Chaitra Navratri, Maha Ashtami Wishes: महाअष्टमी पर अपने करीबियों, रिश्तेदारों को बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश

Chaitra Navratri, Maha Ashtami Wishes: चैत्र नवरात्रि का हिंदू धर्म में बेहद खास महत्व है। लेकिन सबसे खास होता है महाअष्टमी। ऐसे में अपनों को बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश।

Maha Ashtami Wishes

Chaitra Navratri, Maha Ashtami Wishes:चैत्र नवरात्रि का त्योहार मां दुर्गा के भक्तों के लिए बेहद खास होता है। इस त्योहार वो बड़े ही धूम धाम के साथ सेलिब्रेट करते हैं। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। लेकिन सबसे खास होता है अष्टमी। दुर्गा अष्टमी के मौके पर कई घरों में कन्या पूजन किया जाता है। अष्टमी के मौके पर मां नवदुर्गा के स्वरुप महागौरी (Maa Mahagauri) की पूजा की जाती है। इस खास मौके पर सभी लोग एक-दूसरे को बधाईयां देते हैं। अगर आप भी अपनों को अष्टमी की बधाई देना चाहते हैं तो ये बधाई संदेश भेज सकते हैं।

Chaitra Navratri, Maha Ashtami Wishes

1. जब संकट कोई आए,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम..

दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं

2. मिलता है सच्चा सुख केवल,

मैया तुम्हारे चरणों में,

यह विनती है हर पल मैया,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में

दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं।

3. मैया बुलाले नवराते में,

नाचेंगे हम सब जगराते में,

मां की मूरत बस गई आंखों में,

नाचेंगे हम सब जगराते में

दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं।

4. चलते चलते राह में भटके,

काम कोई जब तेरा अटके,

हर दुख का यही उपाय,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम

दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं।

5. तेरी कृपा से मैया,

हर काम हो गया,

काम तूने किया,

मेरा नाम हो गया

दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं

6. हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ,

End Of Feed