।
छठ पूजा आए बनकर उजाला, खुल जाए किस्मत का ताला, आपके ऊपर मेहरबान रहे ऊपरवाला, यही दुआ करता है आपका चाहने वाला। हैप्पी चैती छठ पूजा।
Happy Chaiti Chhath Puja Images
छठ का पावन दिन आया है, साथ में ढेरों खुशियां लाया है, आज करो सूर्य देव की पूजा, पूरा जग आज भक्ति में समाया है। Happy Chaiti Chhath Puja
आया है भगवान सूर्य का रथ, आज है मनभावन सुनहरी छठ। मिले आपको सुख और शांति। छठ पूजा की शुभकामनाएं करें स्वीकार।
Happy Chaiti Chhath Puja Status
छठ पूजा के महापर्व पर, छठ मां की जय हो धन, समृद्धि से भरा रहे घर। हर कार्य में आपकी विजय हो। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Chaiti Chhath Puja 2023
सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति यही है सूर्य देव की पूजा की शक्ति। प्रसन्न हो छठी मैया आपसे, छठ पूजा की शुभकामनाएं।
मंदिर की घंटी आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार। आपको मुबारक हो ये छठ का त्योहार। Happy Chaiti Chhath Puja
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited