Happy Chhath Puja 2022 Hindi Wishes: शानदार कोट्स, शायरी व मैसेजेस भेज अपनों को दें छठ की शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2022 Hindi Wishes: शानदार कोट्स, शायरी व मैसेजेस भेज अपनों को दें छठ की शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2022 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर 2022 से हो गई है। कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से यह व्रत शुरू होता है, जो अगले चार दिन यानी कार्तिक माह की सप्तमी तक चलता है। छठ पूजा का पहला दिन नहाय खाय होता है। वहीं, आज यानी 29 अक्टूबर 2022 को खरना है। इस दिन महिलाएं शाम को प्रसाद के तौर पर खीर खाती हैं और फिर अगले 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखती हैं। छठ पूजा के मौके पर आप अपने करीबियों को कुछ खास अंदाज में शुभकामनाएं दे सकते हैं।छठ पूजा के चौथे दिन उदीयमान सूर्य के अर्घ्य देने के बाद ही श्रद्धालुओं व्रत का पारण करते हैं। इससे पहले 36 घंटों तक बिना कुछ खाय-पीए निर्जला उपवास रखा जाता है। इस मौके पर आप खास अंदाज में शायरी के अंदाज में आप अपनों को बधाई दे सकते हैं। छठ पूजा का त्योहार बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के कई हिस्सों में मनाया जाता है। इस मौके पर आप भोजपुरी में भी अपने करीबियों में शुभकामनाएं (happy chhath puja wishes) भेज सकते हैं। Chhath Puja 2022 Surya Arghya Time City Wiseसूर्य को अर्घ्य देने का समय (Chhath Puja Shubh Muhurat)30 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का समय शाम 05 बजकर 38 मिनट पर31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने का समय प्रात: 06 बजकर 32 मिनट पर
इस कोट्स को भेज दें छठ पूजा की शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja - छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार और उल्लास से भरें अपना मनघाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमनजय हो छठी मैयाछठ पूजा की आफ सभी को हार्दिक शुभकामनाएंChhath Puja Wishes - छठ की शुभकामनाएं
आप सभी को छठ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं,छठी मइया का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे।Happy Chhath Puja - छठ की शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2022
इस मैजेस के जरिए दें छठ पूजा की बधाई
इस छठ पर आपको मिले इच्छा पूर्ति का वरदान,अगली छठ तक पूरे हों, आपके सभी अरमान।हैप्पी छठ पूजा!कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भातसांझ का अर्घ्य करता है, जीवन में शुभ शुरुआत,सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद।हैप्पी छठ पूजा!छठ पूजा पर इस शायरी को करें शेयर
खुशियों का त्योहार आया है,सूर्य देव से सब जगमगाया है,खेत खलिहान धन और धान,यूं ही बनी रहे हमारी शान।छठ पूजा की शुभकामनाएं!छठ पूजा पर ऐसे दें बधाई
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,छठ पूजा का हम सब करे वेलकम।छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!Chhath Puja Wishes in Hindi
साथ घोड़ो के रथ पर सवारभगवान सूर्य आयें आपके द्वारकिरणों से भरे आपका घर संसारछठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्यौहारछठ का आज है पावन त्यौहारसूरज की लाली माँ का हैं उपवासजल्दी से आओ अब करो न विचारछठ पूजा का खाने तुम प्रसादहैप्पी छठ पूजाछठ पूजा पर शेयर करें ये फोटो
छठ पूजा की हिन्दी में शुभकामनाएं
छठी मैया के आशीर्वाद से सच हो जाएँआपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएंपूरे परिवार सहित आपको छठ की शुभकामनाएंछठ पूजा पर हिन्दी में शायरी
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,नदी के किनारे सूरज की लाली,ज़िंदगी में आए खुशियों की बहार,आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!ऐसे दें अपनों को बधाई
छठ पूजा आए बनकर उजाला,खुल जाये आप की किस्मत का ताला,हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!इस फोटो को शेयर कर दें बधाई
इस शायरी से दें छठ पूजा की बधाई
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डूखीर, अन्नानास, निम्बू और कद्दूछठी मैया करे हर मुराद पूरीबाटें घर-घर लड्डूजय छठी मैयाआपकी आंखों में सजे है जो भी सपनेऔर दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएछठी पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठी मैया के आशीर्वाद से सच हो जाएँआपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएंपूरे परिवार सहित आपको छठ की शुभकामनाएंछठ पूजा पर शुभकामनाएं
सात घोड़ों के रथ पर सवारसूर्य देव आएं आपके द्वारकिरणों से भरे आपका घर संसारछठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहारछठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएंइस शायरी को करें शेयर
साथ घोड़ो के रथ पर सवारभगवान सूर्य आयें आपके द्वारकिरणों से भरे आपका घर संसारछठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्यौहारछठ का आज है पावन त्यौहारसूरज की लाली माँ का हैं उपवासजल्दी से आओ अब करो न विचारछठ पूजा का खाने तुम प्रसादहैप्पी छठ पूजानिसर्ग को वंदन करें
निसर्ग को वंदन करेंमन में श्रद्धा और स्नेह भरेंछठ पूजा के शुभ अवसर परआओ दिल से एक दूसरे को याद करें।छठ पूजा की बधाई
साथ घोड़ो के रथ पर सवार
साथ घोड़ो के रथ पर सवारभगवान सूर्य आयें आपके द्वारकिरणों से भरे आपका घर संसारछठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्यौहारछठ का आज है पावन त्यौहारसूरज की लाली माँ का हैं उपवासजल्दी से आओ अब करो न विचारछठ पूजा का खाने तुम प्रसादहैप्पी छठ पूजाChhath Puja 2022: घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमनआओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार और उल्लास से भरें अपना मनजय छठी मैयाछठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!Chhath Puja 2022: महापर्व छठ है आया,खुशियों की सौगात लाया
महापर्व छठ है आयाखुशियों की सौगात लायाउल्लास सबके कण-कण में समायाछठ पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएंChhath Puja2022: सबके दिलों मे हो सबके लिए प्यार
सबके दिलों मे हो सबके लिए प्यार,आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,छठ पूजा का हम सब करे वेलकम।छठ पूजा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।Chhath Puja 2022: आया है भगवान सूर्य का रथ, आज है मनभावन सुनहरी छठ
आया है भगवान सूर्य का रथआज है मनभावन सुनहरी छठऔर मिले आपको सुख संपति अपार।छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।Chhath Puja 2022: महापर्व छठ है आया, खुशियों की सौगात लाया
महापर्व छठ है आयाखुशियों की सौगात लायाउल्लास सबके कण-कण में समायाछठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।Chhath Puja 2022: ठेकुआ लाओ, फल और लड्डू चढ़ाओ
ठेकुआ लाओ, फल और लड्डू चढ़ाओव्रत रखो जी औरछठी मैया के गुण गाओछठ पूजा की हार्दिक बधाईChhath Puja 2022: आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार उल्लास से भरें अपना मनघाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमनजय हो छठी मैयाछठ की हार्दिक शुभकामनाएंChhath Puja 2022: मंदिर के घंटी, आरती के थाली
मंदिर के घंटी, आरती के थालीनदी के किनारे सूरज के लालीजिनगी में आए खुशी के बहरामुबारक हो आपके छठ के त्योहारछठ पूजा के हार्दिक शुभकामनाChhath Puja 2022: सदा दूर रहीं गम की परछाईं से
सदा दूर रहीं गम की परछाईं सेकबो सामना न हो तन्हाई सेहर अरमान हर ख्वाब पूरा होखेइहे दुआ बा दिल के गहराई सेछठ पूजा के हार्दिक शुभकामनाChhath Puja 2022: कुमकुम भरे कदमों से, आए सूर्य देव आपके द्वार
कुमकुम भरे कदमों से आए सूर्य देव आपके द्वार,सुख संपत्ति मिले आपको आपार,छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएंकरें मेरी स्वीकार।Chhath Puja 2022: इस छठ पूजा में, जो तू चाहे वो तेरा हो,
इस छठ पूजा में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,छठ पूजा मुबारक हो तुझे मेरे यार।Chhath Puja 2022 Wishes: छठ पूजा आए बनके उजाला, खुल जाएं आप की किस्मत का ताला
छठ पूजा आए बनके उजाला,खुल जाएं आप की किस्मत का ताला,हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,यहीं दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।Chhath Puja 2022: चिड़िया बाग में जब चचाहती है
चिड़िया बाग में जब चचाहती है,गुलशन गुलशन हो जाती है,कोयल जब गीत सुनाती है,हर दिल मधुर हो जाती है,छठ मां जब प्यार बरसाती है,सबके जीवन में खुशियां खिल जाती है।Chhath Puja 2022: खुशियों का त्योहार आया है
खुशियों का त्योहार आया है,सूर्य देव से सब जगमगाया है,खेत खलिहान धन और धान,यूँ ही बनी रहे हमारी शान,छठ पूजा की शुभकामनाएं।Chhath Puja 2022: छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएं
छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएं,तो मेरा जीवन खुशियों से खिल जाएंजय हो छठी मैया की।Chhath Puja 2022: खुशी के त्योहार आइल बा, सूर्य देव से जगमगाइल बा
खुशी के त्योहार आइल बासूर्य देव से जगमगाइल बाखेत, खलिहान, धन अउर धानहमेशा बनल रहे मान अउर सम्मानछठ पूर्व के हार्दिक शुभकामना।Chhath Puja 2022: छठ पूजा आयें बनके उजाला
छठ पूजा आयें बनके उजाला,खुल जाएं आप की किस्मत का ताला,हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,यहीं दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।Chhath Puja 2022 Wishes: सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
सात घोड़ों की है जिनकी सवारीन कभी रुके, न कभी देर करें,ऐसे ही हमारे सूर्यदेव,आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,सबको हमारी तरफ से, छठ पूजा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।सर्दियों में भूलकर भी रात को सोने से पहले ना करें ये गलतियां, नहीं तो स्किन की लग जाएगी वाट
Makar Sankranti 2025 Til Ke Laddu Recipe: तिल गुड घ्या.. मकर संक्रांति के लिए झटपट तैयार करें तिल के लड्डू, देखें सिंपल तिल के लड्डू की रेसिपी, कैसे बनाएं
सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी, घर पर ऐसे तैयार करें हेयर मास्क
Sorry Shayari, Quotes for Love: जिससे हो बेइंतहां प्यार, उससे कैसी तकरार..प्रेमिका को इस खास अंदाज में कहें सॉरी, झट से दूर होगी नाराजगी सारी
Wedding Anniversary wishes For Bhaiya Bhabhi: भईया-भाभी की शादी की सालगिरह को बनाएं खास, इन संदेशों से दें शुभकामनाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited