Happy Chhath Puja Nahaye Khaye 2024 Hindi Wishes: छठ से पहले दिन नहाए-खाए की अपनों को दें शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश,फोटोज
Happy Chhath Puja Nahaye Khaye 2024 Hindi Wishes: छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से हो जाएगी। इस साल नहाय खाय 5 नवंबर को मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर अगर आप अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज भेज सकते हैं।
Happy Chhath Puja Nahaye Khaye 2024 Hindi Wishes
Happy Chhath Puja Nahaye Khaye 2024 Hindi Wishes: छठ पूजा हर साल कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से शुरू होती है। चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से हो जाती है। छठ महापर्व के पहले दिन नहाय खाय मनाया जाता है। छठ महापर्व बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा त्योहार है। नहाय खाय के दिन सभी लोग नहाने के बाद पूजा करके कद्दूभात खाते हैं। इस दिन भोजन में विशेष चीजें बनाई जाती है। इस पर्व पर सूर्य देवता और उनकी बहन छठी मैया की पूजा की जाती है। छठ की पूजा में लोग बिना कुछ खाए-पिए 36 घंटे का व्रत रखते हैं। हालांकि नहाय खाए के दिन सभी लोग कद्दूभात खाते हैं। इस साल नहाय खाय का त्योहार 5 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर लोग अपने करीबियों को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को नहाय खाय की बधाई देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज शेयर कर सकते हैं।
Happy Chhath Puja Nahaye Khaye 2024 Hindi Wishes, Messages
1. कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात
सांझ का अर्घ्य करता है जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद।
नहाए खाए की शुभकामनाएं
2. छठ पर्व आपके जीवन में खुशहाली लाए
आपके घर में रोशनी भर दे
छठ पूजा व नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं
3. छठ का पर्व आया अपने साथ
खुशियां ही खुशियां लाया
सुख समृद्धि काआशीर्वाद देने
फिर से एक बार छठ पर्व आया
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
मुबारक हो आपको छठ पूजा मेरे यार
नहाए खाए की शुभकामनाएं
4. सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार,
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार
5. ठेकुआ लाओ, फल और लड्डू चढ़ाओ
व्रत रखो और छठी मैया के गुण गाओ
6. घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे सूर्य देवता को नमन
मिलकर मनाया छठ का त्योहार और उल्लास से भरा अपना मन
जय छठी मैया
7. छठ पर्व सबके जीवन में खुशियां लाए
सबके घर को सुख-संपन्नता और यश से भर दे
छठ पूजा की शुभकामना
8. हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार
9. पल-पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटों से सामना
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी
छठ पर हमारी यही है शुभकामना
हैपी छठ पूजा
10.छठ मैया आशीर्वाद दे इतना
कि हर जगह आपका नाम हो
दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो
घर और समाज में आप करें राज
ये कामना है मेरी आपके लिए आज
हैपी छठ पूजा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
Happy New Year 2025 Wishes Greeting Cards: इन Top 20 मैसेज, कोट्स, Greeting Cards के जरिए अपनों को दें नए साल की शुभकामनाएं, खास अंदाज में कहें Happy New Year 2025
Mirza Ghalib Shayari: यहां पढ़ें मिर्ज़ा ग़ालिब की मशहूर शायरी हिंदी में, अपनों को भेजें गालिब के ये गजल
Happy New Year 2025 Advance Wishes Images: दोस्तों को भेजें नए साल की अग्रिम शुभकामनाएं, इन टॉप मैसेज से करें नए साल का स्वागत
कील-मुंहासों का खत्म होगा नामोनिशान, अगर कर लिया टमाटर के फेस पैक का इस्तेमाल, जान लें बनाने का सही तरीका
लीख ने बालों का कर दिया है बुरा हाल, तो ये घरेलू नुस्खे का करें इस्तेमाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited