Happy Chaiti Chhath Puja 2024 Shayari, Wishes Images: संध्या अर्ध्य से पहले अपनों को दें लोक आस्था के महापर्व चैती छठ की बधाई, भेजें ये शुभकामना संदेश

Happy Chaiti Chhath Puja 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: चैती छठ की शुरुआत 12 अप्रैल से हो गई है और 15 अप्रैल को खत्म होगी। ऐसे में लोक आस्था के इस पर्व की अपनों को बधाई देने के लिए भेजें ये बधाई संदेश।

Chaiti chhath puja

Happy Chaiti Chhath puja 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: लोक आस्था का पर्व छठ साल में दो बार मनाया जाता है। अप्रैल के महीने में चैती छठ मनाया जाता है और कार्तिक मास अक्टूबर या नवंबर में दूसरा छठ पूजा सेलिब्रेट किया जाता है। चैती छठ की शुरुआत नहाय खाए के साथ होती है। इस त्योहार की धूम देश के अलग अलग हिस्सों में देखने को मिलती है। छठ बहुत महान पर्व माना जाता है। इसमें 36 घंटों तक निर्जल व्रत रखा जाता है। छठ में सूर्यदेव की पूजा की जाती है। इसमें डूबते और उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है। इस साल चैती छठ की शुरुआत 12 अप्रैल को हुई है और 15 अप्रैल को खत्म होगी। लोक आस्था के इस पर्व के मौके पर लोग अपनों को छठ पूजा की बधाईयां भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को चैती छठ की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Happy Chaiti Chhath puja 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages

1. छठ पूजा के महापर्व पर,

छठ मां की जय हो,

धन और समृद्धि से भरा रहे घर,

हर कार्य में आपकी विजय हो।

चैती छठ पूजा 2024 की शुभकामनाएं!

Happy Chaiti Chhath Puja

2. ठेकुआ लाओ, लड्डू को चढ़ाओ

छठी मैया के सभी गुण गाओ

जय छठी मैया, जय छठी मैया

चैती छठ पूजा की सभी को बधाई!

3. सुनहरे रथ पर होकर सवार,

सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,

चैती छठ पर्व 2024 की शुभकामनाएं,

End Of Feed