Chaitra Navratri, Maha Ashtami Wishes: महाअष्टमी पर अपने करीबियों, रिश्तेदारों को बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश
Chaitra Navratri, Maha Ashtami Wishes: चैत्र नवरात्रि का हिंदू धर्म में बेहद खास महत्व है। लेकिन सबसे खास होता है महाअष्टमी। ऐसे में अपनों को बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश।
Maha Ashtami Wishes
Chaitra Navratri, Maha Ashtami Wishes:चैत्र नवरात्रि का त्योहार मां दुर्गा के भक्तों के लिए बेहद खास होता है। इस त्योहार वो बड़े ही धूम धाम के साथ सेलिब्रेट करते हैं। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। लेकिन सबसे खास होता है अष्टमी। दुर्गा अष्टमी के मौके पर कई घरों में कन्या पूजन किया जाता है। अष्टमी के मौके पर मां नवदुर्गा के स्वरुप महागौरी (Maa Mahagauri) की पूजा की जाती है। इस खास मौके पर सभी लोग एक-दूसरे को बधाईयां देते हैं। अगर आप भी अपनों को अष्टमी की बधाई देना चाहते हैं तो ये बधाई संदेश भेज सकते हैं।
Chaitra Navratri, Maha Ashtami Wishes
1. जब संकट कोई आए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम..
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
2. मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं।
3. मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
मां की मूरत बस गई आंखों में,
नाचेंगे हम सब जगराते में
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं।
4. चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं।
5. तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
6. हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ,
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
Happy Durga Ashtami 2024
7. मां की अराधना का ये पर्व है
मां की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited